Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

जानलेवा हुआ H3N2 वायरस, सरकार ने जारी की एडवायजरी, राज्‍यों को किया अलर्ट

हमें फॉलो करें Mansukh Mandaviya
, शुक्रवार, 10 मार्च 2023 (22:16 IST)
नई दिल्‍ली। देश में एच3एन2 (H3N2) इन्फ्लूएंजा वायरस का खतरा बढ़ता ही जा रहा है। शुक्रवार को इस वायरस से मौत की पुष्टि हुई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, इस वायरस से 2 लोगों की मौत हुई है। बढ़ते मामलों को लेकर स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री मनसुख मांडविया ने आज अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्‍होंने राज्यों को अलर्ट रहने और स्थिति की बारीकी से निगरानी करने के लिए एडवायजरी जारी की है।

खबरों के अनुसार, स्‍वास्‍थ्‍य एवं परिवार कल्‍याण मंत्रालय ने बताया है कि अब तक कर्नाटक और हरियाणा ने H3N2 से एक-एक मौत की पुष्टि की है। इस जानकारी के बाद H3N2 इन्फ्लुएंजा वायरस के बढ़ते मामलों की समीक्षा के लिए एक बैठक आयोजित की गई थी।

स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा कि केंद्र सरकार स्थिति से निपटने के लिए राज्यों के साथ मिलकर काम कर रही है और हम सभी स्वास्थ्य उपायों के लिए तत्पर हैं। मांडविया ने कहा कि सरकार स्थिति से निपटने के लिए तत्‍पर है। स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री ने शुक्रवार को ट्वीट कर जानकारी दी है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, इस वायरस से 2 लोगों की जान गई है। कर्नाटक और हरियाणा में एक-एक शख्स की मौत हुई  है। मंत्रालय ने कहा, मौसमी इंफ्लूएंजा के मामले मार्च के अंत तक घटने की उम्मीद है। छोटे बच्चों, पहले से अन्य रोगों से पीड़ित वृद्ध व्यक्तियों को मौसमी इन्फ्लूएंजा का अधिक खतरा है।

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) के विशेषज्ञों का कहना है कि भारत में पिछले दो-तीन महीने से बुखार के साथ लगातार खांसी के बढ़ते मामले 'इन्फ्लूएंजा ए' के उपस्वरूप 'एच3एन2' के कारण सामने आ रहे हैं।
Edited By : Chetan Gour

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

ईरान और सऊदी अरब की चीन ने कराई 'दोस्ती', बनेंगे नए समीकरण