खासे भावुक हैं 'मिस्टर क्लीन'

Webdunia
सोमवार, 10 नवंबर 2014 (00:11 IST)
-सुनील जैन
 
नई दिल्ली। 'मिस्टर क्लीन' की छवि के साथ गोवा में दो बार मुख्यमंत्री रहने के बाद दिल्ली की और कूच करने से पहले डबडबाई आंखों को पोंछते दिखे मनोहर गोपाल कृष्ण प्रभु पर्रिकर कुशल प्रशासक के साथ-साथ अक्सर सार्वजनिक तौर पर भावुक होते  दिख जाते हैं।
 
कल गोवा छोड़ने से पहले प्रेस से बातचीत के दौरान 58 वर्षीय पर्रिकर डबडबाई आंखों को अपने हाथों से पोंछते दिखे। केन्द्रीय मंत्रिमंडल में  आज केबिनेट मंत्री पद की शपथ लेने वाले पर्रिकर  गोवा के स्थापना के बाद से केन्द्रीय मंत्रिमंडल में केबिनेट मंत्री  की शपथ लेने वाले गोवा के पहले मंत्री हैं।  समझा जाता है कि पर्रिकर को रक्षा मंत्रालय की जिम्मेवारी दी जा सकती है।
 
उनके प्रशंसकों का कहना है कि वे मध्यम वर्ग के आम आदमी जैसे हैं, जो जमकर काम करते हैं, अपनी जिम्मेवारी पूरी शिद्दत से निभाते हैं, उनके भाषणों का लहजा भी ऐसा है, जो जनता को सीधे जोड़ता है। भाषणों में वे कई बार भावुक हो उठते हैं। गोवा के मुख्यमंत्रीर हने के दौरान अक्सर स्कूटर पर  दिखने वाले पर्रिकर के बारे में एक किस्सा खासा चर्चित है, जबकि पणजी के एक  पांच सितारा होटल के दरबान ने उनके साधारण से कपड़े देख उन्हें होटल में घुसने से रोक दिया था, अपनी पहचान बताने पर भी दरबान उनकी बात पर यकीन करने को तैयार नहीं हुआ। आईआईटी से पढ़ने वाले  वे देश के पहले मुख्यमंत्री हैं। उन्होंने मुंबई आईआईटी से मेट्रर्जिकल इंजीनियरी पास की है।
 
उनके बारे में लोगों का कहना है कि वे  हर रोज़ 18 घंटे काम करते हैं। हर फ़ाइल बारीक़ी से देखते हैं और उनके निर्देश स्पष्ट होते हैं। उन्हें एक काबिल प्रशासक के तौर पर देखा जाता है, और  वे अलोकप्रिय फैसले लेने से भी हिचकते नहीं हैं, हालांकि हाल के दिनों में उन्‍हें अपने कुछ वादों से पीछे हटता हुए  भी देखा गया है। 'मिस्टर क्लीन' की छवि के साथ'साथ उनके बारे में यह भी कहा जाता है कि चुनावों के दौरान चंदा जुटाने की उनकी क़ाबिलियत  भी काबिलेतारीफ है। पर्रिकर को संघ का भरोसा हासिल है, वे संघ के प्रचारक रह चुके हैं। (वीएनआई)
 
Show comments

स्वाति मालीवाल मामले पर क्या बोलीं प्रियंका गांधी

स्वाति मालीवाल बोलीं- मेरे साथ जो हुआ वो बहुत बुरा था, थप्पड़ मारा गया, केजरीवाल के PA के खिलाफ FIR

iQOO Z9x 5G : लॉन्च हुआ सबसे सस्ता गेमिंग स्मार्टफोन, धांसू फीचर्स

Weather Updates : उत्तर पश्चिम भारत में लू की चेतावनी, दिल्ली में 45 डिग्री पहुंचेगा पारा, कई राज्‍यों में ऑरेंज अलर्ट

घने जंगल में बेफिक्र सो रहा था हाथियों का ये परिवार, IAS ने वीडियो शेयर किया और फिर...

कौन है राजनीतिक हिटमैन? स्वाति मालीवाल ने कहा- जिस हद तक गिर सकता है गिर जा

शराब नीति केस में CM केजरीवाल और आम आदमी पार्टी दोनों आरोपी, ED ने दर्ज की चार्जशीट

हिमाचल प्रदेश में BJP का बड़ा एक्‍शन, 2 बागियों को 6 साल के लिए किया बाहर

Lok Sabha Elections : नवी मुंबई में 4000 पुलिसकर्मी रहेंगे तैनात, 12 सीटों पर 20 मई को होगा मतदान

कार शोरूम गोलीबारी मामले का आरोपी मुठभेड़ में ढेर, दिल्ली पुलिस ने बिछाया था जाल