राजकोट। गुजरात में चुनावी गहमागहमी के बीच पाटीदार आरक्षण आंदोलन समिति (पास) के नेता हार्दिक पटेल ने सोमवार को भी रोड शो का सिलसिला जारी रखा। हार्दिक ने इस मौके पर कहा कि लोगों को जिसे मन करे उसे वोट दें दे, पर भाजपा को नहीं दें। उन्होंने कहा कि भाजपा को उखाड़ना नहीं है, बल्कि जमीन में धंसा देना है।
हार्दिक ने हालांकि आज भी भाजपा के विरोध में मोर्चा खोला पर कांग्रेस के पक्ष में सीधा प्रचार करने से गुरेज किया। कल सूरत में 50 किमी लंबा रोड शो करने वाले हार्दिक ने राजकोट पाटीदार बहुल जसदन शहर में आज रोड शो किया।
इसके बाद उन्होंने अपनी चुनावी सभा में कहा, भाजपा की 22 साल पुरानी सरकार को बदलने की अपील की और कहा कि किसान तो ढाई साल में बैल बदल देते हैं। खेत को उर्वर रखने के लिए फसल अक्सर बदलते रहते हैं, पर गुजरात में भाजपा दो दशक से अधिक समय तक क्यों जमी है। यह चुनाव में राष्ट्रपति के नाम तक का उपयोग कर रही है। (वार्ता)