Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Tejas : दोगुनी हुई देशवासियों की खुशी, तेजस ने किया मिसाइल 'अस्त्र' का सफल परीक्षण

Advertiesment
हमें फॉलो करें Tejas : दोगुनी हुई देशवासियों की खुशी, तेजस ने किया मिसाइल 'अस्त्र' का सफल परीक्षण
नई दिल्ली , बुधवार, 23 अगस्त 2023 (22:18 IST)
Successful test of missile Astra : भारत के हल्के लड़ाकू विमान तेजस ने बुधवार को गोवा के तट पर हवा से हवा में मार करने वाली दिखाई नहीं पड़ने वाले लक्ष्य को भेदने की क्षमता वाली (बीवीआर) मिसाइल 'अस्त्र' का परीक्षण किया, जो सफल रहा। करीब 20000 फुट की ऊंचाई पर विमान से मिसाइल प्रक्षेपण किया गया।
 
अधिकारियों ने बताया कि करीब 20000 फुट की ऊंचाई पर विमान से मिसाइल प्रक्षेपण किया गया। रक्षा मंत्रालय ने कहा, हल्के लड़ाकू विमान (एलसीए) तेजस एलएसपी-7 ने 23 अगस्त को गोवा के तट पर हवा से हवा में मार करने वाली बियॉन्ड विजुअल रेंज मिसाइल ‘अस्त्र’ का परीक्षण किया।
 
मंत्रालय ने कहा कि परीक्षण के सभी उद्देश्य पूरे हो गए हैं। प्रक्षेपण की निगरानी वैमानिकी विकास एजेंसी (एडीए), रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ), हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) के परीक्षण निदेशक और वैज्ञानिकों और सेंटर फॉर मिलिट्री एयरवर्थनेस एंड सर्टिफिकेशन (सीईएमआईएलएसी) और एयरोनॉटिकल क्वालिटी एश्योरेंस महानिदेशालय (डीजी-एक्यूए) के अधिकारियों ने की।
 
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने तेजस-एलसीए से मिसाइल के सफल परीक्षण के लिए एडीए, डीआरडीओ, सीईएमआईएलएसी, डीजी-एक्यूए को बधाई दी। उन्होंने कहा कि इस प्रक्षेपण से तेजस की युद्धक क्षमता में उल्लेखनीय वृद्धि होगी और आयातित हथियारों पर निर्भरता कम होगी।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Chandrayaan-3 : सोमनाथ जी आपका तो नाम ही चंद्र से जुड़ा है, इस तरह PM मोदी ने दी ISRO प्रमुख को बधाई