गिरिराज सिंह का दावा- लालू यादव ने रचा चक्रव्यूह, CM पद से हटेंगे नीतीश कुमार

Webdunia
शुक्रवार, 29 दिसंबर 2023 (10:40 IST)
Bihar CM news : जदयू की राष्‍ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक से पहले केंद्रीय मंत्री और वरिष्‍ठ भाजपा नेता गिरिराज सिंह ने दावा किया कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के लिए राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद ने 'चक्रव्यूह' रच दिया है। जल्द ही जदयू नेता नीतीश कुमार मुख्‍यमंत्री पद तेजस्वी के लिए छोड़ देंगे।
 
पटना में पत्रकारों से बात करते हुए, सिंह ने आरोप लगाया कि प्रसाद अपने बेटे और वर्तमान उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को बिना किसी देरी के मुख्यमंत्री की कुर्सी पर देखना चाहते हैं और इस बात की 200 प्रतिशत संभावना है कि जदयू नेता मुख्यमंत्री नहीं रहेंगे और तेजस्वी के लिए उन्हें गद्दी छोड़नी होगी।
 
गिरिराज सिंह ने कहा कि उनकी हाल में प्रसाद से बातचीत हुई थी और इस दौरान उन्होंने महसूस किया कि प्रसाद के दिमाग में क्या चल रहा है। गिरिराज सिंह ने पिछले सप्ताह इसी तरह यह दावा करके खलबली मचा दी थी कि राजद अध्यक्ष ने एक हवाई यात्रा के दौरान उनसे यादव को जल्द से जल्द मुख्यमंत्री के रूप में देखने की इच्छा जताई थी।
 

भाजपा नेता ने दावा किया कि महागठबंधन में काफी समय से आंतरिक शीत युद्ध चल रहा है। लालू यादव ने पूरा चक्रव्यूह रच दिया है। पहला चक्रव्यूह- अवध बिहारी चौधरी को बिहार विधानसभा का अध्यक्ष बनाना था।
 
सिंह ने दावा किया कि अब नीतीश कुमार खुद को 'चक्रव्यूह' में फंसा हुआ पाते हैं। अविश्वास प्रस्ताव में मुख्यमंत्री को हराने के लिए राजद को केवल कुछ जदयू विधायकों के समर्थन की आवश्यकता है। खुद को अपमान से बचाने के लिए, कुमार के पास केवल एक ही विकल्प बचा है कि वह पद छोड़ दें, अपनी पार्टी का राजद में विलय करने पर सहमत हों जाएं और तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनने में मदद करें।
 
हालांकि, जब गिरिराज सिंह से सवाल किया गया कि राजद-जदयू गठबंधन के कई नेता राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह के इस्तीफे संबंधी अटकलों को हवा देने में भाजपा का हाथ होने का आरोप लगा रहे हैं, तो केंद्रीय मंत्री भड़क गए।
 
उन्होंने कहा कि जदयू में जो कुछ भी चल रहा है, उससे भाजपा का कोई लेना-देना नहीं है। हमें नहीं पता कि ललन इस्तीफा देंगे या नहीं। हालांकि अगर ऐसा हो भी जाए तो इसमें कोई आश्चर्य की बात नहीं होगी।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

फोटोबाजी के चक्कर में 6 फुट गहरे गड्ढे में गिरे नेताजी, नींव में सीमेंट डालने की कोशिश में फिसला पैर

निमिषा प्रिया के परिजन फांसी टलने से खुश, जिंदा रहने की उम्मीद भी बढ़ी

चीन में जिनपिंग-जयशंकर की मुलाकात पर राहुल गांधी का तंज, विदेश मंत्री चला रहे हैं सर्कस

Samosa, जलेबी जैसे फूड प्रोडक्ट पर चेतावनी लेबल, स्वास्थ्य मंत्रालय ने नहीं दिया निर्देश, पीआईबी ने बताया सच

मोटापे की फिक्र या फास्‍टफूड माफिया की साजिश, समोसे जलेबी नाश्‍ते पर चेतावनी, पित्‍जा बर्गर क्‍या अमृत है?

सभी देखें

नवीनतम

इराक के एक और तेल क्षेत्र पर ड्रोन हमला

अदालतों में टॉयलेट की कमी का मामला, रिपोर्ट दाखिल न करने पर सुप्रीम कोर्ट नाराज

मोदी कैबिनेट की पीएम धन-धान्य कृषि योजना को मंजूरी, 1.7 करोड़ किसानों को मिलेगा फायदा

झारखंड में मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने 2 नक्सलियों को किया ढेर, सीआरपीएफ का एक जवान शहीद

Student dies in Odisha: बीजद के प्रदर्शन के दौरान अफरा-तफरी, पुलिस ने की पानी की बौछार

अगला लेख