आरक्षण के लिए गुर्जर फिर पटरियों पर लौटेंगे, बैंसला के साथ हुआ समझौता मंजूर नहीं

Webdunia
गुरुवार, 24 मई 2018 (15:17 IST)
फाइल फोटो
जयपुर। अखिल भारतीय गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के अध्यक्ष रामवीरसिंह विधूड़ी ने राज्य सरकार एवं कर्नल किरोड़ीसिंह बैंसला के साथ हुए आरक्षण समझौते को खारिज करते हुए आगामी एक अगस्त से आरक्षण आंदोलन शुरू करने की घोषणा की है।
 
विधूड़ी ने गुरुवार को यहां कर्नल बैंसला पर राजनीतिक फायदे के लिये सरकार से समझौता कर गुर्जर समाज को गुमराह करने का आरोप लगाते हुए कहा है कि गत 19 मई को हुआ समझौता केन्द्र सरकार द्वारा गठित रोहणी समिति की सिफारिशों के भरोसे पर किया गया है, जिससे गुर्जर समाज को कुछ भी हासिल होने की संभावना नही है।
 
उन्होंने पूरजोर शब्दों में कहा कि गुर्जरों को पांच प्रतिशत आरक्षण संविधान की नौवीं अनुसूची में शामिल करने पर ही मिल सकता है। इसके अलावा आरक्षण की 50 प्रतिशत की सीमा में मिल सकता है जिनका प्रावधान कर्नल बैंसला के साथ हुये समझौते में दिखाई नहीं दे रहा है। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि यह समझौता गुर्जरों के साथ छलावा मात्र प्रतीत होता है।
 
विधूड़ी ने गुर्जर समाज की ओर से एक अगस्त से शुरू किए जाने वाले शांतिपूर्ण आंदोलन के संबंध में कहा कि इसके तहत भाजपा के पिछले घोषणा पत्र में गुर्जरों को आरक्षण देने के वायदे को लागू करने की मांग की जाएगी। उन्होंने कहा कि आरक्षण को लेकर प्रधानमंत्री को एक ज्ञापन भी दिया जाएगा। 
 
उन्होंने राज्य सरकार से वर्ष 2008 में देवनारायण विकास बोर्ड के लिए प्रतिवर्ष पांच सौ करोड़ रुपए देने के समझौते को लागू करने की मांग करते हुए कि वर्तमान में यह राशि पांच हजार करोड़ रुपए बनती है, लेकिन सरकार ने बहुत कम राशि खर्च की है। यदि पूरी राशि दे दी जाए तो गुर्जर व चार अन्य जातियों का समुचित विकास हो जाएगा। (वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Maharashtra politics : क्या महाराष्ट्र में होने वाला है बड़ा खेला, फडणवीस और उद्धव ठाकरे की मुलाकात के सियासी मायने

भारत में कितनी तेजी से बढ़ रही किस धर्म की आबादी? क्या भविष्य में अल्पसंख्यक बन जाएंगे बहुसंख्यक!

निमिषा प्रिया को बचाने के लिए क्या कर रही है भारत सरकार, विदेश मंत्रालय ने दी पूरी जानकारी

Donald Trump की धमकी, रूस से सस्ता तेल, क्या करेगी भारत सरकार, पेट्रोलियम मंत्री बोले- प्लान तैयार

7 महीने में 24 हजार लोगों को काटा, अब भी 30 हजार से ज्‍यादा कुत्‍तों की नहीं हुई नसबंदी, कहां सो रहा निगम प्रशासन

सभी देखें

नवीनतम

PM मोदी का बंगाल दौरा, काफिले को देखने उमड़ी भारी भीड़, लगे 'जय श्रीराम' के नारे

दो मुख्‍यमंत्रियों की गिरफ्तारी करवाने वाले दबंग ED अधिकारी कपिल राज का इस्तीफा, 15 साल की शेष थी सर्विस

IIT खड़गपुर में फंदे से लटका मिला छात्र का शव, परिसर में इस तरह का चौथा मामला

दिल्ली में 130 से अधिक आपराधिक मामलों में शामिल दो भाई गिरफ्तार

Chhattisgarh : नारायणपुर में सुरक्षाबलों से मुठभेड़, 6 नक्सली ढेर

अगला लेख