Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

राहुल से बोले रघुराम राजन बोले, गरीबों की मदद के लिए लगेंगे 65000 करोड़

Advertiesment
हमें फॉलो करें राहुल से बोले रघुराम राजन बोले, गरीबों की मदद के लिए लगेंगे 65000 करोड़
, गुरुवार, 30 अप्रैल 2020 (10:36 IST)
नई दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर और जाने-माने अर्थशास्त्री रघुराम राजन ने लॉकडाउन के बाद आर्थिक गतिविधियां जल्द खोलने की पैरवी करते हुए गुरुवार को कहा कि कोरोना वायरस से निपटने के साथ ही लोगों की जीविका की सुरक्षा करनी होगी।
ALSO READ: जल्द Lockdown नहीं हटा तो लाखों लोग हो जाएंगे गरीब- पूर्व RBI गवर्नरकांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किए गए संवाद के दौरान उन्होंने यह भी कहा कि देश के गरीबों, मजदूरों और किसानों की प्रत्यक्ष अंतरण के माध्यम से वित्तीय मदद करनी होगी जिसमें 65 हजार करोड़ रुपए खर्च होंगे।
गांधी के एक प्रश्न के उत्तर में राजन ने कहा कि सामाजिक सौहार्द में लोगों की भलाई है और इस चुनौतीपूर्ण समय में हम विभाजित रहने का जोखिम नहीं उठा सकते। राजन ने कहा कि हमारी अर्थव्यवस्था 200 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा की है और हम 65 हजार करोड़ रुपए का वहन कर सकते हैं।
ALSO READ: RBI ने रिवर्स रेपो दर घटाई, नकदी बढ़ाने के कई उपायों की घोषणा की
उन्होंने कहा कि अर्थव्यवस्था को जल्द खोलना होगा और साथ ही कोरोना वायरस से निपटने के कदम भी उठाते रहने होंगे। रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर ने भारत में कोरोना की जांच की संख्या के मुद्दे पर कहा कि अमेरिका में रोजाना औसतन 1,50,000 जांच हो रही है। बहुत सारे विशेषज्ञ कह रहे हैं कि 5 लाख लोगों की जांच करनी चाहिए। भारत में हम रोजाना 20-25 हजार जांच कर रहे हैं, ऐसे में हमें बड़े पैमाने पर जांच करनी होगी। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

यूपी पुलिस का नया कारनामा, बुजुर्ग को चलवाई मेंढक की चाल!