PM मोदी ने एक दिन पहले ही की थी खट्टर की तारीफ, अगले ही दिन CM पद से हटे

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
बुधवार, 13 मार्च 2024 (09:44 IST)
Haryana Politics : हरियाणा में भाजपा द्वारा किए गए सियासी बदलाव ने राजनीतिक पंडितों को भी हैरान कर दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक दिन पहले ही मुख्‍यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की सराहना की थी। अगले ही दिन पार्टी ने खट्टर को हटाकर नायब सिंह सैनी को राज्य का मुख्‍यमंत्री बना दिया। वे आज विधानसभा में बहुमत भी साबित करेंगे।

ALSO READ: हरियाणा में आज नायब सिंह सैनी सरकार का फ्लोर टेस्ट, कितने विधायक साथ?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को गुरुग्राम द्वारा एक्सप्रेस वे के उद्घाटन समारोह में मनोहर लाल खट्टर की जमकर सराहना की थी। इस दौरान उन्होंने कहा था कि वे दोनों बाइक पर साथ घूमते रहे हैं। बहरहाल पार्टी ने खट्टर को हटाकर सैनी को राज्य की कमान सौंप दी।
 
मंगलवार को नायब सिंह सैनी के साथ ही खट्टर सरकार में मंत्री रहे 5 नेताओं को फिर मंत्री पद की शपथ दिलाई गई। जजपा को सत्ता से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। दुष्यंत चौटाला से उपमुख्‍यमंत्री पद छिन गया तो ‍अनिल विज समेत कई दिग्गज मंत्री सैनी कैबिनेट में नजर नहीं आ रहे हैं।
 
खट्टर लड़ सकते हैं लोकसभा चुनाव : पूर्व मुख्‍यमंत्री खट्टर ने खुद कहा कि पार्टी उन्हें आगामी लोकसभा चुनाव में उतार सकती है। पार्टी नेतृत्व ने उनसे कहा है कि कुछ और जिम्मेदारी दी जाएगी। इस पर जल्द ही फैसला हो सकता है।
 
उन्होंने कहा कि हो सकता है कि यह लोकसभा चुनाव के बारे में हो। मुझे लगता है कि यह संभव है... भाजपा संसदीय बोर्ड जो भी फैसला करेगा, मैं उसका पालन करूंगा। ऐसी अटकलें हैं कि खट्टर को करनाल लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने के लिए कहा जा सकता है।

ALSO READ: Haryana Politics : BJP से क्यों नाराज हुए अनिल विज? मंत्रियों की सूची में था नाम
चर्चा में अनिल विज के गोल गप्पे : नायब सिंह को मुख्‍यमंत्री बनाए जाने से वरिष्‍ठ पार्टी नेता खासे नाराज हैं। नई सरकार के गठन के बीच नाराज पूर्व गृह मंत्री अनिल विज को अपने शहर अंबाला में गोलगप्पे का आनंद लेते देखा गया है। विज का गोलगप्पे और आलू टिक्की खाने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
 
Edited by : Nrapendra Gupta 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

India Pakistan Attack News : भारत के हमलों से डरकर बंकर में छिपे पाकिस्तान के PM शहबाज शरीफ

क्या है भारत का S-400 डिफेंस सिस्टम, जिसने पाकिस्तान के मिसाइल हमलों को किया नाकाम

या खुदा आज बचा लो, फूट-फूटकर रोने लगा सांसद, Pakistan में Operation Sindoor का खौफ

India Attacks On Pakistan : राजस्थान में जिंदा पकड़ा गया पाकिस्तानी JF-17 का पायलट

पाकिस्तान ने जम्मू को बनाया निशाना, मिसाइलों और ड्रोनों से किया हमला, भारतीय सेना ने दिया मुंहतोड़ जवाब

सभी देखें

नवीनतम

भारत पाक तनाव के बीच अगर बंकर में रहना पड़े तो अपनी हेल्थ का ध्यान कैसे रखें?

ऑपरेशन सिंदूर में मारे गए टॉप 5 आतंकवादी कमांडर, लश्कर और जैश की टूटी कमर

नीरज चोपड़ा क्लासिक अनिश्चित काल के लिए स्थगित

कितनी Hypersonic Missiles हैं भारत के पास? भारत दाग दे तो क्‍या हश्र हो पाकिस्‍तान का?

पाकिस्तान ने सीमाई इलाकों में सेना भेजी, जम्मू कश्मीर में स्वास्थ्य केंद्रों पर किया हमला

अगला लेख