पहले जूते उतारे, अब खुद को कोड़े मार रहे हैं तमिलनाडु भाजपा अध्यक्ष अन्नामलाई

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024 (20:15 IST)
Tamilnadu bjp president annamalai News: भारतीय जनता पार्टी की तमिलनाडु इकाई के प्रमुख के. अन्नामलाई ने चेन्नई में क्रिसमस की पूर्व संध्या पर एक कॉलेज की छात्रा से यौन उत्पीड़न के मामले पर राज्य पुलिस के रवैये को लेकर शुक्रवार को खुद को कोड़े मारकर विरोध जताया। हरे रंग की धोती पहने अन्नामलाई ने अपने आवास के सामने अपनी पार्टी के कार्यकर्ता से कोड़ा लेकर उससे कई बार खुद पर वार किया। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ता उनके आसपास खड़े होकर महिला की शिकायत से संबंधित प्राथमिकी के कथित तौर पर लीक होने के लिए पुलिस की निंदा करते हुए तख्तियां दिखा रहे थे।
 
अन्नामलाई ने बृहस्पतिवार को नाटकीय ढंग से अपने जूते उतार दिए और घोषणा की कि जब तक सत्तारूढ़ द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) सरकार नहीं गिर जाती, तब तक वह जूते नहीं पहनेंगे। पूर्व आईपीएस अधिकारी ने राज्य पुलिस पर कथित यौन उत्पीड़न की पीड़ित छात्रा की पहचान जानबूझकर उजागर करने का आरोप लगाया।
 
भारती ने बनाया अन्नामलाई का मजाक : राज्य के प्रमुख तकनीकी अन्ना विश्वविद्यालय के अंदर हुई इस घटना के सिलसिले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। द्रमुक के संगठन सचिव आरएस भारती ने अन्नामलाई के आंदोलन पर कटाक्ष करते हुए कहा कि उनका विरोध एक तमाशा बन गया है। भारती ने चेन्नई में कहा कि मुझे संदेह है कि भाजपा इस कोड़े मारने वाले आंदोलन को स्वीकार करेगी। क्या कोई खुद को कोड़े मारेगा? मैं 60 साल से राजनीति में हूं। किसी नेता ने ऐसा कुछ नहीं किया है।
<

மனநலம் பாதிக்கப்பட்டவரை புடிக்கிற மாதிரி வந்து புடிக்கிறாங்க, பார்க்கவே பாவமா இருக்கு ????????#அண்ணாமலை #சாட்டை #annamalaibjp #Saatai pic.twitter.com/AfUlwsnxuc

— Sandy N Chill (@SandyAndChill) December 27, 2024 >
उन्होंने मजाक बनाते हुए कहा कि शायद किसी ज्योतिषी ने अन्नामलाई को ‘भाजपा में उच्च पद पाने के लिए’ यह उपाय करने को कहा होगा। भारती ने जानना चाहा कि मणिपुर की घटनाओं या पोलाची में यौन उत्पीड़न मामले या भाजपा शासित राज्यों में रोजाना होने वाली घटनाओं के संबंध में अन्नामलाई ने खुद को कोड़े क्यों नहीं मारे? भारती ने कोड़े मारने वाले विरोध प्रदर्शन को ‘मजाक’ करार देते हुए दावा किया कि लोग इस पर हंस रहे हैं।
 
...तो वह जीवन भर नंगे पांव रहेंगे : द्रमुक के सत्ता से बाहर होने तक चप्पल नहीं पहनने की अन्नामलाई की प्रतिज्ञा पर भारती ने कहा कि फिर तो वह (अन्नामलाई) जीवन भर नंगे पैर रहेंगे। यह उनकी पसंद है। हिंदू धार्मिक और धर्मार्थ बंदोबस्ती विभाग के मंत्री पीके शेखर बाबू ने कहा कि मुरुगन मंदिरों की तीर्थयात्रा पर जाने वाले भक्त आमतौर पर नंगे पैर चलते हैं। उन्होंने अन्नामलाई पर कहा कि यहां तक ​​कि मैं भी मंदिर जाते समय चप्पल नहीं पहनता।
 
उच्च शिक्षा मंत्री गोवी चेझियान ने कहा कि कानून ने अपना काम किया और संदिग्ध को गिरफ्तार कर लिया गया तथा जांच जारी है। चेझियान ने आज (शुक्रवार) सुबह विश्वविद्यालय परिसर का निरीक्षण करने तथा अधिकारियों के साथ चर्चा करने के बाद चेन्नई में कहा कि राज्य सरकार या मुझे इस घटना से राजनीतिक लाभ लेने की कोई आवश्यकता नहीं है और न ही हम उन लोगों को बढ़ावा देना चाहते हैं जिनके पास राजनीतिक मुद्दे नहीं हैं, लेकिन वे लड़की की दुर्दशा पर राजनीति करने के लिए आतुर हैं।

मंत्री ने कहा कि गिरफ्तार किया गया संदिग्ध बिरयानी की दुकान करता था और वह अपनी पत्नी को विश्वविद्यालय में छोड़ता था। संदिग्ध की पत्नी विश्वविद्यालय में अस्थायी कर्मचारी के रूप में काम करती थी। (एजेंसी/वेबदुनिया)
Edited by: Vrijendra Singh Jhala 

Operation Sindoor के बाद Pakistan ने दी थी न्यूक्लियर अटैक की धमकी, पार्लियामेंटरी स्टैंडिंग कमेटी में क्या बोले Vikram Misri, शशि थरूर का भी आया बयान

भारत कोई धर्मशाला नहीं, 140 करोड़ लोगों के साथ पहले से ही संघर्ष कर रहा है, सुप्रीम कोर्ट की सख्त टिप्पणी

Manipur Violence : नृशंस हत्या और लूटपाट में शामिल उग्रवादी केरल से गिरफ्तार, एनआईए कोर्ट ने भेजा ट्रांजिट रिमांड पर

ISI एजेंट से अंतरंग संबंध, पाकिस्तान में पार्टी, क्या हवाला में भी शामिल थी गद्दार Jyoti Malhotra, लैपटॉप और मोबाइल से चौंकाने वाले खुलासे

संभल जामा मस्जिद मामले में मुस्लिम पक्ष को तगड़ा झटका

इंदौर के राजवाड़ा में आज होगी डॉ. मोहन यादव कैबिनेट की ऐतिहासिक बैठक

अमेरिका ने क्यों ठुकराए भारत के आम, 15 जहाज रोके, इतने करोड़ का होगा नुकसान

स्वर्ण मंदिर में पहली बार तैनात होगी एयर डिफेंस गन, पाकिस्तान है इसके पीछे की वजह?

3 दिन में ध्वस्त होंगे 8000 घर, गुजरात में 75 बुलडोजर तैनात, 150 डंपरों का एक्शन शुरू

दोस्त या दगाबाज, PM नरेन्द्र मोदी की मुश्किलें क्यों बढ़ा रहे हैं डोनाल्ड ट्रंप