Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

मास्क पहने नजर आए स्वास्थ्य मंत्री, कहा- खत्म नहीं हुआ कोरोना

हमें फॉलो करें मास्क पहने नजर आए स्वास्थ्य मंत्री, कहा- खत्म नहीं हुआ कोरोना
, बुधवार, 21 दिसंबर 2022 (14:09 IST)
नई दिल्ली। पड़ोसी चीन में कोरोनावायरस (Coronavirus) संक्रमण की बुरी स्थिति के मद्देनजर भारत के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने विशेषज्ञों और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक के बाद उन्होंने कहा कि अभी कोरोना खत्म नहीं हुआ है। 
 
स्वास्थ्य मंत्री की बैठक में एनटीएजीआई के चेयरमैन एके अरोरा, नीति आयोग के सदस्य वीके पॉल समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे। इस हाईलेवल बैठक के बाद मांडविया ने ट्‍वीट कर कहा कि कुछ देशों में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए विशेषज्ञों और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ स्थिति की समीक्षा की। 
उन्होंने कहा कि कोविड अभी खत्म नहीं हुआ है। मैंने सभी संबंधितों को सतर्क रहने और निगरानी मजबूत करने का निर्देश दिया है। हम किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं।
 
उल्लेखनीय है कि पड़ोसी चीन में कोरोना को लेकर काफी बुरी स्थिति है। जानकारी के मुताबिक वहां श्मशानों में अंतिम संस्कार के लिए लाशों की कतार लग गई है। साथ ही पहली बार चीन में कोरोना से 5000 से ज्यादा लोगों की मौत का आंकड़ा सामने आया है। चीन में ओमिक्रोन का सब-वैरिएंट बीएफ-7 तबाही मचाए हुए है। 
Edited by: Vrijendra Singh Jhala

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सेल्‍फी लेने आए कांग्रेस नेता को राहुल गांधी ने दिया झटका, गुस्‍सा देखकर सभी दंग रह गए, वीडियो देखें