गिरिराज सिंह का दावा- लालू यादव ने रचा चक्रव्यूह, CM पद से हटेंगे नीतीश कुमार

Webdunia
शुक्रवार, 29 दिसंबर 2023 (10:40 IST)
Bihar CM news : जदयू की राष्‍ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक से पहले केंद्रीय मंत्री और वरिष्‍ठ भाजपा नेता गिरिराज सिंह ने दावा किया कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के लिए राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद ने 'चक्रव्यूह' रच दिया है। जल्द ही जदयू नेता नीतीश कुमार मुख्‍यमंत्री पद तेजस्वी के लिए छोड़ देंगे।
 
पटना में पत्रकारों से बात करते हुए, सिंह ने आरोप लगाया कि प्रसाद अपने बेटे और वर्तमान उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को बिना किसी देरी के मुख्यमंत्री की कुर्सी पर देखना चाहते हैं और इस बात की 200 प्रतिशत संभावना है कि जदयू नेता मुख्यमंत्री नहीं रहेंगे और तेजस्वी के लिए उन्हें गद्दी छोड़नी होगी।
 
गिरिराज सिंह ने कहा कि उनकी हाल में प्रसाद से बातचीत हुई थी और इस दौरान उन्होंने महसूस किया कि प्रसाद के दिमाग में क्या चल रहा है। गिरिराज सिंह ने पिछले सप्ताह इसी तरह यह दावा करके खलबली मचा दी थी कि राजद अध्यक्ष ने एक हवाई यात्रा के दौरान उनसे यादव को जल्द से जल्द मुख्यमंत्री के रूप में देखने की इच्छा जताई थी।
 

भाजपा नेता ने दावा किया कि महागठबंधन में काफी समय से आंतरिक शीत युद्ध चल रहा है। लालू यादव ने पूरा चक्रव्यूह रच दिया है। पहला चक्रव्यूह- अवध बिहारी चौधरी को बिहार विधानसभा का अध्यक्ष बनाना था।
 
सिंह ने दावा किया कि अब नीतीश कुमार खुद को 'चक्रव्यूह' में फंसा हुआ पाते हैं। अविश्वास प्रस्ताव में मुख्यमंत्री को हराने के लिए राजद को केवल कुछ जदयू विधायकों के समर्थन की आवश्यकता है। खुद को अपमान से बचाने के लिए, कुमार के पास केवल एक ही विकल्प बचा है कि वह पद छोड़ दें, अपनी पार्टी का राजद में विलय करने पर सहमत हों जाएं और तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनने में मदद करें।
 
हालांकि, जब गिरिराज सिंह से सवाल किया गया कि राजद-जदयू गठबंधन के कई नेता राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह के इस्तीफे संबंधी अटकलों को हवा देने में भाजपा का हाथ होने का आरोप लगा रहे हैं, तो केंद्रीय मंत्री भड़क गए।
 
उन्होंने कहा कि जदयू में जो कुछ भी चल रहा है, उससे भाजपा का कोई लेना-देना नहीं है। हमें नहीं पता कि ललन इस्तीफा देंगे या नहीं। हालांकि अगर ऐसा हो भी जाए तो इसमें कोई आश्चर्य की बात नहीं होगी।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

PAN 2.0 Project : अब बदल जाएगा आपका PAN कार्ड, QR कोड में होगी पूरी कुंडली

तेलंगाना सरकार ने ठुकराया अडाणी का 100 करोड़ का दान, जानिए क्या है पूरा मामला?

Indore : सावधान, सरकारी योजना, स्कीम और सब्सिडी के नाम पर खाली हो सकता है आपका खाता, इंदौर पुलिस की Cyber Advisory

क्‍या एकनाथ शिंदे छोड़ देंगे राजनीति, CM पर सस्पेंस के बीच शिवसेना UBT ने याद दिलाई प्रतिज्ञा

संभल विवाद के बीच भोपाल की जामा मस्जिद को लेकर दावा, BJP सांसद ने शिव मंदिर होने के दिए सबूत

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: इस्तीफा देंगे एकनाथ शिंदे, आज हो सकता है नए महाराष्‍ट्र CM के नाम का ऐलान

महाराष्‍ट्र में सीएम पर सस्पेंस बरकरार, एकनाथ शिंदे की समर्थकों से अपील

संभल में कैसे भड़की हिंसा, DM राजेंद्र पेंसिया ने बताई पूरी सचाई

LIVE: बांग्लादेश में इस्कॉन से जुड़े धर्मगुरु चिन्मय कृष्ण दास प्रभु गिरफ्तार

दुष्कर्म और कई राज्‍यों में की हत्‍या, 1 दर्जन से ज्‍यादा केस दर्ज, आरोपी गुजरात से गिरफ्तार

अगला लेख