Weather Update : केरल में हुई भारी बारिश, जानिए अन्य राज्यों में कैसा रहेगा मौसम

Webdunia
बुधवार, 3 अगस्त 2022 (08:28 IST)
नई दिल्ली। मानसून की ट्रफ समुद्र तल पर अमृतसर, चंडीगढ़, बरेली, बहराइच, पटना, बांकुरा, दीघा और फिर पूर्व दक्षिण-पूर्व बंगाल की खाड़ी से होकर गुजर रही है। एक उत्तर-दक्षिण ट्रफ रेखा दक्षिण छत्तीसगढ़ से तेलंगाना, रायलसीमा और तमिलनाडु होते हुए कोमोरिन क्षेत्र तक बनी हुई है।
 
स्काईमेटवेदरडॉटकॉम के अनुसार चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र दक्षिण-पश्चिम राजस्थान और पाकिस्तान के आसपास के इलाकों पर बना हुआ है। तमिलनाडु के तटीय क्षेत्रों और आसपास के क्षेत्रों पर एक चक्रवाती परिसंचरण है। एक विंड शेयर जून दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत के ऊपर लगभग 10 डिग्री अक्षांश के साथ चल रहा है। अगले 2 से 3 दिनों के दौरान यह उत्तर दिशा में आगे बढ़ सकता है।
 
इन राज्यों में हुई वर्षा : पिछले 24 घंटों के दौरान केरल, तटीय कर्नाटक, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, तमिलनाडु में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हुई। लक्षद्वीप, ओडिशा के उत्तरी तट, रायलसीमा, उपहिमालयी पश्चिम बंगाल, असम के सिक्किम, पूर्वी उत्तरप्रदेश, छत्तीसगढ़ और हरियाणा में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक या दो स्थानों पर भारी बारिश हुई।
 
उत्तर-पूर्व भारत के बाकी हिस्सों, तटीय आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, उत्तरी आंतरिक कर्नाटक, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, उत्तराखंड और कोंकण और गोवा के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हुई। जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, पंजाब के कुछ हिस्सों, दक्षिण और पूर्वी राजस्थान, गुजरात, उत्तर आंतरिक कर्नाटक, गंगीय पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड में हल्की बारिश हुई और पश्चिमी उत्तरप्रदेश में एक या दो स्थानों पर हल्की बारिश हुई।
 
इन राज्यों में वर्षा की संभावना : अगले 24 घंटों के दौरान केरल में मध्यम से भारी बारिश की संभावना है और कुछ स्थानों पर बहुत भारी बारिश हो सकती है। आंतरिक तमिलनाडु, कर्नाटक, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, लक्षद्वीप, मराठवाड़ा के कुछ हिस्सों और उत्तरी बिहार, उपहिमालयी पश्चिम बंगाल, मेघालय, असम, अरुणाचल प्रदेश, विदर्भ, तेलंगाना और दक्षिण मध्यप्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश संभव है।
 
पंजाब, हरियाणा, उत्तरप्रदेश, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, शेष उत्तर-पूर्व भारत, बिहार के शेष हिस्सों, झारखंड, ओडिशा, छत्तीसगढ़, पूर्वी राजस्थान, रायलसीमा, कोंकण और गोवा और मध्य महाराष्ट्र में हल्की से मध्यम बारिश संभव है। दिल्ली, गुजरात, गंगीय पश्चिम बंगाल, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में पश्चिमी राजस्थान में एक या दो स्थानों पर हल्की बारिश संभव है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

India-Pakistan Conflict : सिंधु जलसंधि रद्द होने पर प्यासे पाकिस्तान के लिए आगे आया चीन, क्या है Mohmand Dam परियोजना

Naxal Encounter: कौन था बेहद खौफनाक नक्‍सली बसवराजू जिस पर था डेढ़ करोड़ का इनाम?

ज्‍योति मल्‍होत्रा ने व्‍हाट्सऐप चैट में हसन अली से कही दिल की बात- कहा, पाकिस्‍तान में मेरी शादी करा दो प्‍लीज

भारत के 2 दुश्मन हुए एक, अब China ऐसे कर रहा है Pakistan की मदद

गुजरात में शेरों की संख्या बढ़ी, खुश हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

सभी देखें

नवीनतम

Operation Sindoor में अग्निवीरों ने भी किए थे दुश्मनों के दांत खट्टे

Gujarat में Coronavirus के 15 नए मामले सामने आए

60 मिनट चला ऑपरेशन, पित्ताशय से निकलीं 8125 पथरियां, गिनने में लगे 6 घंटे

राहुल गांधी का X पोस्ट- मोदीजी, खोखले भाषण देना बंद कीजिए, ट्रंप के सामने झुककर भारत के हितों की कुर्बानी क्यों दी, पूछे 3 सवाल

Accenture भारत में 15000 कर्मचारियों को करेगी प्रमोट, यह IT कंपनी दुनियाभर में चला रही अभियान

अगला लेख