Air India की 100 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने के लिए सरकार ने जारी किया ओपन टेंडर

Webdunia
सोमवार, 27 जनवरी 2020 (11:00 IST)
नई दिल्ली। कर्ज के बोझ तले दबी सरकारी एयरलाइन एयर इंडिया (Air India) को बेचने के प्रयास फिर शुरू कर दिए गए हैं। केंद्र सरकार इसके लिए ओपन टेंडर जारी किए हैं। एयर इंडिया में 100 प्रतिशत शेयर बेचने के लिए सरकारी टेंडर के अनुसार खरीददारों को 17 मार्च तक आवेदन करना होगा।
ALSO READ: क्या एयर इंडिया और दूसरी सरकारी कंपनियों के बिकने से भारतीय अर्थव्यवस्था का भला होगा
निविदा दस्तावेज के अनुसार रणनीतिक विनिवेश के तौर पर एयर इंडिया 'एयर इंडिया एक्सप्रेस' की 100 प्रतिशत हिस्सेदारी और संयुक्त उद्यम एआईएसएटीएस की 50 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचेगा।
 
एयरलाइन के प्रबंधन पर नियंत्रण सफल बोली लगाने वाले को हस्तांतरित किया जाएगा। सरकार ने इसके लिए 17 मार्च तक की समय-सीमा तय की है। 
 
पिछली बार किया था 76 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने का प्रयास : 2018 में भी सरकार एयर इंडिया को बेचने की कोशिश कर चुकी है, लेकिन उस समय एक भी खरीदार नहीं मिला था। पिछले प्रयास में सरकार ने 76 फीसदी ही बेचने का फैसाल किया था।
 
माना जा रहा है कि उस वक्त एक भी खरीददार न मिलने के कारण ही सरकार ने इस बार 100 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने का प्रस्ताव लेकर आई है।
 
गृहमंत्री अमित शाह की अध्यक्षता वाले एक मंत्री समूह ने 7 जनवरी को एयर इंडिया के निजीकरण से जुड़े प्रस्ताव को मंजूरी दी थी। एयर इंडिया पर करीब 80 हजार करोड़ रुपए का बकाया है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

स्वाति मालीवाल मामले पर क्या बोलीं प्रियंका गांधी

स्वाति मालीवाल बोलीं- मेरे साथ जो हुआ वो बहुत बुरा था, थप्पड़ मारा गया, केजरीवाल के PA के खिलाफ FIR

iQOO Z9x 5G : लॉन्च हुआ सबसे सस्ता गेमिंग स्मार्टफोन, धांसू फीचर्स

Weather Updates : उत्तर पश्चिम भारत में लू की चेतावनी, दिल्ली में 45 डिग्री पहुंचेगा पारा, कई राज्‍यों में ऑरेंज अलर्ट

घने जंगल में बेफिक्र सो रहा था हाथियों का ये परिवार, IAS ने वीडियो शेयर किया और फिर...

west bengal : मालदा में बिजली गिरने से 11 लोगों की मौत

अपना बैंक अकाउंट करवा रहे हैं बंद? पहले जान लें ये 5 बातें

गर्मी के मौसम में अब नहीं मुरझाएंगे पौधे, जाने लें ये 5 टिप्स

दिल्ली में मौसम का सबसे गर्म दिन, इन स्थानों पर लू का अलर्ट

उस पानी से आप हाथ नहीं धोएंगे, जिसे इस गांव के लोग पीते हैं!

अगला लेख