आधे हिन्दू एक झटके में खत्म हो जाएंगे, राजा भैया के बयान पर क्या बोले अयोध्या के संत-महंत

संदीप श्रीवास्तव
बुधवार, 22 जनवरी 2025 (19:10 IST)
Raghuraj Pratap Singh alias Raja Bhaiya News in Hindi: यूपी की कुंडा सीट से विधायक और जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के अध्यक्ष रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया ने अकबरुद्दीन ओवैसी के वर्षों पुराने एक बयान पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि सही बात है, यदि ऐसा हुआ तो आधे हिन्दू एक झटके में खत्म हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि हमारे पास आखिर हमारे (हिन्दुओं के) पास है क्या? हम न तो वंश वृद्धि कर रहे हैं, न ही हम शस्त्र संचय कर रहे हैं। रामनगरी अयोध्या के संत-महंतों ने राजा भैया के बयान का समर्थन करते हुए हिन्दुओं की जनसंख्या बढ़ाने पर जोर दिया। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि आज का हिन्दू जाग चुका है, अब हालात बदल गए हैं। 
 
गुरु वशिष्ठ कुंड मंदिर के मुख्य पुजारी विजयनाथ मिश्रा ने कहा कि राजा भैया कि बातो का हम समर्थन करते हैं, लेकिन ओवैसी को भी यह जानना चाहिए कि अब हिन्दू वह नहीं है, हिन्दू जाग चुका है। वो 15 मिनट कि बात कर रहे हैं अगर अगर हिन्दू सड़कों पर उतर आए तो 5 मिनट मे ही मुस्लिम यहां से समाप्त हो जाएंगे। जिस तरह से म्यांमार में उनको भागने कि जगह नहीं मिली, उसी तरह से भारत से भी भागेंगे तो कहीं राह नहीं मिलेगी। सरकार को ओवैसी पर कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए। 
 
हम भी तैयार हैं : गुरुकुल के संस्थापक व संचालक आचार्य सदाशिव तिवारी ने कहा कि ओवैसी तो कुछ भी बोलता रहता है। हिन्दू स्वतः जागृत हो जाते हैं। ओवैसी को सरकार व राज्य स्तर पर जवाब देना चाहिए। उनके लिए इतना ही काफी है कि पाकिस्तान कि जितनी जनसंख्या है, उससे तीन गुना जनसंख्या हमारे प्रयागराज कुंभ में है। जब कोई ऐसी विषम परिस्थिति आएगी तो हम सभी तैयार हैं। हमारी सेना व सरकार भी तैयार है। 
 
सही कहते हैं राजा भैया : अयोध्या वेद मंदिर के आचार्य दिव्य कृष्ण शास्त्री ने कहा कि मैं राजा भैया के वक्तव्य का समर्थन करते हुए कहता हूं कि आज हिन्दुओं को अपनी जनसंख्या वृद्धि के लिए सोचना होगा साथ ही अपने शास्त्र व शस्त्र दोनों से भी लगाव रखना होगा। उन्होंने कहा कि ओवैसी को आंख खोलकर देखना चाहिए कि कुंभ में किस तरह से हिन्दू साधु-संतों, सनातनियों का कितना बड़ा जमावड़ा लगा हुआ है। इतना ही काफी है और जिस भी दिन ऐसी स्थिति हुई तो इनका देश से सफाया हो जाएगा। धर्म की रक्षा करने के लिए शास्त्र व शस्त्र दोनों कि आवश्यकता है। हमें दोनों को अपने घरों में रखना चाहिए। सनातन कभी नाश नहीं हो सकता क्योंकि सनातन का अर्थ है सत्य और सत्य कभी नष्ट नहीं हो सकता। 
 
‍हिन्दुओं के खिलाफ षड्‍यंत्र : स्वामी रामचंद्र आचार्य ने कहा कि हर व्यक्ति अपने मन और चिंतन के अनुसार ही प्रति उत्तर देते हैं। ऐसी बात नहीं है आज सनातन जाग चुका है। रही जनसंख्या कि बात तो प्रत्येक युग में घटती-बढ़ती रहती है। हिन्दुओं के परिवार नियंत्रण के लिए षड्यंत्र रचा गया था। दिवाकराचार्य महराज ने कहा कि इस तरह की बात कोई हिन्दू या सनातनी कह देता तो उसके विरुद्ध फतवा जारी कर दिया जाता। ओवैसी यह कहना चाहते हैं इस्लाम एक आतंकी संगठन है। यदि इसको छूट दे दी जाए यह आतंकवाद पूरे भारत में छा जाएगा।
 
‍हिन्दू समाज अपनी शक्ति से अ‍नभिज्ञ : विजय राघव मंदिर अयोध्या के महंत धराचार्य श्रीधर रामानुज दास ने कहा कि ओवैसी ने अपने भाव को जो व्यक्त किए हैं वह हमारे हिन्दू समाज को कायर व डरपोक समझ कर व्यक्त किए, जो सबसे बड़ी भूल है। ये जरूर है कि हमारा हिन्दू समाज अपनी शक्ति को समझ नहीं रहा है। इनकी मस्जिदों में हर प्रकार से तैयारी रखी जाती है, वैसी हमारे यहां मंदिरों में नहीं होता। संतों का कर्तव्य है कि समस्त हिन्दू समाज को वे जगाएं। आज हर हिन्दू अपनी पहचान मिटा रहा है। 
 
क्या कहा था ओवैसी ने : कई साल पहले हैदराबाद के विधायक और एआईएमआईएम नेता असदुद्दीन ओवैसी के छोटे भाई अकबरुद्दीन ओवैसी ने कहा था कि पुलिस हटा दो 15 मिनट में पता चल जाएगा। तुम (हिंदू) 100 करोड़ हो ना, हम (मुस्लिम) 25 करोड़ हैं, देखते हैं कौन भारी पड़ता है। इसी बयान के संदर्भ में विधायक राजा भैया ने अपनी बात कही थी। 
Edited by: Vrijendra Singh Jhala 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

नाई के पोते, मछुआरे के नाती US राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 3 शादियां कीं, जानिए कितना बड़ा है परिवार

महाकाल मंदिर में फिर फिल्‍मी गाने पर रील बनाई युवती ने, भक्‍तों को आया गुस्‍सा

शामली में मारा गया एक लाख का इनामी अरशद 14 साल की जेल काटकर पिछले साल ही हुआ था रिहा

क्या पटपड़गंज में चल पाएगा AAP उम्मीदवार का फ्री कोचिंग का दांव

इंदौर में कचरे की अवैध खरीद फरोख्त करना पड़ा महंगा, कबाड़ी पर लगा 1 लाख का जुर्माना

सभी देखें

नवीनतम

आधे हिन्दू एक झटके में खत्म हो जाएंगे, राजा भैया के बयान पर क्या बोले अयोध्या के संत-महंत

Jitender Singh Shunty : जितेंद्र सिंह शंटी की प्रोफाइल, शाहदरा में एंबुलेंस मैन पर AAP का दांव

Maharashtra के जलगांव में बड़ा हादसा, आग की अफवाह में पुष्पक एक्सप्रेस के कूदे यात्री, कर्नाटक एक्सप्रेस की चपेट में आए, 8 की मौत, 40 से ज्यादा घायल

LIVE: जलगांव में पुष्पक एक्सप्रेस में आग की अफवाह के बाद बड़ा हादसा, दूसरे ट्रैक पर आ रही ट्रेन ने लोगों को कुचला, कई लोगों के मरने की आशंका

Republic Day 2025 : 26 जनवरी पर क्यों और कैसे दी जाती है 21 तोपों की सलामी?

अगला लेख