LOC पर कई सेक्टरों में भीषण गोलाबारी, भारतीय सेना ने दिया करारा जवाब

सुरेश एस डुग्गर
शनिवार, 11 अप्रैल 2020 (17:25 IST)
जम्मू। कल कुपवाड़ा में पाक सेना को जबरदस्त क्षति उस समय पहुंची थी जब भारतीय सेना ने जवाबी कार्रवाई करते हुए उसके कई बंकरों, चौकियों, एक आयुध डिपो तथा कई लांचिंग पैडों को बोफार्स तोपखाने से छोड़े गए लेजर गाइडिड मिसाइलों से उड़ा दिया था। उसके ब्रिगेड मुख्यालय को भी क्षति पहुंची थी। करीब एक दर्जन पाक सैनिक भी मारे गए थे, पर इससे भी पाक सेना ने सबक नहीं सिखा और वह अभी भी एलओसी के कई सेक्टरों में भीषण गोलाबारी कर रही है, जिसका प्रत्युत्तर दिया जा रहा है।

आज सुबह तड़के पाक सैनिकों ने एक बार फिर जिला पुंछ में किरनी और मंजाकोट इलाके में गोलाबारी की। हालांकि भारतीय जवान भी इस गोलाबारी का मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं। सैन्य सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पाकिस्तान की ओर से की गई गोलाबारी में जिला पुंछ में 12 मद्रास रेजीमेंट का सिपाही घायल हो गया। घायल सिपाही राजेश रेड्डी को राजौरी सैन्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज जारी है।

पाक सैनिकों ने आज सुबह किरनी सेक्टर में गोलाबारी की। सेना के अनुसार पहले तो उन्होंने हल्के हथियारों का इस्तेमाल किया परंतु बाद में उन्होंने भारतीय सीमा में सैन्य चौकियों व रिहायशी इलाकों को निशाना बनाते हुए मोर्टार व तोपखानों से गोले दागने शुरू कर दिए। भारतीय जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की। अभी भी दोनों ओर से रूक-रूककर गोलाबारी जारी है। इसके अलावा सुबह तड़के मेंढर और बालाकोट में भी रिहायशी इलाकों में पाकिस्तानी सैनिकों ने गोलाबारी की है, जिसमें दो मकानों को नुकसान पहुंचा है।

याद रहे कल उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के केरन सेक्टर में भारतीय जवानों की जवाबी कार्रवाई में नीलम घाटी में पाकिस्तान के एक दर्जन सैनिक मारे गए थे। कई आतंकियों के भी मारे जाने की सूचना है। हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तानी सेना के ब्रिगेड मुख्यालय को भी भारी नुकसान पहुंचा है और उसका आयुध डिपो भी तबाह हो गया है। इसके अलावा उसका एक लांचिंग पैड भी भारतीय सेना ने तबाह कर दिया।

पाकिस्तानी सेना ने रिहायशी इलाकों में भी तोप के गोले बरसाए थे। इससे गांव में एक मकान क्षतिग्रस्त हो गया, लेकिन कोई जानी नुकसान नहीं हुआ। इस पर भारतीय जवानों ने भी तोपखाने और मोर्टार का इस्तेमाल किया। इसमें पाकिस्तानी सेना की दोमेल चौकी के अलावा दुदनियाल में स्थित उसके ब्रिगेड मुख्यालय को भारी नुकसान पहुंचा है। उसका एक आयुध डिपो भी तबाह हो गया है। इसके अलावा एथमुकाम और दुदनियाल के बीच स्थित आतंकियों का लांचिंग पैड पूरी तरह तबाह हो गया। इसी लांचिंग पैड पर सुबह पाकिस्तानी सेना की गतिविधि देखी गई थी।

इस वर्ष अब तक पाकिस्तान की ओर से संघर्ष विराम के 1200 से अधिक मामले हो चुके हैं। मार्च महीने से अब तक पाकिस्तान ने 450 बार जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा व अंतरराष्ट्रीय सीमा पर गोलाबारी की है। अप्रैल के पहले सप्ताह में ही पाकिस्तान ने 55 बार गोलाबारी की है। वहीं जनवरी में 367 बार, फरवरी में 366 बार गोलाबारी की।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

कोई भी न्यूक्लियर ब्लैकमेल भारत नहीं सहेगा, PM नरेन्द्र मोदी के देश के नाम संबोधन की 15 बड़ी बातें

बलूच नेता जीयंद ने पाकिस्‍तान पर साधा निशाना, बोले- उसके हाथ खून से रंगे हुए हैं, भारत से भाईचारे की हर बात एक धोखा

डोनाल्ड ट्रंप का दावा, भारत-पाक के बीच मैंने करवाया सीजफायर, परमाणु युद्ध की थी आशंका

अमेरिकी मध्‍यस्‍थता पर शरद पवार ने उठाए सवाल, बोले- मोदी सरकार स्पष्ट करे क्यों दी अनुमति

सीबीएसई 10वीं-12वीं के रिजल्ट को लेकर digilocker पर आया बड़ा अपडेट, जानिए कब घोषित होंगे नतीजे

सभी देखें

नवीनतम

नवनीत राणा को पाकिस्तानी नंबरों से मिली धमकी, न सिंदूर बचेगा, ना सिंदूर लागाने वाली

हाफिज अब्दुल रऊफ ने की थी ऑपरेशन सिंदूर में मारे गए आतंकियों की जनाजे की अगुवाई, क्या है उसका अमेरिकी कनेक्शन?

हमारे सभी सैन्य अड्डे, प्रणालियां पूरी तरह चालू हैं : भारतीय वायुसेना

मरियम नवाज ने जाना भारतीय हमलों में घायल पाकिस्तानी सैनिकों का हाल

पंजाब के अमृतसर और होशियारपुर में ब्लैकआउट, सीमावर्ती इलाकों में बंद रहेंगे स्कूल

अगला लेख