राजकोषीय घाटे के लक्ष्य को पाने के लिए सरकार RBI से ले सकती है 30 हजार करोड़ का अंतरिम लाभांश

Webdunia
सोमवार, 30 सितम्बर 2019 (15:19 IST)
नई दिल्ली। केंद्र सरकार राजकोषीय घाटा (Fiscal deficit) के लक्ष्य को पाने के लिए इस वित्त वर्ष के अंत तक भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) से करीब 30 हजार करोड़ रुपए के अंतरिम लाभांश की मांग कर सकती है। सूत्रों ने इसकी जानकारी दी। राजस्व संग्रह में कमी तथा कॉर्पोरेट करों में कटौती के कारण सरकार के वित्त संसाधनों पर दबाव है।
ALSO READ: RBI ने केंद्र सरकार को दिए 1.76 लाख करोड़ रुपए, आपको मिलेंगे ये बड़े फायदे
एक अधिकारी ने कहा कि यदि आवश्यकता हुई तो केंद्र सरकार चालू वित्त वर्ष में रिजर्व बैंक से 25-30 हजार करोड़ रुपए के अंतरिम लाभांश की मांग कर सकती है। उन्होंने कहा कि इस बारे में जनवरी की शुरुआत में आकलन किया जाएगा।
 
सूत्रों के अनुसार रिजर्व बैंक के लाभांश के अतिरिक्त विनिवेश को बढ़ाने तथा राष्ट्रीय लघु बचत कोष का अधिक इस्तेमाल करने समेत कुछ अन्य साधन भी हैं। सरकार पहले भी राजकोषीय घाटा कम करने के लिए रिजर्व बैंक से अंतरिम लाभांश ले चुकी है।
 
पिछले वर्ष सरकार ने रिजर्व बैंक से 28 हजार करोड़ रुपए का अंतरिम लाभांश लिया था। इससे पहले 2017-18 में इस तरह से 10 हजार करोड़ रुपए लिए गए थे।
 
अगस्त में खबरें थीं कि रिजर्व बैंक अपने सरप्लस रिजर्व में से 1.76 लाख करोड़ रुपए केंद्र सरकार को देगा। आरबीआई के 84 साल के इतिहास में ऐसा पहली बार होने जा रहा है। इस फैसले से सरकार को सुस्त पड़ी अर्थव्यवस्था में तेजी लाने में मदद मिलेगी।
 
आरबीआई 2013-14 के बाद से अपनी डिस्पोजेबल इंकम (खर्च करने लायक फंड) का 99 प्रतिशत सरकार को देता आ रहा है। जहां तक डिविडेंड का सवाल है तो 2018-19 के लिए 1,23,414 करोड़ रुपए में से 28,000 करोड़ रुपए मार्च में ही अंतरिम डिविडेंड के तौर पर सरकार को दिए जा चुके हैं। मौजूदा वित्त वर्ष के दौरान सरकार को 95,414 करोड़ रुपए लाभांश मिलना तय है। यह 1.76 लाख करोड़ के सरप्लस फंड के अलावा होगा।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Exit Poll : वोटिंग खत्म होने के बाद RSS मुख्यालय पहुंचे देवेंद्र फडणवीस, मोहन भागवत से की मुलाकात

Exit Poll 2024 : झारखंड में खिलेगा कमल या फिर एक बार सोरेन सरकार

महाराष्ट्र में महायुति या एमवीए? Exit Poll के बाद बढ़ा असमंजस

महाराष्‍ट्र बिटकॉइन मामले में एक्शन में ईडी, गौरव मेहता के ठिकानों पर छापेमारी

BJP महासचिव विनोद तावड़े से पहले नोट फॉर वोट कांड में फंसे राजनेता

सभी देखें

नवीनतम

बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय के कुलपति चयन प्रक्रिया में अनियमितताएं, हाईकोर्ट में चुनौती की तैयारी

मध्यप्रदेश के नए DGP को लेकर दिल्ली में आज बैठक, अजय कुमार शर्मा समेत 9 IPS अफसर रेस में

ट्रंप ने नाटो और कनाडा में अमेरिकी राजदूत के नाम का किया ऐलान

मणिपुर में सुरक्षा सख्त, CAPF की 8 और कंपनियां पहुंचीं

अमेरिकी आरोपों के बाद अडाणी का बड़ा फैसला, यूएस बॉन्ड ऑफरिंग पर रोक

अगला लेख