सैनिकों को 88 लाख रुपए का चूना लगाने के आरोप में पूर्व लेफ्टिनेंट कर्नल गिरफ्तार

Webdunia
बुधवार, 7 अक्टूबर 2020 (20:42 IST)
नई दिल्ली। सैनिकों को आवासीय भूखंड का वादा करके उन्हें 88 लाख रुपए का कथित रूप से चूना लगाने के आरोप में पुलिस ने एक लेफ्टिनेंट कर्नल (अवकाश प्राप्त) को गिरफ्तार किया है।
 
पुलिस ने बुधवार को बताया कि लेफ्टिनेंट कर्नल (अवकाश प्राप्त) और कीर्ति चक्र से सम्मानित राकेश राणा को मंगलवार को उनके द्वारका स्थित आवास से गिरफ्तार किया गया।
 
हवलदार चंदन कुमार और अन्य द्वारा की गई शिकायत के अनुसार राणा ने उन्हें बताया था कि वह सैनिकों के लाभ के लिए एसडब्ल्यूओ-इंडिया नाम से एक एनजीओ चलाते हैं, लेकिन राणा ने सभी से एनपजीओ से मिलती-जुलती नाम वाली कंपनी एसडब्ल्यूओ इंडिया लिमिटेड में पैसे जमा करने को कहा। राणा ने सैनिकों को झारखंड में आवासीय भूखंड का वादा किया था। 
 
पुलिस के संयुक्त आयुक्त (आर्थिक अपराध शाखा) ओपी मिश्रा ने बताया कि जांच में पता चला है कि राणा ने सैनिकों से कहा कि ‘वीर आवास बोकारो’ परियोजना के तहत 20 एकड़ की जमीन है, जमीन खरीदी जा चुकी है और सभी जरूरी अनुमति भी ली जा चुकी है।
 
 उन्होंने बताया कि कंपनी ने सैनिकों से पूरे पैसे लेने के बाद उन्हें आवंटन-सह-समझौता पत्र दिया लेकिन, उन्हें जमीन कभी नहीं मिली और न ही आरोपी ने उन्हें पैसे वापस किए।

पुलिस के अनुसार कंपनी के पास कोई जमीन नहीं थी और न किसी प्राधिकरण से कोई मंजूरी थी। मिश्रा ने बताया कि जांच में पुलिस को पता चला कि राणा कंपनी के विभिन्न खातों के आधिकारिक हस्ताक्षरकर्ता थे। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

अंग्रेजी को लेकर शाह और राहुल के बीच क्‍यों उठा विवाद, क्‍या है भाषा को लेकर पूरा मामला?

1 लाख की गाड़ी के नंबर की कीमत 14 लाख, क्या है इस No की खूबी

यूपी में भाजपा मिशन 2027 में जुटी, टिकट के दावेदारों की तैयार होगी गोपनीय रिपोर्ट

ईरान में फंसी छत्तीसगढ़ की लड़की, पिता ने मोदी सरकार से लगाई यह गुहार

महाराष्ट्र के मंत्री पुत्र ने लगाई होटल की बोली, नहीं कर पाए राशि जमा, फिर क्या हुआ...

सभी देखें

नवीनतम

ईरान में मौजूद सभी भारतीय नागरिकों को निकाल रहा है भारत, ईरान स्थित दूतावास ने दी जानकारी

सीएम धामी ने राज्य की पहली योग नीति का शुभारंभ किया, गढ़वाल कुमाऊं में स्पिरिचुअल इकोनॉमिक जोन बनाने की घोषणा की

DGCA सख्‍त, एयर इंडिया को 3 अधिकारियों को हटाने के दिए निर्देश

नो-फ्लाई ज़ोन से हवाई यात्रा पर गहराता संकट : अब विमानों पर युद्ध से भी गंभीर खतरा मंडरा रहा

बिहार सरकार ने वृद्धावस्था व विधवा पेंशन में की बढ़ोतरी, अब मिलेंगे 400 की जगह 1100 रुपए प्रतिमाह

अगला लेख