सीबीआई को पूर्व रॉ प्रमुख की संपत्ति की जांच का आदेश

Webdunia
सोमवार, 30 मई 2016 (15:41 IST)
सीबीआई की विशेष अदालत ने जांच एजेंसी को देश की प्रमुख खुफिया एजेंसी रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (रॉ) के एक पूर्व सचिव द्वारा ज्ञात स्रोतों से अधिक संपत्ति अर्जित करने के आरोपों की जांच का निर्देश दिया है।
तीस हजारी विशेष अदालत द्वारा 18 फरवरी 2013 को सीबीआई को एके वर्मा की संपत्ति की जांच के संबंध में दिए गए आदेश को सीबीआई ने दिल्ली उच्च न्यायालय में चुनौती दी थी और इसे रद्द कर दिया गया था। वर्मा उस समय रॉ के प्रमुख थे।
 
विशेष न्यायाधीश ब्रिजेश कुमार गर्ग ने अपने आदेश में कहा, 'इसके बाद शिकायतकर्ता (पूर्व रॉ कर्मचारी आर के यादव) ने विभिन्न धाराओं के तहत दंडनीय अपराधों के लिए मुकदमे का सामना करने के लिए आरोपी व्यक्तियों को समन जारी किए जाने की अपील की।
 
उन्होंने कहा कि यादव ने सात सितंबर 2010 को अदालत द्वारा जारी आदेशों की अनुपालना में अपनी शिकायतों के सिलसिले में 13 गवाहों से पूछताछ की थी।
 
उन्होंने कहा, 'इन गवाहों ने आरोपी व्यक्तियों की चल अचल संपत्ति के संबंध में विभिन्न दस्तावेज रिकार्ड पर रखे थे। लेकिन शिकायतकर्ता आरोपी नंबर एक यानी तत्कालीन रॉ प्रमुख के कार्यकाल में कथित रूप से अर्जित की गई चल अचल संपत्ति के संबंध में ठोस सबूत पेश करने में विफल रहे थे।' जज ने मौजूदा मामले में भी इस बात को रेखांकित किया कि आरोपी व्यक्ति नोएडा के निवासी हैं जो इस अदालत के अधिकार क्षेत्र से बाहर है।
 
जज ने कहा, 'इससे भी आगे की बात यह है कि शिकायतकर्ता के समन से पूर्व आरोपी नंबर एक के कार्यकाल के दौरान कथित रूप से आरोपियों द्वारा बड़े पैमाने पर अर्जित की गई चल अचल संपत्ति के संबंध में रिकार्ड में अपूर्ण दस्तावेज आए हैं।' उच्चतम न्यायालय के आदेशों का हवाला देते हुए जज ने सीबीआई के निदेशक को 'जांच के रूप में खोजबीन' करने को कहा। जज ने कहा कि जांच अधिकारी पुलिस अधीक्षक से नीचे के रैंक का नहीं होना चाहिए और वह तीन महीने के भीतर अदालत को रिपोर्ट सौंपे। (भाषा)
 
Show comments

जरूर पढ़ें

आधे हिन्दू एक झटके में खत्म हो जाएंगे, राजा भैया के बयान पर क्या बोले अयोध्या के संत-महंत

राजौरी में रहस्यमयी बीमारी के 3 और मरीज मिले, कंटेनमेंट जोन घोषित

नाक के नीचे से अपराधी भाग रहे, पुलिस नशेड़ियों से पिट रही, ये क्‍या हो रहा इंदौर पुलिस कमिश्‍नरी में?

अमेरिकी नागरिकता पर बवाल, 22 प्रांतों में ट्रंप पर मुकदमा

पीएम मोदी बोले, चुनाव से डरे आप-दा वाले, हर दिन कर रहे हैं नई घोषणा

सभी देखें

नवीनतम

train accident : पहिए से निकली चिंगारी और अफवाह ने कैसे ले ली 12 लोगों की जान, जलगांव के भीषण ट्रेन हादसे का हर अपडेट

UP : शामली मुठभेड़ में घायल इंस्पेक्टर की मौत, 1 लाख के इनामी अरशद समेत 3 बदमाशों को किया था ढेर

पुणे में CM डॉ. मोहन यादव ने निवेशकों को दिया GIS का न्योता

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की वर्षगांठ पर अयोध्या में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब

जर्मनी के पार्क में चाकू से हमला, 2 की मौत

अगला लेख