Weather Update: महाराष्ट्र और कर्नाटक में हुई भारी बारिश, यूपी, उत्तराखंड व तेलंगाना में वर्षा की संभावना

Webdunia
शुक्रवार, 2 सितम्बर 2022 (08:35 IST)
नई दिल्ली। मानसून ट्रफ हिमालय की तराई के करीब चल रही है। चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र दक्षिण तमिलनाडु और आसपास के क्षेत्रों पर बना हुआ है। एक ट्रफ रेखा दक्षिण तमिलनाडु पर बने चक्रवाती हवाओं के क्षेत्र से लेकर मध्यप्रदेश के मध्य भागों तक आंतरिक कर्नाटक, मध्य महाराष्ट्र और मराठवाड़ा एक से होती हुई गुजर रही है।
 
पिछले 24 घंटों के दौरान असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों, सिक्किम, उपहिमालयी पश्चिम बंगाल, उत्तरप्रदेश और बिहार की तलहटी, मध्य महाराष्ट्र, कर्नाटक के कुछ हिस्सों, केरल के आंतरिक तमिलनाडु और लक्षद्वीप में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हुई। कोंकण और गोवा, दक्षिण गुजरात और मध्यप्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक या दो स्थानों पर भारी भारी हुई।
 
शेष पूर्वोत्तर भारत, बिहार के शेष हिस्सों, झारखंड, छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश, मराठवाड़ा के कुछ हिस्सों, तेलंगाना, तमिलनाडु, गुजरात, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश हुई। पश्चिमी उत्तरप्रदेश, उत्तरी पंजाब और गुजरात के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हुई।

 
अगले 24 घंटों के मौसम का अनुमान : अगले 24 घंटों के दौरान, असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों, सिक्किम, उपहिमालयी पश्चिम बंगाल, उत्तरप्रदेश और बिहार की तलहटी, मध्य महाराष्ट्र, कर्नाटक के कुछ हिस्सों, केरल के आंतरिक तमिलनाडु और लक्षद्वीप में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश संभव है।
 
कोंकण और गोवा, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और मध्यप्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक या दो स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। शेष पूर्वोत्तर भारत, बिहार के शेष हिस्सों, झारखंड, छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश, तमिलनाडु, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। उत्तरी पंजाब, ओडिशा, तेलंगाना और गुजरात के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश संभव है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

सर्वे में बड़ा खुलासा, 82 फीसदी दिव्यांगों का बीमा नहीं, 42% आयुष्मान योजना से अनभिज्ञ

नीतीश कुमार ने किया वादा, भाजपा से फिर कभी नहीं तोड़ेंगे नाता

म्यांमार में मुश्किलें कम नहीं, भूकंप की त्रासदी से उबरने का संघर्ष, विद्रोहियों से भी जंग

संघ मुख्यालय पहुंचने वाले दूसरे पीएम बने मोदी, क्यों खास है यह दौरा?

म्यांमार की मदद के लिए भारत ने चलाया 'ऑपरेशन ब्रह्मा', जानिए क्या-क्या भेजा

सभी देखें

नवीनतम

जानिए कौन हैं घिबली' आर्ट की शुरुआत करने वाले हयाओ मियाजाकी, कितनी संपत्ति के हैं मालिक

कौन हैं निधि तिवारी, बनीं पीएम मोदी की Personal Secretary?

पंजाब के मोहाली में सड़क दुर्घटना में पीएचडी छात्र समेत 3 लोगों की मौत

Eid Clash : मेरठ, नूंह से लेकर मुरादाबाद और सहारनपुर तक, ईद पर बवाल और तनातनी

औरंगजेब के मकबरे की तस्वीर के साथ आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाला व्यक्ति हिरासत में

अगला लेख