खेतान ने बिचौलियों से पैसे मिलने की बात स्वीकारी

Webdunia
शुक्रवार, 6 मई 2016 (00:08 IST)
नई दिल्ली। अगस्तावेस्टलैंड हेलीकॉप्टर घोटाला मामले में आरोपी व्यापारी गौतम खेतान ने गुरुवार को स्वीकार किया कि उन्हें हेलीकॉप्टर सौदा के बिचौलियों से पैसा मिला था।
         
अगस्तावेस्टलैंड हेलीकॉप्टर सौदा मामले में केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने पूर्व एयर वाइस मार्शल एनवी त्यागी और खेतान से सीबीआई मुख्यालय में गुरुवार को पूछताछ की। 
         
सीबीआई सूत्रों ने बताया कि खेतान ने स्वीकार किया कि उन्हें बिचौलियों कार्लो गेरोसा और गाइडो हस्के से धनराशि मिली थी। बिचौलियों से पैसा मिलने के उद्देश्य के बारे में पूछे जाने पर खेतान का उत्तर संतोषजनक नहीं था।
        
सूत्रों ने बताया कि त्यागी को कुछ घंटों की पूछताछ के बाद जाने की अनुमति दे दी गई जबकि खेतान से दिनभर पूछताछ जारी रही। खेतान को शुक्रवार को भी पूछताछ के लिए आने के लिए कहा गया है। उनके अलावा पूर्व वायुसेना प्रमुख एसपी त्यागी के तीन रिश्तेदारों संजीव, संदीप और राजीव को भी शुक्रवार को बुलाया गया है।
 
खेतान छत्तीस अरब रुपए के इस कथित घोटाले में आरोपी हैं जबकि त्यागी उन वरिष्ठ अधिकारियों की टीम में शामिल थे, जो अतिविशिष्ट लोगों के लिए हेलीकॉप्टरों के सौदे की शर्तों को आसान करने के लिए की गई बातचीत में शामिल थी।
         
सीबीआई सूत्रों के अनुसार, उन्होंने बुधवार को पूछताछ में स्वीकार किया था कि आईडीएस भारत की सहायक कंपनी आईडीएस ट्यूनीशिया की स्थापना की थी। यह उन कम्पनियों में शामिल थी, जिसके जरिए अगस्तावेस्टलैंड के बिचौलियों ने अन्य देशों तक कथित रिश्वत पहुंचाई थी।
         
इस सिलसिले में पूर्व वायुसेना प्रमुख एसपी त्यागी से गुरुवार को प्रवर्तन निदेशालय ने पूछताछ की। इससे पहले उनसे लगातार तीन दिन तक सीबीआई ने पूछताछ की थी। (वार्ता)
 
Show comments

अरविंदर लवली इस्तीफा : कांग्रेस की दिल्ली इकाई में गुटबाजी, बाबरिया के खिलाफ गुस्सा

तिहाड़ में CM केजरीवाल से नहीं मिल पाएंगी पत्नी सुनीता केजरीवाल, जेल प्रशासन ने रद्द की इजाजत

भारत यात्रा रद्द कर अचानक चीन पहुंचे टेस्ला के मालिक एलन मस्क, PM ली कियांग से की मुलाकात

प्रज्वल रेवन्ना के अश्लील वीडियो का मामला, इन धाराओं में दर्ज हुआ मामला

Lok Sabha Election : कांग्रेस का बड़ा आरोप, दूसरे चरण से हताश PM मोदी फैला रहे डर

E mail में गोवा हवाई अड्डे पर बम रखा होने का किया दावा, सुरक्षा बढ़ाई

Weather Update: उत्तर से दक्षिण भारत तक भीषण गर्मी का तांडव, बंगाल में लू का अलर्ट

इंदौर से कांग्रेस उम्मीदवार अक्षय कांति बम का नामांकन वापस लेना जीतू पटवारी की बड़ी हार!

इंदौर लोकसभा प्रत्याशी अक्षय बम ने नामांकन वापस लिया, मप्र में कांग्रेस को बड़ा झटका

पाकिस्तान में जज को ही कर लिया किडनैप, फिर ऐसे किया रिहा

अगला लेख