अब ऑनलाइन मंगाएं अंतिम संस्कार का सामान...

Webdunia
आज के दौर में जो हो जाए कम है। अब तो मौत के बाद का सामान बेचने वाले भी अपनी मार्केटिंग करने लग गए हैं। आमतौर पर जरूरत पड़ने पर लोग यह सामान अपने क्षेत्र में स्थित निर्धारित दुकानों से ही खरीदते हैं।
 
 
इतना ही नहीं अर्थी और अंतिम संस्कार के लिए उपलब्ध यह सामान पूरी विशेषताओं के साथ आकर्षक पैकेजिंग में उपलब्ध है। हालांकि इससे लोगों को आश्चर्य हो सकता है, लेकिन सोशल मीडिया में इसी तरह का एक फोटो तैर रहा है। 
 
इस फोटो पर भरोसा करें तो सर्वपूजा 'फाइनल राइट किट' (अंतिम संस्कार का सामान) के नाम से संपूर्ण सामग्री आकर्षक पैकेजिंग में उपलब्ध करवाने का दावा किया जा रहा है। इस किट के साथ दावा है कि इसमें क्वालिटी और डिग्निटी का भी पूरा ध्यान रखा गया है। 
 
अब सामान पर भी नजर डाल लें : इस पैकेट पर अंतिम संस्कार से जुड़े 35 सामान उपलब्ध करवाने का दावा किया गया है। इनमें 5 मीटर कपड़ा, शॉल, चटाई, मिट्‍टी का बर्तन, गंगाजल, हल्दी, कुमकुम आदि उपलब्ध करवाने की बात कही गई है। 
 
इसमें शत-प्रतिशत बांस से तैयार अर्थी (पोर्टेबल स्ट्रेचर) उपलब्ध करवाने की बात कही गई है साथ ही कहा गया है कि इसमें न तो प्लास्टिक और न ही धातु का उपयोग किया गया है। इसमें पूरी पैकेजिंग के पेटेंट का भी दावा किया गया है। साथ ही डिजाइन एंड मेड इन इंडिया लिखा हुआ है
 
 
कितना भरोसेमंद : मार्केटिंग के इस दौर में यह संभव है। फोटो में दिखाए गए पैकेट पर वेबसाइट का नाम और मोबाइल नंबर भी दिया गया है। लेकिन इस कहानी पर पूरी तरह भरोसा भी नहीं किया जा सकता। क्योंकि जब इस साइट को ओपन करते हैं तो उस पर ऐसा कुछ भी नहीं दिखाई देता। हां, साइट पर विभिन्न पूजाओं के नाम के साथ ही यह भी लिखा है कि आपकी जरूरत और पूजा के अनुसार पुरोहित उपलब्ध करवाए जाते हैं। 
 
फिलहाल मजाक भी हो सकता है, लेकिन कोई आश्चर्य नहीं कि आने वाले समय में अमेजन, फ्लिपकार्ट जैसी ई-कॉमर्स साइटों पर भी इस तरह के विज्ञापन देखने को मिल जाएं।
(फोटो : सोशल मीडिया)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

PAN 2.0 Project : अब बदल जाएगा आपका PAN कार्ड, QR कोड में होगी पूरी कुंडली

तेलंगाना सरकार ने ठुकराया अडाणी का 100 करोड़ का दान, जानिए क्या है पूरा मामला?

Indore : सावधान, सरकारी योजना, स्कीम और सब्सिडी के नाम पर खाली हो सकता है आपका खाता, इंदौर पुलिस की Cyber Advisory

क्‍या एकनाथ शिंदे छोड़ देंगे राजनीति, CM पर सस्पेंस के बीच शिवसेना UBT ने याद दिलाई प्रतिज्ञा

संभल विवाद के बीच भोपाल की जामा मस्जिद को लेकर दावा, BJP सांसद ने शिव मंदिर होने के दिए सबूत

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: इस्तीफा देंगे एकनाथ शिंदे, आज हो सकता है नए महाराष्‍ट्र CM के नाम का ऐलान

महाराष्‍ट्र में सीएम पर सस्पेंस बरकरार, एकनाथ शिंदे की समर्थकों से अपील

संभल में कैसे भड़की हिंसा, DM राजेंद्र पेंसिया ने बताई पूरी सचाई

LIVE: बांग्लादेश में इस्कॉन से जुड़े धर्मगुरु चिन्मय कृष्ण दास प्रभु गिरफ्तार

दुष्कर्म और कई राज्‍यों में की हत्‍या, 1 दर्जन से ज्‍यादा केस दर्ज, आरोपी गुजरात से गिरफ्तार

अगला लेख