Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
Saturday, 12 April 2025
webdunia

ट्‍विटर पर दूर हो जाएगी जीएसटी को लेकर दुविधा

Advertiesment
हमें फॉलो करें GST
नई दिल्ली , सोमवार, 12 फ़रवरी 2018 (10:16 IST)
नई दिल्ली। वस्तु एवं सेवाकर (जीएसटी) को लेकर कारोबारियों और व्यापारियों के सवालों का जवाब देने के लिए वित्त मंत्रालय ने कर विभाग के 8 अधिकारियों को काम सौंपा है। ये अधिकारी सोशल मीडिया साइट ट्विटर पर सवालों के जवाब देंगे। एक सरकारी आदेश में यह जानकारी दी गई है।
 
 
आदेश में कहा गया है, यह तय किया गया है कि वस्तु एवं सेवाकर से जुड़़े तमाम सवालों के जवाब देने का काम 8 अधिकारियों को दिया गया है। ये अधिकारी ट्विटर अथवा ई-मेल पर तुरंत प्रभाव से यह काम करेंगे।
 
इसमें कहा गया है कि इन अधिकारियों को आसपास के आयुक्तालयों से चुना गया है। ये सभी अधिकारी सहायक आयुक्त स्तर के हैं। इन अधिकारियों के नाम हैं- राज करण अग्रवाल, रजनी शर्मा, रौनक जमील अंसारी, शांतनु, बुलो मामू, हीरालाल, मनीष चौधरी और अंशिका अग्रवाल।
 
वित्त मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सोशल मीडिया साइटों पर जीएसटी से संबंधित कई तरह के सवाल उठाए जा रहे हैं, इसी स्थिति को देखते हुए इन अधिकारियों को नियुक्त किया गया है। ये अधिकारी सॉफ्टवेयर कार्यों में भी पारंगत हैं इसलिए वे सवालों का बेहतर निदान कर सकेंगे। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पाकिस्तान की तरफ से गोलीबारी में घायल जवान की मौत