Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

रील्‍स का बुखार ले रहा जान, डैम में लगाई छलांग और फिर कभी नहीं निकल सका

Advertiesment
हमें फॉलो करें reel death

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, मंगलवार, 19 नवंबर 2024 (14:43 IST)
इन दिनों रील्‍स का बुखार इस कदर लोगों के दिमाग में चढा है कि वे अपनी जान की भी परवाह नहीं कर रहे हैं। आए दिन रील्‍स के चक्‍कर में हादसे हो रहे हैं और यहां तक कि लोगों की जान भी जा रही है। लेकिन बावजूद इसके लोग मानने को तैयार नहीं है। वे मोबाइल लेकर कहीं भी रील बनाने लगते हैं। यह एक ऐसी लत में तब्‍दील हो चुका है कि उन्‍हें याद ही नहीं रहता कि इससे उनकी जान जा सकती है।

एक ऐसे ही मामले में एक शख्‍स की जान चली गई। मामला मध्‍यप्रदेश के गुना का है। युवक अपने दोस्त के साथ रील बनाने के लिए जिले के एक डैम में गया था। वहां, युवक अपने दोस्त से कहता है- 'तुम रील बनाना मैं ऊंचाई से कूद रहा हूं' यह कहकर उसने छलांग लगा दी। इसके बाद युवक बाहर नहीं निकला।

दरअसल, गुना डैम में छलांग लगाकर रील बनवाने की लत युवक को महंगी पड़ गई। उसका दोस्त रील बनाता रहा और युवक डैम में कूदने के बाद पानी में डूब गया। यह हादसा रविवार की शाम साढ़े चार बजे धरनावदा थाना क्षेत्र की रुठियाई पुलिस चौकी के तहत आने वाले गोपीकृष्ण सागर डैम में हुआ।

घटना की सूचना मिलने पर एसडीईआरएफ की टीम ने रेस्क्यू अभियान चलाकर युवक की तलाश शुरू की। देर शाम तक युवक का कोई सुराग नहीं मिला। हालांकि सोमवार को उसका शव खोज लिया गया।

मैं कूदता हूं, तुम रील बनाओ: शहर में कुशमौदा पुलिस चौकी के पीछे रहने वाले दीपेश पुत्र क्षेत्तर सिंह लोधी उम्र 20 वर्ष अपने दोस्त राज के साथ रविवार शाम गोपीकृष्ण सागर घूमने गया था। यहां डैम के फाटक वाली जगह पर पहुंचकर युवक ने अपने दोस्त को मोबाइल देकर कहा मैं ऊंचाई से पानी में कूदता हूं और तुम मेरी रील बनाना। उसके दोस्त ने ऐसा ही किया।

पानी में कूदने के बाद वो बाहर नहीं आ सका और कुछ देर तैरने की कोशिश करने के बाद पानी में डूब गया। घबराए दोस्त ने आसपास के लोगों और पुलिस को सूचना दी गई। धरनावदा थाना प्रभारी प्रभात कटारे बल के साथ पहुंचे और युवक की तलाश की। काफी तलाश के बाद भी युवक नहीं मिला, तो एसडीआरएफ टीम को सूचना देकर मौके पर बुलाया गया। पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू अभियान चलाया। सोमवार दोपहर 1:30 बजे युवक का शव बरामद हो गया है, और पोस्टमार्टम के लिए भैजा है गुना जिला अस्पताल भेजा गया।\
Edited By: Navin Rangiyal

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कितना अहम है मोदी-शाह के लिए महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024, भाजपा का नया राष्ट्रीय अध्यक्ष भी इसी पर निर्भर