असम में बाढ़ की स्थिति में सुधार, नदियां खतरे के निशान से नीचे, 1.60 लाख लोग प्रभावित

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
मंगलवार, 10 जून 2025 (12:45 IST)
Flood situation improves in Assam: असम में बाढ़ की स्थिति में मंगलवार को काफी सुधार हुआ और ब्रह्मपुत्र एवं उसकी सहायक नदियों सहित सभी प्रमुख नदियां खतरे के निशान से नीचे बह रही हैं। अधिकारियों ने बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य के किसी भी हिस्से से बारिश की कोई खबर नहीं है। राज्य के नौ जिलों में बाढ़ से फिलहाल करीब 1.60 लाख लोग प्रभावित हैं।
 
बाढ़ और भूस्खलन की पहली लहर में मरने वालों की संख्या 27 हो गई है। सोमवार को श्रीभूमि जिले में एक व्यक्ति पानी में डूब गया। उन्होंने बताया कि कुल 25 राजस्व क्षेत्रों (हलकों) के 389 गांव बाढ़ से प्रभावित हैं। श्रीभूमि सबसे अधिक प्रभावित जिला है, जहां 1.20 लाख से अधिक लोग अब भी बाढ़ से प्रभावित हैं।
 
बाढ़ में हजारों एकड़ फसलें तबाह : प्रभावित जिलों के अधिकारियों ने राहत शिविर खोले हैं और 6000 से अधिक लोग अब भी इस उद्देश्य के लिए स्थापित 91 शिविरों में शरण लिए हुए हैं, जबकि 40000 से अधिक वितरण केंद्र राहत सामग्री प्रदान कर रहे हैं। बाढ़ के पानी में 3594.26 हेक्टेयर क्षेत्र में लगी फसल जलमग्न हो चुकी है और 1,13,605 पशु भी प्रभावित हुए हैं। बाढ़ की मौजूदा लहर से काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान और बाघ अभयारण्य भी प्रभावित है, जहां 7 पशुओं की मौत हो गई है।
 
असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एएसडीएमए) के बुलेटिन के अनुसार, कामरूप जिला अब भी बाढ़ से प्रभावित है और तीन राहत शिविर स्थापित किए गए हैं, जहां 61 लोगों ने शरण ली है। वर्तमान में हैलाकांडी, कामरूप, श्रीभूमि, मोरीगांव, कछार, गोलाघाट, नागांव, कामरूप (मेट्रो) और लखीमपुर जिले बाढ़ से प्रभावित हैं। (एजेंसी/वेबदुनिया)
Edited by: Vrijenda Singh Jhala 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

कांवड़ यात्रा को बदनाम करने की कोशिश, CM योगी ने उपद्रवियों को दी चेतावनी

समुद्र में आग का गोला बना जहाज, 300 से ज्यादा यात्री थे सवार, रोंगटे खड़े कर देगा VIDEO

महंगा पड़ा कोल्डप्ले कॉन्सर्ट में HR मैनेजर को गले लगाना, एस्ट्रोनॉमर के CEO का इस्तीफा

संसद के मानसून सत्र से पहले सर्वदलीय बैठक, बिहार में SIR पर विपक्ष ने उठाए सवाल

24 कंपनियों ने जुटाए 45,000 करोड़, IPO बाजार के लिए कैसे रहे 2025 के पहले 6 माह?

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: उपराष्‍ट्रपति के इस्तीफे पर बवाल, बैठक में शामिल नहीं होने पर क्या बोले नड्डा?

जस्टिस वर्मा इस्तीफा देंगे या संसद हटाएगी? जानिए कैसे लाया जाता है महाभियोग प्रस्ताव

उपराष्‍ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे ने चौंकाया, क्या बोले जयराम रमेश?

जगदीप धनखड़ का इस्तीफा, कब होंगे उपराष्‍ट्रपति चुनाव, क्या कहता है संविधान के अनुच्छेद 68 का खंड 2

उपराष्ट्रपति धनखड़ चाहते थे सरकार और विपक्ष मिलकर काम करें : कपिल सिब्बल

अगला लेख