रणजीत सागर बांध में सेना का हेलीकाप्टर दुर्घटनाग्रस्त, पायलट सुरक्षित

सुरेश एस डुग्गर
मंगलवार, 3 अगस्त 2021 (14:09 IST)
जम्मू। कठुआ के बसोहली के पास पुरथू इलाके में आज मंगलवार को सेना का एक हेलीकाप्टर कुछ तकनीकी खराबी आने के बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया। आसमान में गौते लगाता हुआ हेलीकाप्टर सीधे रणजीत सागर बांध में उतर गया। देखते ही देखते हेलीकॉप्टर झील में समा गया।
 
वहीं दुर्घटना के बाद यह जानकारी सामने आई है कि रंजीत सागर बांध में दुर्घटनाग्रस्त हुए सेना के हेलीकाप्टर एएलएच ध्रव के दोनों पायलट सुरक्षित हैं। हालांकि इसके प्रति सेना की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।
 
सैन्य सूत्रों ने बताया कि एडवांस लाइट हेलीकाप्टर को लेकर दोनों पायलट ने पठानकोट (पंजाब) में स्थित ममून कैंट से उड़ान भरी थी कुछ ही दूरी पर जाकर उसमें कोई तकनीकी दिक्कत पेश आ गई और हेलीकाप्टर दुर्घटनाग्रस्त होकर रणजीत सागर बांध में डूब गया।
 
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार यह हेलीकाप्टर नीची उड़ान भर रहा था। पर तकनीकी दिक्कत आने के बाद असंतुलित होकर यह हेलिकाप्टर झील में उतर गया। दुर्घटना के तुरंत बाद ही हेलीकाप्टर के दोनों पायलटों ने पैराछूट की मदद से जमीन पर छलांग लगा दी थी।
 
झील किनारे पशुओं को चरा रहे एक चरवाहे ने बताया कि यह हादसा साढ़े दस बजे के करीब पेश आया। उसने हवा में उड़ते हुए सेना के हेलीकाप्टर को हवा में गोते खाते हुए देखा। उसके सामने हेलीकॉप्टर रणजीत सागर बांध में उतर गया और देखते ही देखते पानी में समा गया। उसने बचाव के लिए आसपास लोगों को बुलाया।
 
उसने कहा कि उसने हेलीकाप्टर को झील में डूबते हुए तो देखा परंतु हेलीकाप्टर में सवार किसी भी सैन्य जवान को तैरकर तट तक आते नहीं देखा।
 
इससे पहले जनवरी महीने में भी लखनपुर में सेना का सेना का ध्रुव हेलीकाप्टर क्रैश हो गया था। रुटीन पैट्रोलिंग पर निकले हेलीकाप्टर ने पठानकोट के मामून कैंट से उड़ान भरी थी। जोकि लखनपुर से सटे सैन्य क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त होकर गिर गया था।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

बैकों के सर्वर डाउन होने से UPI Payment में देरी से ग्राहक परेशान, सोशल मीडिया पर शिकायतों का अंबार

पुराने भोपाल से हिंदुओं के पलायन का RSS का दावा सियासत या फिर मजबूरी?

ATM, UPI, GST से लेकर बैंक जमा तक 1 अप्रैल से होंगे 10 बदलाव, आपकी जेब पर क्या होगा असर

राणा सांगा को गद्दार कहने वाले सपा सांसद रामजी लाल सुमन के घर पर हमला

RAW पर प्रतिबंध की मांग, अल्पसंख्यकों पर अत्याचार, अमेरिकी संस्थान ने उगला जहर तो भारत ने लगाई लताड़

सभी देखें

नवीनतम

Weather Update: गर्मी के तेवर हुए तीखे, दिल्ली में धूलभरी हवाओं का कहर, 8 राज्यों में बारिश की संभावना

जब बगीचे की बाड़ से व्हाइट हाउस में घुस गया बच्चा

कनाडा में चुनाव नहीं लड़ सकेंगे चंद्र आर्य, क्या भारत कनेक्शन बना वजह?

ट्रंप बोले, अमेरिका लेने जा रहा ग्रीनलैंड

LIVE: विदेश में बने वाहनों पर 25% टैरिफ लगाएंगे ट्रंप

अगला लेख