'महाराष्ट्र में 'हीटवेव' से 11 की मौत, CM शिंदे ने की 5 लाख रुपये मुआवजे की घोषणा

Webdunia
सोमवार, 17 अप्रैल 2023 (08:07 IST)
मुंबई। महाराष्ट्र में भीषण गर्मी का कहर शुरू हो गया है। मुंबई के खारघर में रविवार को महाराष्ट्र भूषण पुरस्कार समारोह के दौरान गर्मी की वजह से 11 लोगों की मौत हो गई, जबकि 50 से अधिक लोगों को गर्मी से बीमार हो गए हैं। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने 5 लाख रुपए मुआवजे की घोषणा की है।

दरअसल, मुंबई में महाराष्ट्र भूषण पुरस्कार समारोह आयोजित किया गया था। इस दौरान सामाजिक कार्यकर्ता दत्तात्रेय नारायण उर्फ ​​अप्पासाहेब धर्माधिकारी को महाराष्ट्र भूषण पुरस्कार दिया गया। कार्यक्रम में उनके लाखों अनुयायी शामिल हुए थे। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने महाराष्ट्र सरकार द्वारा स्थापित पुरस्कार धर्माधिकारी को प्रदान किया।

सुबह 11.30 बजे से दोपहर करीब 1 बजे तक चले आयोजन में कई लोग पहुंचे थे। जानकारी के मुताबिक राजस्व विभाग के एक अधिकारी जो कार्यक्रम स्थल पर ड्यूटी पर थे ने बताया कि ‘कुल 123 लोगों ने आयोजन के दौरान गर्मी से संबंधित स्वास्थ्य संबंधी बीमारियों, जैसे डिहाइड्रेशन की शिकायत की। वहीं गर्मी से हालत बिगडने पर 11 लोगों की मौत हो गई। कुछ लोगों को कार्यक्रम स्थल पर स्थापित 30 मेडिकल बूथों के लिए भेजा गया। 13 मरीजों को अलग-अलग निजी अस्पतालों में स्थानांतरित कर दिया गया और उनमें से एक की हालत गंभीर है।’

न्यूज एजेंसी PTI ने बताया ‘कुल 30 डॉक्टरों को मेडिकल बूथों पर तैनात किया गया था, जिसमें लोगों के इलाज के लिए इंटेंसिव केयर यूनिट (ICU) की सुविधा थी.’ महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने मौतों को ‘दुर्भाग्यपूर्ण और कष्टदायक’ बताया और मृतकों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की। फडणवीस ने एक ट्वीट में कहा ‘यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण और कष्टदायक है कि आज सुबह महाराष्ट्र भूषण पुरस्कार समारोह में भाग लेने वाले कुछ सदस्यों की लू लगने से मौत हो गई।’

क्या रहेगा मौसम का हाल : भारत मौसम विज्ञान विभाग ने दिल्ली-NCR और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कई जगहों पर आज से लेकर 20 अप्रैल तक आंधी के साथ बारिश होने की उम्मीद जताई है। जबकि पूर्वी यूपी में आमतौर पर मौसम के सूखा रहने की संभावना है। आईएमडी ने अगले 4 दिनों के दौरान पश्चिमी हिमालयी इलाकों और आसपास के मैदानी इलाकों में गरज और बिजली के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई है।

आईएमडी के मुताबिक 18 तारीख को जम्मू-कश्मीर, लद्दाख में भारी बारिश होने की उमीद है। 18 और 19 को हिमाचल प्रदेश में और 19 अप्रैल को उत्तराखंड में बारिश हो सकती है। इसके साथ ही आज जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में कई जगहों पर ओले गिर सकते हैं। 17 से 18 अप्रैल के दौरान हिमाचल प्रदेश में और 18 से 20 अप्रैल के दौरान उत्तराखंड में ओले गिरने की संभावना जताई गई है। अगले 4 दिनों में महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में भी बारिश होने की संभावना है। 
Edited by navin rangiyal

सम्बंधित जानकारी

Show comments

महाराष्ट्र में कौनसी पार्टी असली और कौनसी नकली, भ्रमित हुआ मतदाता

Prajwal Revanna : यौन उत्पीड़न मामले में JDS सांसद प्रज्वल रेवन्ना पर एक्शन, पार्टी से कर दिए गए सस्पेंड

क्या इस्लाम न मानने वालों पर शरिया कानून लागू होगा, महिला की याचिका पर केंद्र व केरल सरकार को SC का नोटिस

MP कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और MLA विक्रांत भूरिया पर पास्को एक्ट में FIR दर्ज

टूड्रो के सामने लगे खालिस्तान जिंदाबाद के नारे, भारत ने राजदूत को किया तलब

कोविशील्ड वैक्सीन लगवाने वालों को साइड इफेक्ट का कितना डर, डॉ. रमन गंगाखेडकर से जानें आपके हर सवाल का जवाब?

Covishield Vaccine से Blood clotting और Heart attack पर क्‍या कहते हैं डॉक्‍टर्स, जानिए कितना है रिस्‍क?

इस्लामाबाद हाई कोर्ट का अहम फैसला, नहीं मिला इमरान के पास गोपनीय दस्तावेज होने का कोई सबूत

पुलिस ने स्कूलों को धमकी को बताया फर्जी, कहा जांच में कुछ नहीं मिला

दिल्ली-NCR के कितने स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, अब तक क्या एक्शन हुआ?

अगला लेख