Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

आतंकी हाफिज सईद बोला, कश्मीर से लेंगे पूर्वी पाकिस्तान का बदला

हमें फॉलो करें आतंकी हाफिज सईद बोला, कश्मीर से लेंगे पूर्वी पाकिस्तान का बदला
नई दिल्ली , रविवार, 17 दिसंबर 2017 (09:32 IST)
नई दिल्ली। मुंबई हमलों का मास्टरमाइंड और आतंकी संगठन जमात-उद-दावा का सरगना हाफिज सईद ने एक बार फिर भारत के खिलाफ जहर उगला है। हाफिज ने अपने समर्थकों से कहा कि वह पूर्वी पाकिस्तान का बदला कश्मीर से लेगा।
 
इस कुख्‍यात आतंकी ने कहा ‍कि 'मशर्गी पाकिस्तान (पूर्वी पाकिस्तान) का बदला लेना है तो कश्मीर से इंतकाम का रास्ता बन रहा है, निकल रहा है, चल रहा है और ये तहरीक जारी है, इसे बहुत आगे जाना है।'
 
हाफिज ने नजरबंदी से रिहा होते ही भारत के खिलाफ जहर उगला था और कश्मीर में आतंकी गतिविधियों को जारी रखने की धमकी दी थी। उसने कहा था कि वह कश्मीर की लड़ाई के लिए पूरे पाकिस्तान से लोगों को इकट्ठा करेगा और कश्मीरियों को आजादी दिलाने में मदद करेगा।
 
गौरतलब है कि 16 दिसंबर, 1971 को भारत ने पाकिस्तान को युद्ध में शिकस्त दी थी और पूर्वी पाकिस्तान यानी बांग्लादेश को पाकिस्तान से अलग करवाया था।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

ऑस्ट्रेलिया में बेचता था उत्तर कोरिया के हथियार, पुलिस ने कसा शिकंजा