हेमंत सोरेन के दिल्ली स्थित घर में घुसी ED, ड्राइवर को ले गई, सोरेन की हो सकती है गिरफ्तारी

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
सोमवार, 29 जनवरी 2024 (11:15 IST)
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के दिल्ली स्थित घर में ईडी की टीम ने छापामारा कार्रवाई की है। ईडी हेमंत सोरेन को दिल्ली में तलाश किया जा रहा है। इस बीच ईडी की टीम उनके ड्राइवर को अपने साथ ले गई। जानकारी आ रही है कि झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन को गिरफ्तार किया जा सकता है।

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की मुश्किलें बढ़ती दिख रही हैं। सूत्रों के हवाले से मीडिया में जानकारी आ रही है कि जांच एजेंसी ईडी अब दिल्ली में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को तलाश रही है। हेमंत सोरेन पिछले दो दिनों से दिल्ली में ही बताए जा रहे हैं। शनिवार को रात हेमंत सोरेन झारखंड से दिल्ली आए थे। बता दें कि दिल्ली के शांति निकेतन इलाके में हेमंत सोरेन का निजी आवास है।

हेमंत सोरेन शनिवार को विशेष विमान से रात के समय दिल्ली पहुंचे थे। इस दौरान हेमंत सोरेन से पूछताछ के लिए ईडी की टीम ने तैयारी कर रखी है। जानकारी के मुताबिक हेमंत सोरेन के नहीं मिलने के बाद शांति निकेतन स्थित उनके निजी आवास से उनके ड्राइवर रविंद्र को लेकर ईडी की टीम निकली है।

उल्लेखनीय है कि ईडी की टीम अब तक हेमंत सोरेन को 10 बार जमीन घोटाले में समन भेज चुकी है, लेकिन सोरेन पूछताछ के लिए हाजिर नहीं हुए। इस बीच उनके दिल्ली जाने को लेकर सियासी हलचल बढ़ गई थी। हम आपको बता दें कि हेमंत सोरेन पर इस केस में गिरफ्तारी की भी तलवार लटक गई है।

सूत्रों से जानकारी सामने आ रही है कि हेमंत सोरेन दिल्ली में ही हैं लिहाजा उनको ट्रेस करने की कोशिश हो रही है। यही वजह है कि उनके मूवमेंट के बारे में ड्राइवर से पूछा जा रहा है कि वो कहां हैं, या कहां हो सकते हैं। सीएम हेमन्त सोरेन शांति निकेतन स्थित अपने आवास, मोतीलाल नेहरू स्थित शिबू सोरेन के आवास और झारखंड भवन तीनों में से कहीं नहीं हैं। दिल्ली में ईडी की टीम की इस कार्रवाई से झारखंड की सियासी हलचल बढ़ गई है। मामला जमीन घोटाला से जुड़ा है।
Edited by navin rangiyal

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

भारत से क्यों नाखुश है रूस, इसका यूक्रेन से है कनेक्शन

कठुआ में गरजे CM योगी आदित्यनाथ, कहा- पाकिस्तान के हो जाएंगे 3 टुकड़े

कौन है वो रहस्‍यमयी महिला, जिसकी तलाश में जुटी पुलिस, क्‍या है देवेंद्र फडणवीस के दफ्तर से कनेक्‍शन?

कलाम का राष्ट्रपति बनना लादेन के आतंकवादी बनने के समान, NCP नेता की पत्नी के बयान से बवाल

केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी बोले, अब राजनीति सिर्फ सत्ता के लिए होती है

सभी देखें

नवीनतम

छत्तीसगढ़ में भालुओं के हमले में 1 लड़की समेत 2 लोगों की मौत, 4 अन्य घायल

कुलगाम मुठभेड़ में 2 आतंकी ढेर, ASP समेत 5 जवान जख्‍मी

पथराव के बाद भद्रक जिले में इंटरनेट सेवाएं निलंबित, 9 लोग हिरासत में

MCD के असंवैधानिक और गैरकानूनी चुनाव को लेकर क्या बोलीं आतिशी

इजराइली हमले में हिज्बुल्लाह मुखिया नसरल्लाह ढेर, कई अन्य कमांडर भी मारे गए

अगला लेख