देश में ऐतिहासिक बेरोजगारी, प्रियंका गांधी ने साधा मोदी पर निशाना

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
बुधवार, 17 जुलाई 2024 (19:25 IST)
Priyanka Gandhi Vadra on unemployment: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने मुंबई में नौकरी के लिए एकत्र हुए युवाओं की भीड़ वाले एक वीडियो का हवाला देते हुए बुधवार को कहा कि देश में बेरोजगारी चरम पर है और ऐसे में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को ‘ध्यान भटकाने की राजनीति’ बंद कर युवाओं के बारे में सोचना चाहिए।
 
मुंबई में नौकरी के लिए जुटी भीड़ का एक वीडियो वायरल हुआ है। 16 जुलाई को मुंबई हवाई अड्डे पर एयर इंडिया में अलग-अलग पदों के लिए आवेदन देने बड़ी संख्या में युवा पहुंचे थे। प्रियंका गांधी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘प्रधानमंत्री जी कुछ दिन पहले मुंबई में कह रहे थे कि हमने जाने कितने करोड़ रोजगार देकर रिकॉर्ड तोड़ डाले। आज उसी मुंबई में कुछ वैकेंसीज के लिए आए बेरोजगारों की अपार भीड़ का वीडियो वायरल है।’
<

प्रधानमंत्री जी कुछ दिन पहले मुंबई में कह रहे थे कि हमने जाने कितने करोड़ रोजगार देकर रिकॉर्ड तोड़ डाले। आज उसी मुंबई में कुछ वैकेंसीज के लिए आए बेरोजगारों की अपार भीड़ का वीडियो वायरल है। इसके पहले गुजरात के एक होटल में 25 वैकेंसीज के लिए 15 लाख बेरोजगार आए और भगदड़ जैसे हालात… pic.twitter.com/zTdnJoUO7m

— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) July 17, 2024 >
ऐतिहासिक बेरोजगारी : प्रियंका का कहना था कि इसके पहले गुजरात के एक होटल में 25 रिक्तियों के लिए बड़ी संख्या में बेरोजगार पहुंचे थे, जिससे भगदड़ जैसे हालात बन गए थे। उन्होंने दावा किया कि यह दिखाता है कि बेरोजगारी चरम पर है तथा देश ऐतिहासिक बेरोजगारी का सामना कर रहा है।
 
कांग्रेस नेता ने कहा कि मेरी प्रधानमंत्री जी से अपील है कि अब खोखले वादों और ध्यान भटकाने की राजनीति कृपया बंद करें और देश के युवाओं के बारे में सोचें। जिन होनहार युवाओं की उम्र बीत रही है, उन्हें करोड़ों नए अवसरों की जरूरत है। (भाषा/वेबदुनिया)
Edited by: Vrijendra Singh Jhala

सम्बंधित जानकारी

Show comments

Chandrayaan-3 को लेकर ISRO का बड़ा खुलासा, क्या सच होगा आशियाने का सपना

Disha Salian Case से Maharashtra में सियासी भूचाल, अब नारायण राणे का बयान, उद्धव ठाकरे का 2 बार आया कॉल

Airlines ने लंदन हीथ्रो Airport पर फिर शुरू कीं उड़ानें, आग लगने से 18 घंटे बाधित था परिचालन

नागपुर हिंसा पर CM फडणवीस का नया बयान, दंगाइयों से होगी नुकसान की वसूली, नहीं चुकाने पर चलेगा बुलडोजर

Microsoft और Google को टक्कर देने की तैयारी में मोदी सरकार, बनाएगी Made in India वेब ब्राउजर

Israel ने Gaza पर फिर किए हवाई हमले, हमास के बड़े नेता समेत 19 फिलिस्‍तीनियों की मौत

न्यायिक प्रणाली में लोगों का विश्वास कम हो रहा : कपिल सिब्बल

कपिल सिब्बल का दावा, लोगों के एक बड़े वर्ग को चुनाव आयोग पर भरोसा नहीं

असम में पेपर लीक, कक्षा 11वीं की परीक्षाएं रद्द

बोइंग ने भारत में की छंटनी, 180 कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखाया

अगला लेख