2024 में नरेंद्र मोदी को रोकेगा 26 विपक्षी दलों का महागठबंधन INDIA?

विकास सिंह
मंगलवार, 18 जुलाई 2023 (19:04 IST)
2024 में मोदी के नेतृत्व में भाजपा को जीत की हैट्रिक लगाने से रोकने के लिए मंगलवार को बेंगलुरु में विपक्ष के 26 दलों के नेता एकजुट हुए। बैठक में विपक्षी दलों के नए गठबंधन का नाम INDIA रखने का निर्णय हुआ। विपक्षी दलों के महागठबंधन INDIA  का अर्थ I-Indian, N-National,D-Democractic,I – Inclusive,A – Alliance है।

विपक्षी दलों की बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि विपक्षी गठबंधन का नाम INDIA होगा। खड़गे ने कहा कि  बैठक में UPA की जगह गठबंधन का नाम INDIA रखने का निर्णय हुआ। इस बीच कांग्रेस ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से ट्वीट कर लिखा जीतेगा INDIA। वहीं राष्ट्रीय जनता दल ने लिखा कि विपक्षी दलों का गठबंधन भारत का प्रतिबिंब है। वहीं टीएमसी सांसद ने ट्वीट किया- चक दे इंडिया।

वहीं मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि विपक्षी दलों की अगली बैठक महाराष्ट्र में होगी। वहीं आपसी समन्वय के लिए एक समन्वय समिति का गठन होगा, जिसमें 11 सदस्य शामिल होंगे।

2024 में NDA बनाम INDIA का मुकाबला?-2024  को लेकर एक तरफ विपक्षी दल जहां बेंगलुरु में मंथन कर रहे है। वहीं दूसरी तरफ केंद्र में हैट्रिक लगाने के लिए आज दिल्ली में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) की भी बड़ी बैठ हुई। बैठक में NDA के 38 राजनीतिक दलों के शामिल होने की खबरें है। NDA के इस महागठबंधन में नए दलों में बिहार और उत्तर प्रदेश  के कई नए दल शामिल हो रहे है। जिसमें बिहार में चिराग पासवान के नेतृत्व वाली लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के साथ उत्तर प्रदेश में ओपी राजभर के नेतृत्व वाली सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) और हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (सेक्युलर) सहित भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कई नये सहयोगी दल शामिल हो रहे है। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने एनडीए की बैठक में 38 दलों ने शामिल होने की जानकारी दी है।

मोदी के निशाने पर विपक्षी एकता-विपक्षी दलों के महागठबंधन पर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जमकर निशाना साधा। पीएम मोदी ने विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि उनके चेहरे के पीछे कई चेहरे हैं। ये जातिवाद, भ्रष्‍टाचार की दुकान खोलकर बैठे हैं। विपक्ष का लक्ष्‍य सबसे पहले परिवार है। इनका एक ही एजेंडा परिवार बचाओ है। आजकल वे बेंगलुरु में जुटे हैं। वे घोटालों पर चुप हो जाते हैं, वे भ्रष्‍टाचार की गांरटी देते हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्षी दलों की बैठक पर तंज कसता हुए कहा कि वे अपनी दुकान खोलकर हमें रोकना चाहते हैं। वो भारत की बदहाली वाले लोग अपनी दुकान खोलकर बैठ गए हैं। गाना कुछ गाया जा रहा है, जबकि सच्चाई कुछ और है। इनकी दुकान पर 2 चीजों की गारंटी है, एक तो ये अपनी दुकान पर जातिवाद का जहर बेचते हैं और दूसरा की भ्रष्टाचार करते हैं। एक चेहरे पर कई चेहरा लगा रखें है इन्होंने. कैमरे के सामने एक दिखाते हैं खुद को, लेकिन लोग जानते है कि सच्‍चाई क्‍या है. ये कट्टर भ्रष्टाचारी सम्मेलन है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

कांवड़ यात्रा को बदनाम करने की कोशिश, CM योगी ने उपद्रवियों को दी चेतावनी

समुद्र में आग का गोला बना जहाज, 300 से ज्यादा यात्री थे सवार, रोंगटे खड़े कर देगा VIDEO

महंगा पड़ा कोल्डप्ले कॉन्सर्ट में HR मैनेजर को गले लगाना, एस्ट्रोनॉमर के CEO का इस्तीफा

संसद के मानसून सत्र से पहले सर्वदलीय बैठक, बिहार में SIR पर विपक्ष ने उठाए सवाल

24 कंपनियों ने जुटाए 45,000 करोड़, IPO बाजार के लिए कैसे रहे 2025 के पहले 6 माह?

सभी देखें

नवीनतम

Petrol Diesel Prices: सप्ताह के प्रथम दिन क्या हैं पेट्रोल और डीजल के ताजा भाव, जा‍नें नई कीमतें

ऑटो में बैठे बच्चे को पिटबुल से कटवाया, बचाने की जगह जोर जोर से हंसने लगा कुत्ते का मालिक

हमास के कमांडर को इजरायल ने किया ढेर, 115 फिलिस्तीनियों की हत्या, 75 आतंकी ठिकाने तबाह

अलीगढ़ में बड़े अवैध धर्मांतरण नेटवर्क का पर्दाफाश, 97 हिंदू महिलाएं लापता

LIVE: संसद का मानसून सत्र आज से होगा शुरू, जबरदस्त हंगामे के आसार

अगला लेख