गौरी के परिवार ने हत्या को राजनीतिक रंग नहीं देने की अपील की

Webdunia
गुरुवार, 7 सितम्बर 2017 (21:33 IST)
बेंगलुरु। पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या पर राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोपों के बीच उनके परिवार ने गुरुवार को अपील की कि इस मामले को राजनीतिक रंग नहीं दिया जाए, वहीं उनके परिजन इस बात पर बंटे हुए दिखे कि इस हत्याकांड की जांच किसे करनी चाहिए।
 
परिवार ने यह भी कहा कि जांचकर्ताओं को गौरी की हत्या के सभी कोणों की जांच करनी चाहिए, भले ही दक्षिणपंथी हों या नक्सली हो। गौरी की हत्या के पीछे जहां कुछ लोग कट्टर दक्षिणपंथी लोगों का हाथ होने का अंदेशा जताते हैं जिस विचारधारा के खिलाफ वे जीवनभर रहीं, वहीं कुछ लोग इस मामले में नक्सलियों का हाथ होने की आशंका जता रहे हैं।
 
गौरी के भाई इंद्रजीत लंकेश ने बहन कविता लंकेश के साथ यहां कहा कि मेरा अनुरोध है कि कृपया गौरी की हत्या को राजनीतिक रंग नहीं दें। कृपया एक पत्रकार, एक महिला और हमारी बहन को न्याय दिलाएं।’ हत्या के सिलसिले में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा और आरएसएस पर निशाना साधे जाने के बारे में पूछे जाने पर इंद्रजीत ने कहा कि वह इस पर कुछ नहीं कहना चाहते।
 
उन्होंने कहा कि हम केवल न्याय चाहते हैं और कृपया इस मामले को राजनीतिक रंग नहीं दिया जाए। अगर आप चाहते हैं तो इसमें वैचारिक रंग जोड़ें क्योंकि वह अपनी विचारधारा के लिए अडिग रही। उन्होंने कहा कि राजनीतिक रंग देकर इसका फायदा उठाने का प्रयास नहीं किया जाए। मैं नेताओं को, जिस भी पार्टी के हों, बताना चाहता हूं कि कृपया इसे राजनीतिक कोण से नहीं देखें। (भाषा)
Show comments

Reels पर तकरार, क्यों लोगों में बढ़ रहा है हर जगह वीडियो बनाने का बुखार?

क्या है 3F का संकट, ऐसा कहकर किस पर निशाना साधा विदेश मंत्री जयशंकर ने

कौन हैं स्‍वाति मालीवाल, कैसे आप पार्टी के लिए बनी मुसीबत, पिता पर लगाए थे यौन शौषण के आरोप?

रायबरेली में सोनिया गांधी की भावुक अपील, आपको अपना बेटा सौंप रही हूं

कांग्रेस, सपा सत्ता में आई तो राम मंदिर पर बुलडोजर चलाएंगी

अमरनाथ यात्रा के लिए 65 हजार से ज्यादा रजिस्ट्रेशन, 29 जून को रवाना होगा पहला जत्था

Petrol Diesel Prices: तेल कंपनियों ने जारी किए पेट्रोल डीजल के नए भाव, जानें क्या हैं ताजा कीमतें

व्हाइट हाउस ने की भारत की प्रशंसा, कहा- दुनिया में भारत जैसे जीवंत लोकतंत्र बहुत कम

50 शहरों में पारा 45 डिग्री पार, 10 राज्यों में भीषण लू का अलर्ट

8 राज्यों की 49 सीटों पर आज थमेगा चुनाव प्रचार का शोर, 20 मई को मतदान

अगला लेख