गुलाबी पगड़ी- काला चश्मा, डर के मारे अमृतपाल बना 'बहुरूपया', 7 तस्‍वीरों के साथ सर्च कर रही पंजाब पुलिस

Webdunia
बुधवार, 22 मार्च 2023 (12:57 IST)
कट्टरपंथी उपदेशक और खालिस्‍तानी समर्थक अमृतपाल सिंह करीब 4 दिनों बाद भी पुलिस की गिरफ्त में नहीं आ सका है। अमृतपाल सिंह के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर और गैर जमानती वारंट जारी किया गया है। उसकी मदद करने के आरोप में अब तक 154 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। लेकिन अमृतपाल रूप बदलकर ‘बेहरूपिया’ हो गया है।

आलम यह है कि पुलिस को अमृतपाल सिंह की 7 तस्वीरें जारी करनी पडी हैं। जिनमें कुछ में उसने पगड़ी पहन रखी है तो कुछ में वो बगैर पगड़ी के है। जब वो फरार हुआ तो उस वक्‍त मर्सिडीज कार में था। बाद में वह एक ब्रेजा कार से भागता हुआ नजर आया।

गुलाबी पगड़ी और काला चश्मा : हाल ही में सोशल मीडिया पर सामने आई एक नई तस्वीर में अमृतपाल ने गुलाबी पगड़ी और काला चश्मा पहन रखा है। वो किसी के साथ बाइक पर पीछे बैठा है। उसके अलग अलग रूप और गेटअप से वो पुलिस को चकमा दे रहा है। कुल मिलाकर जो अमृतपाल पंजाब में खालिस्‍तान की मांग के साथ दहाड रहा था, वो अब पुलिस के डर से भगौड़ा बन गया है और भेष बदलकर यहां से वहां भाग रहा है।

पुलिस ने जारी की 7 तस्‍वीरें : मंगलवार को सोशल मीडिया पर सामने आए जालंधर टोल प्लाजा के एक अन्य सीसीटीवी फुटेज में अमृतपाल को ब्रेजा कार में देखा गया है। इस बीच पुलिस ने अलग-अलग पोशाक में अमृतपाल सिंह की 7 तस्वीरें भी जारी कीं और लोगों से उसका पता लगाने में मदद करने की अपील की। अलग-अलग एंगल में ये सात तस्‍वीरों के साथ उसका सर्च ऑपरेशन जारी है।

अमृतपाल के 4 मददगार गिरफ्तार : पुलिस महानिरीक्षक (मुख्यालय) सुखचैन सिंह गिल के मुताबिक गिरफ्तार किए गए 4 लोगों ने एक एसयूवी में भगोड़े अमृतपाल को भागने में मदद की। पुलिस ने कहा कि इन चार लोगों से पूछताछ के दौरान यह सामने आया कि अमृतपाल जालंधर के नंगल अंबियन गांव में एक गुरुद्वारे गया था। गिल ने कहा कि वहां उसने (अमृतपाल) अपने कपड़े बदले, शर्ट और पैंट पहनी और 2 बाइक पर तीन अन्य लोगों के साथ फरार हो गया।

बता दें कि अमृतपाल के चाचा हरजीत सिंह और ड्राइवर हरप्रीत सिंह पर हथियार का डर दिखा जालंधर के उड्डोवाल गांव के सरपंच मनप्रीत सिंह के यहां शरण लेने के लिए एक अलग मामला दर्ज किया गया है। हरजीत सिंह को असम के डिब्रूगढ़ जेल में स्थानांतरित कर दिया गया और हरप्रीत ने जालंधर में पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया था।
Written & Edited: By Navin Rangiyal

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

कब-कब हुई भगदड़ की बड़ी घटनाएं, डराने वाले इन आंकड़ों को देखिए

बंगाल की धरती से मोहन भागवत ने बताया RSS का अगला प्लान, हिन्दुओं को लेकर कही बड़ी बात

दिल्ली के CM पर कल खत्म हो सकता है सस्पेंस, शपथ ग्रहण समारोह को लेकर बड़ा अपडेट

अघाड़ी में पड़ी दरार, फडणवीस से मिले उद्धव, शिंदे की शरद पवार ने की तारीफ, महाराष्ट्र में नए सियासी समीकरण

फालतू है कुंभ, लालू यादव ने बताया किसकी गलती से मची नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़

सभी देखें

नवीनतम

UP : क्‍या संभल से पलायन कर रहे मुसलमान, ओवैसी के दावे पर पुलिस ने दिया यह बयान

कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी हुए 'भगवा', रामलला के किए दर्शन

Audi rs q8 performance : भारत आई ऑडी की सबसे तेज SUV, कीमत 2.49 करोड़ रुपए

Apple का सस्ता मोबाइल, iphone 15 से कम कीमत, मचा देगा तूफान, जानिए क्या होंगे फीचर्स

दिल्ली में आज क्‍यों आया भूकंप, वरिष्‍ठ वैज्ञानिक ने दिया यह जवाब

अगला लेख