नियुक्ति की सिफारिश खारिज करने का कारण बताने से सरकार का इनकार

Webdunia
सोमवार, 27 मार्च 2017 (09:01 IST)
उच्चतम न्यायालय के कोलेजियम ने राष्ट्रीय सुरक्षा के आधार पर किसी न्यायाधीश की नियुक्ति की इसकी सिफारिश खारिज करने के कार्यपालिका के अधिकार के प्रस्ताव को स्वीकार करने से इनकार कर दिया, क्योंकि सरकार ने खारिज करने के कारणों को लिखित में देने से मना कर दिया ।
 
समझा जाता है कि प्रस्तावित प्रक्रिया संहिता (एमओपी) में राष्ट्रीय सुरक्षा के प्रावधान को स्वीकार करने के लिए सरकार ने भारत के प्रधान न्यायाधीश (सीजेआई) के साथ कई दौर की चर्चा की, लेकिन इसे खारिज कर दिया गया। सरकार ने संभवत: इस बात पर जोर दिया कि यदि किसी उम्मीदवार का नाम राष्ट्रीय सुरक्षा के आधार पर खारिज किया जाता है तो वह कुछ भी लिखित में नहीं देगी।
 
सूत्रों ने बताया कि सरकार संबंधित उम्मीदवार से जुड़ी खुफिया रिपोर्ट शीर्ष न्यायालय के पांच वरिष्ठतम न्यायाधीशों के कोलेजियम से साझा करने की बजाय सिर्फ सीजेआई से साझा करने के लिए तैयार है। दूसरी ओर, कोलेजियम का मानना है कि यदि सरकार ने लिखित में तर्क दिए तो स्वतंत्र सूत्रों से आरोपों को सत्यापित किया जा सकता है। राष्ट्रीय सुरक्षा और जनहित के प्रावधानों को स्वीकार करने के लिए कोलेजियम को मनाने की कोशिश करते हुए सरकार ने कहा था कि अब तक उसने राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे पर कोई सिफारिश नहीं खारिज की। सरकार ने कोलेजियम से कहा था कि भविष्य में भी इस प्रावधान का इस्तेमाल कभी-कभार ही किया जाएगा। (भाषा)
 
 

Show comments

Reels पर तकरार, क्यों लोगों में बढ़ रहा है हर जगह वीडियो बनाने का बुखार?

क्या है 3F का संकट, ऐसा कहकर किस पर निशाना साधा विदेश मंत्री जयशंकर ने

कौन हैं स्‍वाति मालीवाल, कैसे आप पार्टी के लिए बनी मुसीबत, पिता पर लगाए थे यौन शौषण के आरोप?

रायबरेली में सोनिया गांधी की भावुक अपील, आपको अपना बेटा सौंप रही हूं

कांग्रेस, सपा सत्ता में आई तो राम मंदिर पर बुलडोजर चलाएंगी

प्रधानमंत्री मोदी लोकतंत्र खत्म करना चाहते हैं : अरविंद केजरीवाल

कांग्रेस का माओवादी घोषणा पत्र लागू हुआ तो भारत दिवालिया हो जाएगा : प्रधानमंत्री मोदी

बिभव ने स्वाति मालीवाल के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत, लगाया यह आरोप...

वैवाहिक बलात्कार : नए कानून को लेकर याचिका पर SC ने केंद्र से मांगा जवाब

चेन्नई नगर निगम ने होर्डिंग हटाने का दिया आदेश, मुंबई की घटना के बाद उठाया कदम

अगला लेख