हेलीकॉप्टर हादसा : निलंबित सांसदों का धरना 1 दिन के लिए स्थगित (Live)

Webdunia
गुरुवार, 9 दिसंबर 2021 (12:34 IST)
नई दिल्ली। भारत के पहले प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी और 11 अन्य सैन्यकर्मियों की तमिलनाडु के कुन्नूर में बुधवार को एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मृत्यु हो गई। आज जनरल रावत के पार्थिव शरीर को दिल्ली लाया जाएगा और शुक्रवार को राजकीय सम्मान से उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। पल-पल की जानकारी... 


12:40 PM, 9th Dec
-संसद के मॉनसून सत्र के दौरान उच्च सदन में अशोभनीय आचरण को लेकर शीतकालीन सत्र की शेष अवधि के लिए निलंबित किए गए राज्यसभा के 12 सदस्यों ने हेलीकॉप्टर दुर्घटना में सीडीएस जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी और 11 अन्य सैन्यकर्मियों की मृत्य के मद्देनजर उनके सम्मान में अपना धरना एक दिन के लिए निलंबित कर दिया।
-गत 29 नवंबर को निलंबन के बाद से ये सांसद यहां संसद परिसर में महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष धरना दे रहे हैं। उनका कहना है कि जब तक निलंबन रद्द नहीं होगा, तब तक वे संसद की कार्यवाही के दौरान सुबह से शाम तक महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने धरने पर बैठेंगे।

11:07 AM, 9th Dec
-राजनाथ सिंह ने मृतकों को श्रद्धांजलि दी।
-हेलीकॉप्टर हादसे की जांच एयर मार्शल मानवेंद्र सिंह के नेतृत्व में तीनों सेनाओं के एक दल ने शुरू कर दी है।
-हादसे में घायल ग्रुप कैप्टन वरूण सिंह का इलाज जारी। 
-वरुण सिंह वेलिंगटन के सैन्य अस्पताल में जीवन रक्षक प्रणाली पर हैं।
-लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने दी मृतकों को श्रद्धांजलि दी।

11:05 AM, 9th Dec
-लोकसभा में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कुन्नूर हेलीकॉप्टर हादसे की जानकारी।
-रक्षामंत्री ने कहा कि जनरल रावत ने अपनी पत्नी और 12 अन्य लोगों के साथ सुलुर से एमआई-17वी5 हेलीकॉप्टर से पूर्वाह्न 11 बजकर 48 मिनट पर वेलिंगटन के लिए उड़ान भरी थी।
-हेलीकॉप्टर को दोपहर 12 बजकर 15 मिनट पर वेलिंगटन में उतरना था। सुलूर वायु यातायात नियंत्रक का 12 बजकर 8 मिनट पर हेलीकॉप्टर से संपर्क टूट गया।
-बाद में कुन्नूर के पास जंगल में स्थानीय लोगों ने आग लगी देखी। मौके पर जाकर उन्होंने हेलीकॉप्टर को आग की लपटों से घिरा देखा जिसके बाद स्थानीय प्रशासन का एक बचाव दल वहां पहुंचा।
-सीडीएस रावत, उनकी पत्नी समेत 13 लोगों की हादसे में मौत
-आज सभी के पार्थिव शरीर दिल्ली लाए जाएंगे।

10:16 AM, 9th Dec
-वायुसेना की जांच टीम को हादसे वाली जगह से मिला हेलीकॉप्टर का ब्लैक बॉक्स।
-ब्लैक बॉक्स से खुल सकते हैं हादसे से जुड़े राज।
-इसमें दोनों पायलटों के बीच बातचीत के डाटा के साथ ही तकनीकी बातें भी रिकॉर्ड होती है।


08:00 AM, 9th Dec
-वायुसेना प्रमुख वीआर चौधरी कुन्नूर स्थित दुर्घटनास्थल पर पहुंचे।
-सुलूर से वेलिंगटन जाते समय हुआ था हादसा।
-ले रहे हैं दुर्घटना से जुड़ी जानकारी।
-ब्लैक बॉक्स की तलाश जारी, इससे खुल सकता है दुर्घटना का राज।

07:43 AM, 9th Dec
-जनरल रावत का पार्थिव शरीर आज दिल्ली लाया जाएगा। यहां एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इस श्रद्धांजलि सभा में शामिल होंगे।
पार्थिव शरीर को लाने के लिए रक्षामंत्री राजनाथ सिंह खुद वेलिंगटन अस्पताल जाएंगे। 
-रक्षामंत्री राजनाथ सिंह संसद में हेलीकॉप्टर क्रेश पर बयान देंगे।
-उत्तराखंड सरकार ने बिपिन रावत के आकस्मिक निधन पर 9 दिसंबर से 3 दिन का राजकीय शोक घोषित किया है।
 

07:42 AM, 9th Dec
-देश के पहले CDS जनरल रावत का अंतिम संस्कार शुक्रवार को किया जाएगा।
-अंतिम संस्कार शुक्रवार को दिल्ली छावनी में किया जाएगा। उनके घर में सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक श्रद्धांजलि के लिए रखा जाएगा। अंतिम यात्रा कामराज मार्ग से शुरू होकर बराड़ स्क्वायर श्मशान घाट तक जाएगी।


07:42 AM, 9th Dec
-इस दुर्घटना में डीएसएससी के डायरेक्टिंग स्टाफ ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह एससी घायल हैं और फिलहाल सैन्य अस्पताल, वेलिंगटन में उनका उपचार चल रहा है।
-जनरल बिपिन रावत एमआई-17वी5 हेलीकॉप्टर से वेलिंगटन (नीलगिरी पहाड़ी) स्थित डिफेंस सर्विसेज स्टॉफ कॉलेज (डीएसएससी) जा रहे थे जहां उन्हें शिक्षकों एवं छात्रों को संबोधित करना था। वायुसेना ने कहा कि हादसे की जांच के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का आदेश दिया गया है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

कौन थे रजाकार, कैसे सरदार पटेल ने भैरनपल्ली नरसंहार के बाद Operation polo से किया हैदराबाद को भारत में शामिल?

कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ में बंजारुमाले गांव में हुआ 100 प्रतिशत मतदान

धीरेंद्र शास्‍त्री के भाई ने फिर किया हंगामा, टोल कर्मचारियों को पीटा

प्रवेश द्वार पर बम है, जयपुर हवाई अड्‍डे को उड़ाने की धमकी

दिल्ली में देशी Spider Man और उसकी Girlfriend का पुलिस ने काटा चालान, बाइक पर झाड़ रहा था होशियारी

बहू को हुआ सास से प्‍यार, पति के साथ नहीं सोने देती है, सास हुई परेशान

UP के डिप्टी सीएम मौर्य बोले, एक और पाकिस्तान बनाने का जहर बो रही है कांग्रेस

धनंजय सिंह को मिली इलाहाबाद हाईकोर्ट से जमानत, नहीं लड़ सकेंगे चुनाव

कौन है जेल से 20 दिन की पैरोल पर बाहर आया फलाहारी बाबा, क्‍या था मामला?

कांग्रेस का दावा, 2जी स्पेक्ट्रम मामले में दिखा भाजपा का पाखंड

अगला लेख