गुजरात में भी मिलेगी मुफ्त शिक्षा और किफायती इलाज, केजरीवाल ने भाजपा को बताया अहंकारी

Webdunia
सोमवार, 22 अगस्त 2022 (15:29 IST)
अहमदाबाद। ‍दिल्ली के मुख्‍यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने सोमवार को कहा कि गुजरात के लोग दुखी हैं और पिछले 27 सालों से भाजपा सरकार के अहंकार का दंश झेल रहे हैं। उन्होंने कहा कि गुजरात में सरकार बनने पर यहां के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध करवाने की व्यवस्था करेंगे। 
 
‍अपनी डिप्टी मनीष सिसोदिया के साथ गुजरात 2 दिवसीय दौरे पर पहुंचे केजरीवाल ने कहा कि अमेरिकी अखबार न्यूयॉर्क टाइम्स ने दिल्ली सरकार के शिक्षा मॉडल की सराहना की है, हम गुजरात के छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दिलाने में मदद करेंगे। जिस अखबार के पहले पेज पर फोटो के लिए बड़े-बड़े नेता तरसते हैं, उसी अखबार ने सिसोदिया को श्रेष्ठ शिक्षामंत्री बताया है। 
 
उन्होंने कहा कि हम राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं को भी किफायती बनाएंगे। केजरीवाल ने बस चालकों और कंडक्टरों से कहा कि वे विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को वोट देने के लिए यात्रियों से अनुरोध करें। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी पॉजिटिव कैंपेन चला रही है। यदि हम काम नहीं करें तो अगली बार हमें वोट न दें। हम लोगों को बता रहे हैं कि हम युवा, महिलाओं और किसानों के लिए क्या करेंगे। बेरोजगारी और महंगाई से कैसे निपटेंगे। 
<

गुजरात के लोगों को अब जुमले नहीं बल्कि अच्छे स्कूल और अस्पताल चाहिए। अहमदाबाद में एक महत्वपूर्ण प्रेस कॉन्फ़्रेंस | LIVE https://t.co/EvzWwFUi7c

— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) August 22, 2022 >
सिसोदिया ने कहा : इस अवसर पर मनीष सिसोदिया ने कहा कि भारत को विकसित देश बनाने के लिए एक बहुत ही शानदार शिक्षा व्यवस्था की जरूरत है। इसके बिना भारत विकसित देश नहीं बन सकता है। भारत दुनिया में नंबर वन देश नहीं बन सकता। दिल्ली में एक शिक्षा क्रांति शुरू हुई।
 
उन्होंने कहा कि केजरीवाल के विजन पर चलते हुए दिल्ली के हर बच्चे के लिए फ्री, शानदार और विश्व स्तरीय शिक्षा ‍सु‍निश्चित की गई। दिल्ली के हर मां-बाप संतुष्ट हैं। इसी तरह का काम अब पंजाब में शुरू हो गया है। गुजरात के बच्चों को भी अच्छी शिक्षा हक है। यहां भी बच्चों को दिल्ली की तरह मुफ्त शिक्षा मिलेगी। 
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

Exit Poll : वोटिंग खत्म होने के बाद RSS मुख्यालय पहुंचे देवेंद्र फडणवीस, मोहन भागवत से की मुलाकात

Exit Poll 2024 : झारखंड में खिलेगा कमल या फिर एक बार सोरेन सरकार

महाराष्ट्र में महायुति या एमवीए? Exit Poll के बाद बढ़ा असमंजस

महाराष्‍ट्र बिटकॉइन मामले में एक्शन में ईडी, गौरव मेहता के ठिकानों पर छापेमारी

BJP महासचिव विनोद तावड़े से पहले नोट फॉर वोट कांड में फंसे राजनेता

दिल्ली में दिखी छत्तीसगढ़ की लोक संस्कृति की झलक, सशक्त भारत के निर्माण में बड़ी भूमिका

अब Delhi-NCR में भी बिकेंगे नंदिनी के ये उत्‍पाद

LIVE: अडाणी को बड़ा झटका, केन्या ने रद्द किया 700 मिलियन डॉलर का करार

Manipur Violence : मणिपुर के हालात को लेकर कांग्रेस ने किया यह दावा

Adani Group की कंपनियों को भारी नुकसान, Market Cap में आई 2.19 लाख करोड़ की गिरावट

अगला लेख