मणिपुर को न्याय दिलाइए, Manipur हिंसा की लोकसभा में गूंज

Webdunia
बुधवार, 26 जून 2024 (15:09 IST)
Manipur violence echoes in Lok Sabha: लोकसभा में संसद सदस्यों की शपथ के दौरान अलग-अलग रंग दिखाई दिए। किसी ने हिन्दी में शपथ ली तो किसी ने अंग्रेजी, संस्कृ‍त और मैथिली में। किसी सांसद ने अपने राज्य की समस्याओं की ओर भी सदन का ध्यान आकर्षित किया। इन्हीं में से एक थे आउटर मणिपुर के सांसद अल्फ्रेड कनंगम एस आर्थर।
 
नागा जनजाति से संबंध रखने वाले कांग्रेस सांसद आर्थर ने शपथ लेने के बाद कहा कि मणिपुर में न्याय दिलाइए, देश बचाइए। उल्लेखनीय है कि एक साल से ज्यादा समय मणिपुर जातीय हिंसा की आग में झुलस रहा है। 3 मई 2023 को भड़की हिंसा में अब तक 220 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 50 हजार से ज्यादा लोग विस्थापित हुए हैं। राज्य हालात अब भी सामान्य नहीं हैं। 
<

नागा जनजाति से संबंध रखने वाले मणिपुर के सांसद अल्फ्रेड कनंगम एस आर्थर ने शपथ लेने के बाद मंच से कहा,"मणिपुर में न्याय दिलाइए, देश बचाइए।" आखिर प्रधानमंत्री @narendramodi जी, इन आवाजों को कब तक दरकिनार करते रहेंगे? मणिपुर में शांति स्थापित करने के लिए ठोस कदम कब उठाएंगे? #Manipur pic.twitter.com/bMLgh8GgOQ

— Tribal Army (@TribalArmy) June 25, 2024 >
अंगोमचा को राहुल ने भेजी संविधान की प्रति : सदन में शपथ लेने के लिए पहले इनर मणिपुर के कांग्रेस सांसद अंगोमचा अकोइजम का नाम पुकारा गया तो कांग्रेस सहित विपक्षी सांसदों ने मणिपुर-मणिपुर के नारे लगाए। सभी ने अपनी-अपनी जगह पर खड़े होकर संविधान की प्रति भी दिखाई। अंगोमचा को राहुल गांधी ने उन्हें संविधान की प्रति भिजवाई। इसके बाद उन्होंने संविधान की प्रति हाथ में लेकर शपथ ली। 
 
मोदी कब उठाएंगे ठोस कदम : अंगोमचा के बाद मणिपुर आउटर के सांसद अल्फ्रेड कनंगम ने शपथ लेने के बाद कहा- मणिपुर में न्याय दिलाइए, देश बचाइए। अल्फ्रेड कनंगम ने शपथ अंग्रेजी में ली, लेकिन मणिपुर में न्याय दिलाइए, देश बचाइए वाक्य हिन्दी में बोला। वहीं, ट्राइबल आर्मी ने एक्स पर पोस्ट में कहा- आखिर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी इन आवाजों को कब तक दरकिनार करते रहेंगे? मणिपुर में शांति स्थापित करने के लिए ठोस कदम कब उठाएंगे? 
Edited by: Vrijendra Singh Jhala

सम्बंधित जानकारी

Show comments

कौन हैं महरंग बलोच, जिनसे पाकिस्तानी फौज भी खाती है खौफ?

kunal kamra controversies : कुणाल कामरा कैसे बने चर्चित कॉमेडियन, विवादों से रहा है पुराना नाता

सुनिता विलियम्स की वापसी अटकी थी राजनीति के कारण

सांसदों का वेतन बढ़ा, 34 हवाई यात्राएं, 50 हजार यूनिट, जानिए आपके माननीयों और क्या-क्या मिलता है फ्री

क्या प्रेंग्नेंट है मुस्कान, टेस्ट से सामने आएगा सच, साहिल ने मांगा सरकारी वकील, जानिए कैसी बीत रही हैं दोनों की रातें

kunal kamra controversies : कुणाल कामरा कैसे बने चर्चित कॉमेडियन, विवादों से रहा है पुराना नाता

कॉमेडियन Kunal Kamra के कमेंट पर मचा बवाल, क्या बोला हैबिटेट स्टूडियो

Lakhimpur Kheri violence : धमकी को लेकर गवाह को मिली पुलिस में शिकायत की अनुमति, उच्चतम न्यायालय ने दिया आदेश

हिरासत में लिए गए 800 किसान रिहा, 450 अन्य को भी छोड़ा जाएगा : पंजाब पुलिस

LIVE: मुंबई के धारावी इलाके में लगी आग, कई सिलेंडरों में ब्लास्ट

अगला लेख