पानी-पानी हुआ पटना, बिहार में भारी बारिश से हाहाकार

Webdunia
रविवार, 29 सितम्बर 2019 (14:18 IST)
पटना। बिहार में पिछले 3 दिनों से जारी भारी भारी बारिश की वजह से हाहाकार मचा हुआ है। राज्य में बारिश की वजह से अब तक 17 लोगों की मौत हो चुकी है। राजधानी पटना में बाढ़ से हालात नजर आ रहे हैं। सड़कें लबालब है और घर, दुकान, अस्पताल, रेलवे स्टेशन, बस अड्डे सब जलमग्न हो गए हैं। मौसम विभाग ने पटना समेत राज्य के कई जिलों में अगले 48 घंटे तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इससे स्थिति और गंभीर होने की आशंका है।

ALSO READ: Weather Updates: 4 राज्यों में बारिश ने ली 48 लोगों की जान, बिहार में जनजीवन प्रभावित
भागलपुर में छह लोगों की मौत : बिहार के भागलपुर जिले के बरारी थाना क्षेत्र में रविवार को भारी बारिश के कारण अलग अलग स्थानों पर दीवार ढहने से मलबे के नीचे दबकर छह लोगों की मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति जख्मी हो गया।
 
पटना में ऑटो रिक्शा पर गिरा पेड़, 4 की मौत : पटना के खगौल थाना में दानापुर रेलवे स्टेशन के पूर्वी गेट के पास भारी बारिश के बीच सड़क के किनारे एक पेड़ ऑटो रिक्शा पर अचानक गिर गया, जिसके चलते ऑटो रिक्शा पर सवार डेढ़ साल की एक बच्ची और तीन महिलाओं की रविवार को मौत हो गई।
 
सड़क यातायात पर बुरा असर : दूसरी ओर पटना के पंडारक थाना क्षेत्र में एक पेड़ गिरने से सड़क यातायात बाधित हो गया। पेड़ को जेसीबी की मदद से सड़क से हटाने का प्रयास किया जा रहा है।

ALSO READ: बारिश से इंसान ही नहीं, भगवान भी परेशान ! भव्य दुर्गा पंडालों पर बारिश का साया
राहत और बचाव के लिए NDRF तैनात : राहत और बचाव के लिए पटना में NDRF और SDRF जवानों की तैनाती कर दी गई है। कई इलाको को खाली करवाया जा रहा है। 
 
भारी बारिश के कारण राष्‍ट्रपति का कार्यक्रम रद्द : राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की झारखंड़ की 3 दिवसीय यात्रा के दूसरे दिन रविवार को गुमला और देवघर के सभी कार्यक्रम भारी बारिश के कारण रद्द कर दिए गए हैं। राजभवन के प्रवक्ता ने बताया कि भारी बारिश के चलते गुमला में अशोक भगत जी के आदिवासी आश्रम और देवघर में राष्ट्रपति के हेलीकाप्टर उतरने में तकनीकी कठिनाई के चलते ही राष्ट्रपति का आज का कार्यक्रम रद्द कर दिया गया है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

UP : आगरा में जूता कारोबारियों के ठिकानों पर इनकम टैक्स की छापेमारी, 30 करोड़ बरामद

Swati Maliwal Case : स्वाति मालीवाल बोली- एक गुंडे के दबाव में झुकी AAP, अब मेरे चरित्र पर सवाल उठा रही है

छत्तीसगढ़ में एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्‍या, फांसी पर लटका मिला एक अन्‍य शव

कोर्ट ने क्यों खारिज की विभव कुमार की जमानत याचिका, बताया कारण

अमेठी में इस बार आसान नहीं है केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की राह

ईरान के राष्ट्रपति रईसी के हेलीकॉप्टर की हार्ड लैंडिंग, जा रहे थे अजरबैजान

PM मोदी बोले- सामाजिक और धार्मिक संगठनों को धमका रहीं ममता बनर्जी, TMC लांघ रही शालीनता की हदें

प्रधानमंत्री मोदी बोले- माओवादियों की भाषा बोल रहे हैं राहुल गांधी

टूरिस्टों पर हमले से चिंता में कश्मीरी, पाकिस्तान को रास नहीं आ रही पर्यटकों की बाढ़

प्रयागराज में राहुल और अखिलेश की जनसभा में बेकाबू हुई भीड़, बैरिकेडिंग तोड़ मंच पर चढ़ने लगे लोग

अगला लेख