हेमामालिनी का ऑपरेशन, ठीक होने में लगेंगे छह हफ्ते

Webdunia
शुक्रवार, 3 जुलाई 2015 (14:36 IST)
जयपुर। सड़क दुर्घटना में घायल अभिनेत्री और सांसद हेमामालिनी का शुक्रवार को जयपुर के फोर्टिस अस्पताल में शुक्रवार को ऑपरेशन किया गया। डॉक्टरों का कहना है कि हेमा की नाक की हड्डी भी मामूली रूप से टूट गई थी। नाक और भौंहों के समीप प्लास्टिक सर्जरी की गई है तथा घावों को भरने में छह सप्ताह का समय लगेगा। 
 
66 वर्षीय हेमामालिनी की यहां फोर्टिस अस्पताल में उनकी चोटों के संबंध में सर्जरी की गई और इस समय वह स्वस्थ हैं। उनका इलाज कर रहे डॉक्टरों ने यह जानकारी दी।
 
यहां से 60 किलोमीटर दूर दौसा में हादसे के समय हेमा की कार चला रहे उनके ड्राइवर रमेश चंद ठाकुर को कोटवाली थाना में गिरफ्तार किया गया है। एसएचओ दिलीप सिंह ने यह जानकारी दी।
 
एसएचओ ने बताया कि ड्राइवर के खिलाफ आज तड़के भारतीय दंड संहिता की धारा 279 (तेज गति से गाड़ी चलाना) और 304 ए (लापरवाही से मौत) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई।
 
हेमा की बेटी ईशा देओल और राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे अस्पताल में भाजपा सांसद को देखने पहुंचीं।
 
फोर्टिस अस्पताल के डायरेक्टर पी तम्बोली ने बताया, 'हेमा की नाक के आसपास और दाईं आंख के उपर माथे पर चोटे आई थीं।'
 
तम्बोली ने सांसद हेमामालिनी के उपचार को लेकर जारी किए गए स्वास्थ्य बुलेटिन में कहा कि हेमामालिनी को कल रात नौ बजकर 35 मिनट पर अस्पताल लाया गया। अस्पताल लाते ही ट्रोमा और विशेषज्ञ चिकित्सकों के एक दल ने उनकी जांच कर उपचार शुरू कर दिया था। चिकित्सकों ने घायल हेमामालिनी का सिटी स्क्रेन और एक्सरे भी कराया।
 
उन्होंने कहा कि हेमामालिनी के नाक और माथे पर आई चोट की सर्जरी आधी रात के बाद प्लास्टिक सर्जन संदीपन मुकुल ने की। सर्जरी से पहले हेमामालिनी को सामान्य एनेस्थिसिया दिया गया। उन्होंने कहा कि हेमामालिनी अच्छा महसूस कर रही हैं और सुबह नाश्ते में हल्का तरल प्रदार्थ लिया है।
 
हेमामालिनी को अस्पताल से छुटटी देने का निर्णय मध्याह्न दो बजे बाद उपचार कर रहे चिकित्सक जांच करने के बाद करेंगे। 
अगले पन्ने पर... क्या है अन्य घायलों का हाल...
 

मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे हनुमान महाजन के परिवार के घायल सदस्यों का हालचाल पूछने एसएमएस अस्पताल भी गईं और प्रशासन को मरीजों को जरूरी इलाज मुहैया कराने का निर्देश दिया।

राजे ने आपातकालीन आईसीयू में भर्ती बालक सौमिल, ऑब्जर्वेशन महिला वार्ड में भर्ती शिखा और सीमा, पुरुष ऑब्जर्वेशन वार्ड में भर्ती हनुमान से मुलाकात कर दुर्घटना के बारे में जानकारी ली। 
 
मुख्यमंत्री ने घायलों एवं उनके परिजनों को आश्वस्त किया कि यहां उन्हें बेहतर उपचार मिलेगा। मुख्यमंत्री ने सभी के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हुए अन्य रोगियों की भी कुशलक्षेम पूछी।
 
राजे ने चिकित्सकों से दुर्घटना में घायलों के इलाज के बारे में पूछताछ कर इन्हें बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए ताकि वे शीघ्र स्वास्थ लाभ प्राप्त कर सके। मुख्यमंत्री सवाई मान सिंह अस्पताल से सीधे फोर्टिस अस्पताल गईं यहां उन्होंने सांसद हेमामालिनी के उपचार के संबंध में चिकित्सकों से चर्चा की।
 
एसएमएस अस्पताल के अतिरिक्त अधीक्षक अजित सिंह ने बताया कि हनुमान, उनकी पत्नी तथा उनके भाई की पत्नी की हालत स्थिर है।
 
सिंह ने बताया कि राजे अस्पताल के 30 मिनट के दौरे में दोनों वार्डों में गईं और पीड़ितों का हालचाल पूछा। (भाषा)
 
Show comments

महाराष्ट्र में कौनसी पार्टी असली और कौनसी नकली, भ्रमित हुआ मतदाता

Prajwal Revanna : यौन उत्पीड़न मामले में JDS सांसद प्रज्वल रेवन्ना पर एक्शन, पार्टी से कर दिए गए सस्पेंड

क्या इस्लाम न मानने वालों पर शरिया कानून लागू होगा, महिला की याचिका पर केंद्र व केरल सरकार को SC का नोटिस

MP कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और MLA विक्रांत भूरिया पर पास्को एक्ट में FIR दर्ज

टूड्रो के सामने लगे खालिस्तान जिंदाबाद के नारे, भारत ने राजदूत को किया तलब

कोविशील्ड वैक्सीन लगवाने वालों को साइड इफेक्ट का कितना डर, डॉ. रमन गंगाखेडकर से जानें आपके हर सवाल का जवाब?

Covishield Vaccine से Blood clotting और Heart attack पर क्‍या कहते हैं डॉक्‍टर्स, जानिए कितना है रिस्‍क?

इस्लामाबाद हाई कोर्ट का अहम फैसला, नहीं मिला इमरान के पास गोपनीय दस्तावेज होने का कोई सबूत

पुलिस ने स्कूलों को धमकी को बताया फर्जी, कहा जांच में कुछ नहीं मिला

दिल्ली-NCR के कितने स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, अब तक क्या एक्शन हुआ?