नई दिल्ली। भारतीय मौसम विभाग ने अगले 4-5 दिनों के दौरान तटीय आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, महाराष्ट्र, गुजरात, कर्नाटक और केरल में भारी से बहुत भारी बारिश का अनुमान जताया है। राजधानी दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में बूंदाबांदी हो सकती हैं। इन इलाकों में फिलहाल गर्मी से थोड़ी राहत मिलने के आसार हैं।
मौसम विभाग के अनुसार उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम और पूर्वोत्तर भारत में कई जगहों पर मध्यम से भारी बारिश हो सकती है। विदर्भ, मराठवाड़ा, तेलंगाना और दक्षिणी तटीय आंध्रप्रदेश के भी कुछ हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश के आसार हैं।
पूर्वी बिहार, तमिलनाडु, उत्तरी आंतरिक और तटीय कर्नाटक, दक्षिणी कोंकण गोवा और अंडमान व निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ हिस्सों में मूसलधार वर्षा हो सकती है। मौसम विभाग ने कहा कि दिल्ली में 2 दिन बाद आंशिक बादल छाने के साथ-साथ हल्की बारिश होने की संभावना है।