Tirupati Temple: जी. किशन रेड्डी ने किया TTD के फैसले का स्वागत, कहा केवल हिन्दू कर्मचारी ही काम करें

कहा कि गैर हिन्दू कर्मचारियों को राज्य के अन्य स्थानों पर तैनात करें

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
मंगलवार, 19 नवंबर 2024 (22:08 IST)
Tirupati Temple: केंद्रीय मंत्री जी. किशन रेड्डी ने आंध्रप्रदेश में भगवान वेंकटेश्वर मंदिर में केवल हिन्दुओं को सेवा की अनुमति देने के तिरुमला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) के फैसले का मंगलवार को स्वागत करते हुए नई दिल्ली में कहा कि गैर-हिन्दू कर्मचारियों को राज्य के अन्य स्थानों पर तैनात किया जाना चाहिए।
 
नवगठित तिरुमला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) बोर्ड ने सोमवार को अपनी पहली बैठक में कथित तौर पर एक प्रस्ताव पारित किया कि केवल हिन्दुओं को ही मंदिर में सेवा करने की अनुमति दी जाएगी और बोर्ड द्वारा भर्ती किए गए गैर-हिन्दू कर्मचारियों को या तो स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति दी जाएगी या उन्हें अन्य सरकारी विभागों में स्थानांतरण का विकल्प चुनने के लिए कहा जाएगा।ALSO READ: सीएम नायडू ने किया दावा, तिरुपति के लड्डुओं की गुणवत्ता में हुआ सुधार
 
उसने सोमवार को एक बयान में कहा कि बोर्ड ने अपने गैर-हिन्दू कर्मचारियों के संबंध में उचित निर्णय लेने के लिए आंध्रप्रदेश सरकार को पत्र लिखने का भी फैसला किया। रेड्डी ने यहां एक कार्यक्रम से इतर कहा कि मैं टीटीडी बोर्ड के फैसले का स्वागत करता हूं। सुधार लाने के अपने पहले प्रयास में बोर्ड ने फैसला किया है कि भगवान वेंकटेश्वर स्वामी के पास काम करने वाले लोग केवल हिन्दू होने चाहिए, गैर-हिन्दू वहां नहीं होने चाहिए। मंत्री से बोर्ड के निर्णय के बारे में पूछा गया था। उन्होंने कहा कि गैर-हिन्दू कर्मचारियों का अन्य स्थानों पर स्थानांतरित किया जाएगा।ALSO READ: तिरुपति लड्डू विवाद पर शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद का बयान 'मंगल पांडे और चर्बी वाले कारतूस',
 
मंत्री ने 'लड्डू' बनाने के लिए बेहतर गुणवत्ता वाला घी खरीदने के टीटीडी के फैसले का भी स्वागत किया और कहा कि पूर्ववर्ती मंदिर समिति द्वारा की गई गलतियों को सुधारा जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में तिरुमला तिरुपति देवस्थानम भारत का एक प्रमुख आध्यात्मिक केंद्र बन जाएगा। इसे वेटिकन सिटी की तरह विकसित किया जा रहा है।
 
गैर-हिन्दू कर्मचारियों को हटाने की तैयारी : तिरुपति मंदिर से गैर हिन्दुओं को हटाने की तैयारी है। ट्रस्ट ने चेता दिया है कि या तो घर बैठ जाओ या रिटायर हो जाओ। यह नहीं कर सकते तो तबादला ले लो। कल सोमवार को कागज पर मुहर लग गई है जिसके तहत अब सिर्फ हिन्दू कर्मचारी ही तिरुपति मंदिर में काम कर सकेंगे।
 
इस फैसले के बाद करीब 300 लोगों को नौकरी से हटना पड़ सकता है। 7 हजार परमानेंट कर्मचारियों में से करीब 300 को हटना पड़ेगा। ट्रस्ट सहित दूसरे स्टाफ में करीब 14 हजार लोग काम करते हैं।ALSO READ: तिरुपति लड्डू विवाद : प्रसाद के लड्‍डुओं में जानवरों की चर्बी, SIT करेगी जांच, 4 घंटे की शुद्धिकरण पूजा
 
मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने प्रसादम पर सवाल उठाया, तब से यह मामला ज्यादा तूल पकड़ गया है। कहा जा रहा है कि मंदिर की सुरक्षा और पवित्रता के मद्देनजर बदलाव जरूरी है। मंदिर में काम करना दूसरी नौकरियों की तरह नहीं है। जिसके मन में आस्था होगी, वही सही काम करेगा। दूसरे धर्म-समुदाय के लोग इसे नहीं समझेंगे। 2023 में इससे जुड़ा मामला कोर्ट भी पहुंचा था। वहां से फैसला नहीं हुआ है। ट्रस्ट ने प्रस्ताव पास कर दिया है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

महाराष्ट्र में अनिल देशमुख की गाड़ी पर पथराव, सिर पर लगी चोट

पीएम मोदी के बाद गृहमं‍त्री अमित शाह ने की द साबरमती रिपोर्ट की तारीफ, बोले- सच्चाई को दबाया नहीं जा सकता

क्‍या किसान दे रहे सेटेलाइट को चकमा, प्रदूषण पर क्‍या कहते हैं नासा के आंकड़े?

अमेरिका में पकड़ा गया गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का भाई अनमोल

अमेरिका में पढ़ रहे सबसे ज्‍यादा भारतीय छात्र, रिकॉर्ड स्‍तर पर पहुंची संख्‍या

सभी देखें

नवीनतम

Tirupati Temple: जी. किशन रेड्डी ने किया TTD के फैसले का स्वागत, कहा केवल हिन्दू कर्मचारी ही काम करें

रिलायंस फाउंडेशन और यूएन इंडिया के सम्मेलन में तटीय आपदाओं पर विशेषज्ञों ने किया मंथन

भारत में शिक्षा के सभी स्तरों पर लैंगिक समानता हासिल हुई, अब वेतन अंतर को पाटना प्राथमिकता

जलवायु वित्त पर स्पष्ट संकेत देने में विफल रहा जी20, लेकिन बहुपक्षवाद के लिए समर्थन महत्वपूर्ण

इरोम शर्मिला ने की मणिपुर के सीएम के इस्तीफे की मांग, पीएम मोदी से किया हस्तक्षेप का आग्रह

अगला लेख