गांधीजी के मोम के पुतले को हाथ में झाडू लिए दिखाने का मोदी ने दिया सुझाव

Webdunia
मंगलवार, 14 अगस्त 2018 (00:19 IST)
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सुझाव दिया था कि यहां मैडम तुसाद संग्रहालय में गांधीजी के मोम के पुतले को हाथ में एक झाडू पकड़े अपने आसपास की सफाई करते हुए दिखाया जाना चाहिए था।
 
 
प्रधानमंत्री ने मैडम तुसाद के अधिकारियों को दिए एक साक्षात्कार में उनसे कहा था कि यह समूचे भारत में सफाई के संदेश के साथ 125 करोड़ देशवासियों को प्रेरित करेगा, जो 'स्वच्छ भारत' अभियान में निहित है। साथ ही, यह कुछ ऐसी चीज भी है जिसकी शिक्षा हमें राष्ट्रपिता का जीवन देता है। साक्षात्कार एक वीडियो के रूप में है और इसे संग्रहालय ने स्वतंत्रता दिवस से पहले साझा किया है। यह साक्षात्कार किस तारीख का है, इसकी जानकारी नहीं दी गई है।
 
दरअसल, मोदी को यह बताया गया था कि संग्रहालय में उनका पहला मोम का पुतला लगाया जाएगा। संग्रहालय पिछले साल दिसंबर में लोगों के लिए खोला गया था। प्रधानमंत्री ने कहा कि आपने कहा कि आप संग्रहालय में मेरी पहली प्रतिकृति लगाना चाहते हैं। इसके बजाय मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि पहले महात्मा गांधी का पुतला लगाया जाए और उन्हें अपने आसपास की सफाई करते हुए दिखाया जाए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि मैं एक तस्वीर भेजूंगा जिसमें गांधीजी अपने हाथ में एक झाडू लिए दिख रहे हैं।
 
गौरतलब है कि संग्रहालय के इतिहास खंड में मोदी का मोम का पुतला, गांधीजी के पुतले के साथ है। वहां भगतसिंह, नेताजी सुभाषचन्द्र बोस, सरदार वल्लभभाई पटेल और एपीजे अब्दुल कलाम सहित अन्य राष्ट्रीय नेताओं के भी पुतले हैं।
 
प्रधानमंत्री दुनियाभर के प्रख्यात लोगों के बगल में अपना मोम का पुतला लगाए जाने पर शुरुआत में थोड़ा सा हिचकिचाए थे, लेकिन जब उन्हें पता चला कि यह फैसला 'पब्लिक ओपिनियन' का नतीजा है तब वे राजी हो गए। उन्होंने कहा था कि उनका मोम का पुतला लगाए जाने से उनकी शख्सियत कुछ नरम दिख सकेगी, जो अब तक सख्त दिखाई गई है।
 
प्रधानमंत्री के मुताबिक मोम के पुतलों से सजा संग्रहालय दिल्ली में खोला जाना देश में पर्यटन को बढ़ावा देने की दिशा में एक कदम है और यह युवा कलाकारों को अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए प्रेरित करेगा। भारत में एक संग्रहालय खोलने के आपके फैसले का स्वागत है। यह संग्रहालय ऐतिहासिक रीगल बिल्डिंग में है, जहां अभिनेता अमिताभ बच्चन, टॉम क्रूज, सलमान खान, क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली और मुक्केबाज मैरीकॉम जैसी 50 लोगों के मोम के पुतले हैं।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Exit Poll : वोटिंग खत्म होने के बाद RSS मुख्यालय पहुंचे देवेंद्र फडणवीस, मोहन भागवत से की मुलाकात

Exit Poll 2024 : झारखंड में खिलेगा कमल या फिर एक बार सोरेन सरकार

महाराष्ट्र में महायुति या एमवीए? Exit Poll के बाद बढ़ा असमंजस

महाराष्‍ट्र बिटकॉइन मामले में एक्शन में ईडी, गौरव मेहता के ठिकानों पर छापेमारी

BJP महासचिव विनोद तावड़े से पहले नोट फॉर वोट कांड में फंसे राजनेता

सभी देखें

नवीनतम

सस्ता Redmi A4 5G लॉन्च, 2 चिपसेट वाला दुनिया का पहला 5G स्मार्टफोन

CBSE Date Sheet 2025 : 15 फरवरी से शुरू होंगे सीबीएसई एक्जाम, जारी हुआ 10वीं और 12वीं की परीक्षा का शेड्यूल

झारखंड और महाराष्ट्र में शांतिपूर्ण हुआ मतदान, जानिए कितने प्रतिशत हुई वोटिंग

Exit Poll : वोटिंग खत्म होने के बाद RSS मुख्यालय पहुंचे देवेंद्र फडणवीस, मोहन भागवत से की मुलाकात

Chhattisgarh : सिंगापुर और दुबई के लिए जल्‍द शुरू होगी सीधी उड़ान, नागरिक उड्डयन मंत्री नायडू ने दी हरी झंडी

अगला लेख