अलीगढ़ में हिजाब पर हंगामा, ITI कॉलेज में भगवा पहन किया बुर्के का विरोध और नारेबाजी

Webdunia
मंगलवार, 15 मार्च 2022 (09:25 IST)
आईटीआई कॉलेज में सोमवार को पूर्व छात्रा के बुर्का में आने पर कुछ छात्रों ने आपत्ति जताते हुए भगवा अंग वस्त्र डालकर विरोध शुरू कर दिया।

शिक्षकों ने भगवा अंगवस्त्र उतारने की अपील की तो छात्रों ने बाहरी तत्व कैंपस में बुला लिये और नारेबाजी शुरू कर दी। घंटों बाद प्रिंसिपल के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हो सका।
 
कुछ छात्र कोर्स संबंधित मशीनों पर प्रैक्टिकल कर रहे थे। उन्होंने भगवा रंगा का गमछा गले में डाल रखा था। शिक्षक ने उन्हें गमछा उतारने के लिए कहा, छात्रों ने इंकार कर दिया।

छात्रों का कहना था कि कॉलेज में जब छात्राएं बुर्का व हिजाब पहनकर आ सकती हैं तो वह गमछा क्यों पहनकर नहीं आ सकते। शिक्षकों ने तर्क दिया कि गमछा पहनकर मशीन पर काम करना हादसे को दावत दे सकता है। अन्य शिक्षकों ने भी छात्रों को गमछा उतारने के लिए कहा तो छात्र हंगामा करने लगा।

उनका कहना था कि कॉलेज में एक छात्रा बुर्का पहनकर आई है। जिसके विरोध में उन्होंने यह भगवा धारण किया है। छात्रों पर जब कॉलेज प्रशासन का दबाव बढ़ा तो उन्होंने बाहरी छात्रों को कैंपस में बुला लिया और कैंपस में धार्मिक नारेबाजी शुरू कर दी।

कॉलेज के प्रधानाचार्य नवाब सिंह के हस्तक्षेप करने और समझाने पर छात्र मान गए। सोमवार को पूर्व छात्रा सर्टिफिकेट के संबंध में आईटीआई कॉलेज आई थी। जिसको देखकर मशीन पर काम कर रहे छात्र भड़क उठे।

कॉलेज में एक पूर्व छात्रा सर्टिफिकेट से जुड़े कार्य से आई थी, जिसे देखकर कुछ छात्र भगवा वस्त्रत्त् डालकर हंगामा करने लगे। इसमें कुछ बाहरी लोग भी शामिल थे। सभी को समझा बुझाकर मामला शांत करा लिया गया है। साथ ही ड्रेस में आने को नोटिस जारी किया गया है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

अरविंदर लवली इस्तीफा : कांग्रेस की दिल्ली इकाई में गुटबाजी, बाबरिया के खिलाफ गुस्सा

तिहाड़ में CM केजरीवाल से नहीं मिल पाएंगी पत्नी सुनीता केजरीवाल, जेल प्रशासन ने रद्द की इजाजत

भारत यात्रा रद्द कर अचानक चीन पहुंचे टेस्ला के मालिक एलन मस्क, PM ली कियांग से की मुलाकात

प्रज्वल रेवन्ना के अश्लील वीडियो का मामला, इन धाराओं में दर्ज हुआ मामला

Lok Sabha Election : कांग्रेस का बड़ा आरोप, दूसरे चरण से हताश PM मोदी फैला रहे डर

E mail में गोवा हवाई अड्डे पर बम रखा होने का किया दावा, सुरक्षा बढ़ाई

Weather Update: उत्तर से दक्षिण भारत तक भीषण गर्मी का तांडव, बंगाल में लू का अलर्ट

इंदौर से कांग्रेस उम्मीदवार अक्षय कांति बम का नामांकन वापस लेना जीतू पटवारी की बड़ी हार!

इंदौर लोकसभा प्रत्याशी अक्षय बम ने नामांकन वापस लिया, मप्र में कांग्रेस को बड़ा झटका

पाकिस्तान में जज को ही कर लिया किडनैप, फिर ऐसे किया रिहा

अगला लेख