भाजपा को एक और झटका, निखिल सवानी ने 15 दिन में छोड़ी पार्टी

Webdunia
सोमवार, 23 अक्टूबर 2017 (10:14 IST)
अहमदाबाद। भारतीय जनता पार्टी को गुजरात चुनाव से पहले एक और झटका लगा है। 15 दिन पहले ही भाजपा में शामिल होने वाले पाटीदार नेता निखिल सवानी ने इस्तीफा दे दिया। सोमवार को उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि हार्दिक और मेरे बीच में मतभेद हो सकते हैं लेकिन मनभेद नहीं। मैंने पाटीदार समाज के हित में काम किया, पाटीदार समाज के हित के लिए ही भाजपा के साथ जुड़ा था। लेकिन अब मुझे दुख के साथ कहना पड़ रहा है कि भाजपा पाटीदार समाज के साथ वोट बैंक की राजनीति कर रही है, पाटीदारों को खरीदने की कोशिश कर रही है। मैं भाजपा से इस्तीफा दे रहा हूं।

ALSO READ: मुझे भाजपा ने 1 करोड़ का ऑफर दिया, हार्दिक पटेल के सहयोगी का दावा
 
पाटीदार नेता निखिल सवानी ने कहा कि भाजपा खरीद-फरोख्त कर रही है, पाटीदारों को खरीदने में जुटी है। खरीदने के लिए करोड़ों रुपए बांटे जा रहे हैं। सरकार ने जो चार मुद्दों पर निर्णय लिया था, उस आधार पर भाजपा में शामिल हुआ था, लेकिन अब उन मुद्दों पर काम नहीं हो रहा है।
 
नरेंद्र पटेल एक छोटे परिवार से आते हैं, फिर भी उन्होंने 1 करोड़ रुपए ठुकरा कर समाज का साथ दिया, उसके लिए उन्हें बधाई। हार्दिक पटेल जो आंदोलन कर रहा है वो बिल्कुल सही है। उन्होंने कहा कि भाजपा पाटीदार समाज को बेवकूफ बना रही है। जो भी पार्टी पाटीदारों का साथ देगी मैं उसी के साथ जाऊंगा।
 
अगर कांग्रेस में जाना होता तो मैं भाजपा में नहीं जाता। भाजपा से इस्तीफा देने के बाद कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी से मिलने का समय मांगूगा। कोशिश करेंगे कि हार्दिक पटेल के साथ राहुल गांधी के साथ मिले। उन्होंने कहा कि मुझे भाजपा में शामिल होने के लिए कोई पैसा नहीं मिला, अगर पैसा लेना होता तो मैं डेढ़ साल पहले ही भाजपा में शामिल हो जाता।
 
गौरतलब है कि इससे पहले नरेंद्र पटेल रविवार शाम 7 बजे ही भाजपा में शामिल हुए थे और रात में 11 बजे उन्होंने मीडिया को बताया कि भाजपा ने उन्हें पार्टी में शामिल होने के लिए एक करोड़ रुपए का पेशकश की है। नरेंद्र पटेल के मुताबिक उन्हें 10 लाख रुपए एडवांस के तौर पर दिए गए और बाकी के 90 लाख रुपए सोमवार को मिलने वाले थे। (एजेंसी)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

मुर्शिदाबाद हिंसा में बांग्लादेशी संगठन का कनेक्शन, चौंकाने वाला खुलासा

Waqf law को लेकर बंगाल में बवाल के बीच CM ममता बनर्जी ने प्रदर्शनकारियों से क्या कहा

MP News: नशे में जैन संतों को पीटने का मामला गर्माया, विरोध में सिंगोली बंद, CM ने दिए कठोर कार्रवाई के आदेश

बंगाल में वक्फ पर बवाल, मुर्शिदाबाद के बाद 24 परगना में हिंसा, तोड़फोड़, गाड़ियों में लगाई आग

लश्कर-ए-लूट पर सर्जिकल स्ट्राइक है वक्फ संशोधन अधिनियम : मुख्तार अब्बास नकवी

सभी देखें

नवीनतम

RLJP अब NDA का हिस्सा नहीं, पशुपति पारस ने बिहार में अकेले चुनाव लड़ने का किया ऐलान

Blue Origin ने रचा इतिहास, पॉप स्टार कैटी पेरी समेत 6 महिलाएं अंतरिक्ष की सैर कर वापस लौटीं

LIVE: लखनऊ के लोकबंधु अस्पताल में भीषण आग, मरीजों को निकाला जा रहा है बाहर

Waqf law को लेकर बंगाल में बवाल के बीच CM ममता बनर्जी ने प्रदर्शनकारियों से क्या कहा

सम्राट विक्रमादित्य ने देश के लिए अपने संबंधियों को भी नहीं छोड़ा, पेश की न्यायप्रियता की मिसाल, देखें अद्भुत-अकल्पनीय महानाट्य

अगला लेख