Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

दिल्ली से लखनऊ आ रही शताब्दी एक्सप्रेस में लगी आग, मचा हड़कंप...

Advertiesment
हमें फॉलो करें दिल्ली से लखनऊ आ रही शताब्दी एक्सप्रेस में लगी आग, मचा हड़कंप...

अवनीश कुमार

, शनिवार, 20 मार्च 2021 (09:31 IST)
लखनऊ। उत्तरप्रदेश के गाजियाबाद स्टेशन पर उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब दिल्ली से लखनऊ जा रही शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन में अचानक लगेज बोगी कार में आग लग गई। ट्रेन में आग लगने की जानकारी होते ही रेलवे प्रशासन के द्वारा तत्काल दमकल विभाग को जानकारी दी गई।
 
जानकारी होते ही मौके पर पहुंची दमकल टीम को ट्रेन में लगी आग को बुझाने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी और वहीं लगेज बोगी कार में लगी आग बुझने के बाद रेलवे प्रशासन ने बचे हुए सामान को बाहर निकालकर स्टेशन पर रखवा दिया। तब जाकर कहीं गाजियाबाद स्टेशन से शताब्दी एक्सप्रेस को रवाना किया जा सका। लेकिन इस दौरान गाजियाबाद स्टेशन पर लगभग 1 घंटा 35 मिनट तक शताब्दी एक्सप्रेस को खड़े रहना पड़ा जिस कारण से लखनऊ पहुंचने के अपने निर्धारित समय से ट्रेन लेट हो गए है।

webdunia
 
लेकिन वहीं आग किन कारणों से लगी, इसकी जांच रेलवे प्रशासन कर रहा है। पर दमकल कर्मचारियों की मानें तो शॉर्ट सर्किट के चलते लगेज बोगी में आग लगी होगी। वहीं अब शताब्दी एक्सप्रेस की लगेज बोगी में आखिर आग कैसे लग गई, इसका पता लगाया जा रहा है। संबंधित अधिकारियों ने जांच शुरू कर दी है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

म्यांमार में कत्लेआम, 44 दिनों के विरोध प्रदर्शन में 230 से अधिक लोगों की मौत