कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट, मौसम विभाग ने दी चेतावनी

Webdunia
सोमवार, 25 जुलाई 2022 (22:11 IST)
नई दिल्ली। देशभर में मानसून सक्रिय है। कई राज्यों में बाढ़-बारिश से स्थिति भयावह बनी हुई है। भारतीय मौसम विभाग ने आने वाले दिनों के लिए अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने दक्षिण-पश्चिम मॉनसून नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, पूर्वी राजस्थान और गुजरात में सक्रिय रहा जबकि हरियाणा, उत्तर आंतरिक कर्नाटक, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक और केरल में मानसून कमजोर रहा।
 
इन राज्यों में भारी बारिश की संभावना : स्काईमेट वेदर के मुताबिक सौराष्ट्र और कच्छ में मध्यम से भारी बारिश हो सकती है। दक्षिण राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों, ओडिशा और विदर्भ, कोंकण और गोवा में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है और पूर्वोत्तर भारत में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक या दो स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है।
 
उत्तराखंड में एक या दो स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। हरियाणा, उत्तरी पंजाब, बिहार के कुछ हिस्सों, झारखंड, पश्चिम बंगाल, मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा और गुजरात क्षेत्र में हल्की से मध्यम बारिश संभव है। उत्तर प्रदेश, राजस्थान दिल्ली, एनसीआर के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश संभव है।
 
जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, पूर्वी राजस्थान, मध्यप्रदेश, झारखंड, बिहार, पश्चिम बंगाल में गंगा के तटवर्ती इलाके, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, तेलंगाना, तटीय आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में अलग-अलग स्थानों पर रविवार को 8.30 बजे से सोमवार को 8.30 बजे के बीच आंधी- तूफान के साथ बारिश हुई।

 
पिछले 24 घंटे के दौरान नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, पश्चिम बंगाल में गंगा की तराई वाले अधिकांश स्थानों पर, उत्तराखंड, मध्यप्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़, गुजरात, कोंकण, गोवा, तटीय कर्नाटक, अरुणाचलप्रदेश, असम, मेघालय, पश्चिम बंगाल के पर्वतीय क्षेत्र, सिक्किम, ओडिशा, झारखंड, हिमाचल प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, सौराष्ट्र और कच्छ में कई स्थानों पर, मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा, पूर्वी उत्तरप्रदेश, पश्चिम उत्तरप्रदेश, हरियाणा, पंजाब, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, पश्चिम राजस्थान, तेलंगाना, अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में कुछ स्थानों पर, बिहार, तटीय आंध्रप्रदेश, रायलसीमा, तमिलनाडु, आंतरिक कर्नाटक और केरल में अलग-अलग स्थानों पर बारिश या गरज के साथ छींटे पड़े। लक्षद्वीप में मौसम शुष्क रहा।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

क्या नीतीश कुमार को बिहार का एकनाथ शिंदे बनाना चाहती है भाजपा?

ओडिशा आत्मदाह केस में प्रोफेसर समीर साहू ने छात्रा से कहा था—तुम बच्ची नहीं हो, समझो मैं क्या चाहता हूं

निमिषा प्रिया की फांसी, क्‍या ब्‍लड मनी के लिए राजी हुआ परिवार?

Odisha : शराबी ऑटो चालक ने हथौड़ा मारकर की माता-पिता की हत्या, रातभर रहा शवों के पास

राजा हरि सिंह पर खान सर की टिप्पणी से छिड़ा विवाद, जानिए कश्मीर के भारत में विलय की पूरी कहानी

सभी देखें

नवीनतम

Air India ने पूरी की बोइंग 787 विमानों की जांच, फ्यूल कंट्रोल स्विच में नहीं मिली कोई गड़बड़ी

बम की धमकी वाले Email की जांच में उलझी पुलिस, Dark Web और VPN बने बड़ी चुनौती

NCERT की इस नई किताब में बताया कैसे थे अकबर और बाबर

Akash Prime Air Defence System : आकाश प्राइम एयर डिफेंस सिस्टम का सफल परीक्षण, S400 से कितना है ताकतवर, पढ़ें खूबियां

डोनाल्ड ट्रंप ने कहा- हम भारत के साथ व्यापार समझौते के बहुत करीब

अगला लेख