हनुमान चालीसा और नमाज पर नहीं थमा बवाल, भाजपा नेता अमित मालवीय का पलटवार

Webdunia
मंगलवार, 26 अप्रैल 2022 (11:26 IST)
नई दिल्ली। हनुमान चालीसा और अजान को लेकर जारी विवाद थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। शिवसेना नेता संजय राउत के घर पर या मंदिरों में ही हनुमान चालीसा पढ़ने की सलाह पर भाजपा नेता अमित मालवीय ने पलटवार किया है।
 
भाजपा आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने एक ट्वीट करते हुए लिखा है कि इतने साल जब नमाज रोड पर पढ़ी जा रही थी, अजान 5 बार पढ़ी जा रही थी, तब मुसलमानों से किसी ने नहीं कहा कि घर के अंदर नमाज अदा करे पब्लिक में नहीं। लेकिन हिंदू अगर रोड पर हनुमान चालीसा पढ़ने की बात कह रहा है तो उसे घर पर रहकर पढ़ने की सलाह दी जा रही है। उन्होंने देश को बांटने का आरोप लगाया।
 
 
इसके बाद सोमवार को शिवसेना के नेता संजय राउत ने कहा था कि हनुमान चालीसा के नाम पर देश का माहौल खराब मत कीजिए। किसी दूसरे के घर जाकर चालीसा पढ़कर माहौल खराब करना गलत है, आप अपने घर और मंदिरों में जाकर हनुमान चालीसा का पाठ करें।
 
महाराष्‍ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने भी कहा कि उनके घर पर हनुमान चालीसा पढ़ने में कोई समस्या नहीं है लेकिन ‘दादागीरी’ बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अगर आप दादागीरी से आना चाहते हैं तो बालासाहेब ने हमें सिखाया था कि दादागीरी को कैसे खत्म करते हैं।
 
उन्होंने कहा कि उन्हें हिंदुत्व सिखाने वाले उस वक्त ‘चूहे के बिल’ में छिपे थे जब बाबरी मस्जिद गिराई गई थी। उन्होंने कहा कि अगर आप मेरे घर पर ‘हनुमान चालीसा’ पढ़ना चाहते हैं, आइए। लेकिन सही तरीके से आइए। 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

कौन थे रजाकार, कैसे सरदार पटेल ने भैरनपल्ली नरसंहार के बाद Operation polo से किया हैदराबाद को भारत में शामिल?

कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ में बंजारुमाले गांव में हुआ 100 प्रतिशत मतदान

धीरेंद्र शास्‍त्री के भाई ने फिर किया हंगामा, टोल कर्मचारियों को पीटा

प्रवेश द्वार पर बम है, जयपुर हवाई अड्‍डे को उड़ाने की धमकी

दिल्ली में देशी Spider Man और उसकी Girlfriend का पुलिस ने काटा चालान, बाइक पर झाड़ रहा था होशियारी

बहू को हुआ सास से प्‍यार, पति के साथ नहीं सोने देती है, सास हुई परेशान

UP के डिप्टी सीएम मौर्य बोले, एक और पाकिस्तान बनाने का जहर बो रही है कांग्रेस

धनंजय सिंह को मिली इलाहाबाद हाईकोर्ट से जमानत, नहीं लड़ सकेंगे चुनाव

कौन है जेल से 20 दिन की पैरोल पर बाहर आया फलाहारी बाबा, क्‍या था मामला?

कांग्रेस का दावा, 2जी स्पेक्ट्रम मामले में दिखा भाजपा का पाखंड

अगला लेख