मिल गया गुरमीत राम रहीम की 'सल्तनत' का वारिस

Webdunia
बुधवार, 2 मई 2018 (18:17 IST)
डेरा सच्चा सौदा का मुखिया गुरमीत राम रहीम इंसा साध्वी से बलात्कार के दोष में जेल में बंद है। बलात्कार मामले में गुरमीत राम रहीम को सीबीआई कोर्ट ने दोषी ठहराया था। राम रहीम को 20 साल की सजा सुनाई गई है। डेरा प्रमुख को सजा मिलने के बाद डेरा मुख्यालय में भक्तों की संख्या कम हो गई थी, जो अब बढ़ती जा रही है। खबरों के अनुसार राम रहीम की मां नसीब कौर डेरा की कमान संभाल रही हैं। बताया जाता है कि डेरा के अगला वारिस भी तय हो गया है, जिसकी घोषणा जल्द हो सकती है।
 
 
खबरों के अनुसार मां नसीब कौर अब डेरे का कामकाज संभाल रही हैं। नसीब कौर हर सप्ताह राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले के गुरसर मोडिया गांव स्थित राम रहीम के पैतृक घर से सिरसा के डेरा पर आती हैं, जब डेरा समर्थक यहां नाम चर्चा के लिए एकत्र होते हैं।
 
डेरा के बारे में खबरें ये भी आ रही हैं कि गुरमीत राम रहीम के साम्राज्य का नया वारिस चुन लिया गया है। खबरें ये भी हैं कि  गुरमीत को दोषी ठहराए जाने के एक महीने बाद उनकी मां नसीब कौर ने घोषणा की थी कि उनका पोता जसमीत इंसा डेरे का अगला वारिस होगा।
 
बताया जाता है कि जसमीत को वारिस नियुक्त करने का फैसला वर्ष 2007 में लिया गया था जब गुरमीत पर सिखों के 10वें गुरु गोविंदसिंह की नकल करने का आरोप लगा था। जसमीत को डेरा प्रमुख बनाना डेरा की परंपराओं से विपरीत है। अब तक किसी डेरा प्रमुख ने अपने बेटे को अपना वारिस नियुक्त नहीं किया था। हालांकि जसमीत को डेरा प्रमुख बनाने की घोषणा नहीं की गई है।

सम्बंधित जानकारी

क्या नीतीश कुमार को बिहार का एकनाथ शिंदे बनाना चाहती है भाजपा?

ओडिशा आत्मदाह केस में प्रोफेसर समीर साहू ने छात्रा से कहा था—तुम बच्ची नहीं हो, समझो मैं क्या चाहता हूं

निमिषा प्रिया की फांसी, क्‍या ब्‍लड मनी के लिए राजी हुआ परिवार?

Odisha : शराबी ऑटो चालक ने हथौड़ा मारकर की माता-पिता की हत्या, रातभर रहा शवों के पास

राजा हरि सिंह पर खान सर की टिप्पणी से छिड़ा विवाद, जानिए कश्मीर के भारत में विलय की पूरी कहानी

Weather Update: देशभर में मानसून सक्रिय, वाराणसी का नमो घाट पानी में डूबा, IMD का अलर्ट

LIVE : 7.3 तीव्रता के भूकंप से थर्राया अलास्का आइलैंड, सुनामी की चेतावनी

पहलगाम हमले का बदला चाहते हैं ओवैसी, ऑपरेशन सिंदूर पर क्या कहा?

Air India ने पूरी की बोइंग 787 विमानों की जांच, फ्यूल कंट्रोल स्विच में नहीं मिली कोई गड़बड़ी

बम की धमकी वाले Email की जांच में उलझी पुलिस, Dark Web और VPN बने बड़ी चुनौती

अगला लेख