Assam Flood : असम में बाढ़ की स्थिति में सुधार, 2.42 लाख से ज्यादा प्रभावित, 1 और व्यक्ति की मौत

Webdunia
रविवार, 3 सितम्बर 2023 (00:21 IST)
Flood situation improving in Assam : असम में बाढ़ की स्थिति में लगातार सुधार जारी है और प्रभावित लोगों की संख्या शनिवार को घटकर 2.50 लाख से नीचे आ गई। हालांकि एक और व्यक्ति की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 17 हो गई। ब्रह्मपुत्र नदी कई स्थानों पर खतरे के स्तर से अब भी ऊपर बह रही है।
 
एक आधिकारिक बुलेटिन में यह जानकारी दी गई। हालांकि एक और व्यक्ति की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 17 हो गई। बुलेटिन के मुताबिक ब्रह्मपुत्र नदी कई स्थानों पर खतरे के स्तर से अब भी ऊपर बह रही है। असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एएसडीएमए) के बुलेटिन में बताया गया है कि 18 जिलों में बाढ़ से 2,42,515 लोग प्रभावित हैं।
 
प्राधिकरण के अनुसार नलबाडी जिला बाढ़ से सबसे ज्यादा प्रभावित है जहां 72,427 लोग इससे प्रभावित हुए। इसके बाद दरांग जिले में 69,112 लोग बाढ़ से प्रभावित हैं। एएसडीएमए बुलेटिन के मुताबिक दरांग जिले में एक व्यक्ति की मौत की सूचना मिली है, जिससे इस साल बाढ़ से मरने वालों की संख्या बढ़कर 17 हो गई है।
 
ब्रह्मपुत्र नदी धुबरी, गोवालपारा, गुवाहाटी, तेजपुर और नेमाटीघाट में खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। राज्य में सात राहत शिविरों में कुल 2,169 लोगों ने शरण ले रखी है, जबकि 43 राहत वितरण केंद्र काम कर रहे हैं। बाढ़ के कारण 15,670.85 हेक्टेयर क्षेत्र में फसलें डूब गई हैं तथा 1,61,758 पशु भी प्रभावित हुए हैं।
 
विभिन्न जिलों से सड़कों, आंगनवाड़ी केंद्रों, विद्यालय भवनों एवं अन्य बुनियादी ढांचों के क्षतिग्रस्त होने की खबरें हैं। उदलगुरी जिले में एक तटबंध टूट गया है, जबकि दरांग में दो तटबंध क्षतिग्रस्त हो गए हैं। बुलेटिन के अनुसार धुबरी, कामरूप, कोकराझार, नलबाड़ी, दक्षिण सलमारा और तिनसुकिया से भी मिट्टी के कटाव की सूचना मिली है।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

बैकों के सर्वर डाउन होने से UPI Payment में देरी से ग्राहक परेशान, सोशल मीडिया पर शिकायतों का अंबार

पुराने भोपाल से हिंदुओं के पलायन का RSS का दावा सियासत या फिर मजबूरी?

ATM, UPI, GST से लेकर बैंक जमा तक 1 अप्रैल से होंगे 10 बदलाव, आपकी जेब पर क्या होगा असर

राणा सांगा को गद्दार कहने वाले सपा सांसद रामजी लाल सुमन के घर पर हमला

RAW पर प्रतिबंध की मांग, अल्पसंख्यकों पर अत्याचार, अमेरिकी संस्थान ने उगला जहर तो भारत ने लगाई लताड़

सभी देखें

नवीनतम

कुणाल कामरा ने टी-सीरीज पर साधा निशाना, लगाया यह आरोप...

राणा सांगा विवाद पर अखिलेश यादव का यू टर्न, BJP पर बरसे, बयान देने वाले रामजी लाल सुमन के घर पर हमला

क्‍या भारत-चीन संबंध होंगे बेहतर, LAC को लेकर हुई समीक्षा बैठक

किसानों को धोखा देने से किसी का भला नहीं होगा : निर्मला सीतारमण

LIVE: भूकंप के झटकों से कांपा पड़ोसी देश नेपाल

अगला लेख