डॉक्टरों ने सौ मिनट में बदल दिया 'दिल'

Webdunia
बुधवार, 7 जनवरी 2015 (22:56 IST)
नई दिल्ली। फोर्टिस एस्कोर्ट्स हार्ट इंस्टीट्यूट के डॉक्टरों ने एक बड़ी सर्जरी के तहत 30 साल के आईटी पेशेवर, जिसके मस्तिष्क ने काम करना बंद कर दिया था, के दिल को 16 साल के एक लड़के के शरीर में प्रतिरोपण करके उसे नई जिंदगी दी।
 
यह किशोर ‘इडियोपैथिक डाइलेटिड कार्डियो मायोपैथी’ नाम की परेशानी से पीड़ित था, जिसमें दिल का काम करना बहुत धीमा हो जाता है। इस किशोर को दो महीने पहले हृदय प्रतिरोपण की सलाह दी गई थी।
 
अस्पताल के हृदय संबंधी सर्जरी के निदेशक तथा समन्वयक और इस मामले के मुख्य ऑपरेटिंग सर्जन डॉक्टर जेडएस मेहरवाल ने कहा कि जब उन्हें दिल के दानदाता के बारे में सूचना मिली तो इस किशोर को तुरंत भर्ती किया गया और प्रक्रिया की तैयारी की गई जबकि डॉक्टरों की एक अन्य टीम को दानदाता के दिल की स्थिति देखने के लिए एफएमआरआई गुडगांव भेजा गया।
 
दिल को बिना व्यवधान के पहुंचाने के लिए एमएमआरआई और फोर्टिस एस्कोर्ट्स हार्ट इंस्टीट्यूट के बीच 32 किलोमीटर का ‘ग्रीन कॉरिडोर’ तैयार किया गया।
 
अस्पतालों तथा गुडगांव और दिल्ली पुलिस की मदद से दिल्ली, एनसीआर में पहली बार इस तरह का ‘ग्रीन कॉरिडोर’ बनाया गया।
 
एंबुलेंस के काफिले ने सौ किलोमीटर प्रति घंटे से अधिक की रफ्तार से यात्रा की और 29 मिनट में दूरी तय की। रास्ता साफ करने के लिए एक पुलिस सुरक्षा वाहन तैनात किया गया।
 
मेहरवाल ने कहा कि अस्पताल में जैसे ही दिल पहुंचा, पीड़ित को हृदय और फेफड़े वाली मशीन पर रखा गया। दिल की सर्जरी में सबसे महत्वपूर्ण चीज बीमार दिल हटाकर नए दिल के प्रतिरोपण के बीच का समय होता है क्योंकि इस दौरान दान में मिला दिल ऑक्सीजन के बगैर होता है।
 
उन्होंने बताया कि बीमार दिल को निकालकर 50 मिनट के अंदर दान में मिला दिल प्रतिरोपित किया गया। बीमार दिल निकालकर दान वाला दिल लगाने में कुल समय सौ मिनट लगा। प्रतिरोपण के तुरंत बाद दिल ने धड़कना शुरू कर दिया। 
 
मरीज को अगले दिन वेंटीलेटर से हटा लिया गया और उसकी हालत में तेजी से सुधार हुआ। मरीज अब संक्रमण रोकने वाली दवाओं के अलावा स्वास्थ्य लाभ में मददगार अन्य दवाएं ले रहा है। (भाषा)
 
Show comments

जरूर पढ़ें

Congress 4th List : दिल्ली चुनाव के लिए कांग्रेस ने किया 16 उम्मीदवारों का ऐलान, पटेल नगर से कृष्णा तीरथ मैदान में, देखें किसे कहां से मिला टिकट

जगजीत सिंह डल्लेवाल की हालत नाजुक, डॉक्टरों ने दिया बड़ा अपडेट

स्कूलों को बम से उड़ाने की ई-मेल धमकी के मामले में किशोर छात्र गिरफ्तार, NGO जांच के दायरे में

महाकुंभ में अरबपति लॉरेन पॉवेल जॉब्स उर्फ कमला, गुरु कैलाशानंद भी हैं इनके प्रशंसक

BJP का आतिशी पर आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप, कालकाजी सीट से नामांकन वापस लेने को कहा

सभी देखें

नवीनतम

महाकुंभ में बिछड़ों को अपनों से मिला रहे हैं बिजली के खंभे, 50000 क्यूआर कोड का क्या है मामला

मुंबई में PM मोदी ने किया इस्कॉन मंदिर का उद्घाटन, बोले- भारत की आध्यात्मिक संस्कृति सेवा की भावना से प्रेरित है

Mark Zuckerberg के बयान पर Meta ने भारत से मांगी माफी, अनजाने में हुई गलती

जापान बनेगा ग्लोबल इन्वेस्टर समिट का कंट्री पार्टनर : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव

Farmer Protest : तेज हुआ किसानों का विरोध प्रदर्शन, डल्लेवाल के समर्थन में आमरण अनशन पर बैठे 111 किसान