कश्मीर में SI की हत्या में शामिल हिज्बुल मुजाहिदीन का आतंकी दिल्ली में गिरफ्तार

Webdunia
मंगलवार, 20 नवंबर 2018 (23:50 IST)
नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस को मंगलवार के दिन एक बड़ी कामयाबी हासिल हुई, जब उसने हिज्बुल मुजाहिदीन के आतंकवादी को गिरफ्तार कर लिया, जो जम्मू कश्मीर में सीआईडी सब-इंस्पेक्टर इम्तियाज अहमद मीर की हत्या में शामिल था। गिरफ्तार किए गए आतंकी का नाम अंसार-उल-हक है।

 
अधिकारियों ने बताया कि आरोपी अंसार उल हक पुलवामा का रहने वाला है और उसने अपनी महिला मित्र के साथ मिल कर उप-निरीक्षक की हत्या की साजिश रची थी। पुलिस उपायुक्त प्रमोद सिंह कुशवाहा ने बताया कि 28 अक्टूबर को पुलवामा के चेवा कलान क्षेत्र में इम्तियाज अहमद मीर का गोलियों से छलनी शव मिला था। 
 
उन्होंने बताया कि 30 वर्षीय मीर सीआईडी के लिए काम करते थे और जब वह कार से अपने घर लौट रहे थे तभी आतंकवादियों ने उन्हें अगवा करके उनकी हत्या कर दी थी। मीर पर हमले की आशंका को देखते हुए उनके अधिकारियों ने उन्हें गांव नहीं लौटने की सलाह भी दी थी।
 
दिल्ली पुलिस को आरोपी के ठिकाने के बारे में सुराग मिला था लेकिन वह लगातार ठिकाना बदल रहा था, इसलिए पुलिस की गिरफ्त से बच रहा था। बाद में एक सूचना के आधार पर उसे दिल्ली के आईजीआई टर्मिनल तीन से मंगलवार सुबह गिरफ्तार कर लिया गया।

दिल्ली में घुसे दो आतंकियों की सरगर्मी से तलाश
राजधानी दिल्ली हाई अलर्ट पर है। इसका प्रमुख कारण दो संदिग्ध आतंकियों के दिल्ली में घुसने का है। खुफिया विभाग को जानकारी मिली है कि दिल्ली में ये आतंकी किसी बड़ी घटना को अंजाम दे सकते हैं। दिल्ली पुलिस को जानकारी मिली है कि दो आतंकी पहाड़गंज इलाके में छिपे हुए हैं।
 
दिल्ली पुलिस ने मंगलवार के दिन पहाड़गंज के कई जगह इन संदिग्ध आतंकवादियों के पोस्टर लगाकर लोगों से इसकी सूचना देने को कहा है। चूंकि पहाड़गंज में कई होटल हैं, लिहाजा पुलिस ने उन्हें सख्त चेतावनी दी है कि वे बिना किसी वैरिफिकेशन के किसी भी व्यक्ति को ठहरने नहीं दे।
 
सनद रहे कि खुफिया विभाग को जानकारी मिली है कि फिरोजपुर के रास्ते से 6 आतंकी दिल्ली की तरफ कूच कर गए हैं। यही कारण है कि दिल्ली पुलिस को हाई अलर्ट पर रखा गया है और संदिग्ध आतंकियों की जोर शोर से तलाश जारी है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

India-Pakistan Conflict : सिंधु जलसंधि रद्द होने पर प्यासे पाकिस्तान के लिए आगे आया चीन, क्या है Mohmand Dam परियोजना

Naxal Encounter: कौन था बेहद खौफनाक नक्‍सली बसवराजू जिस पर था डेढ़ करोड़ का इनाम?

ज्‍योति मल्‍होत्रा ने व्‍हाट्सऐप चैट में हसन अली से कही दिल की बात- कहा, पाकिस्‍तान में मेरी शादी करा दो प्‍लीज

भारत के 2 दुश्मन हुए एक, अब China ऐसे कर रहा है Pakistan की मदद

गुजरात में शेरों की संख्या बढ़ी, खुश हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

सभी देखें

नवीनतम

अफ्रीकी राष्‍ट्रपति रामाफोसा से क्यों भिड़ गए ट्रंप? जानिए क्या है पूरा मामला?

उत्तर पश्चिम भारत में तूफानी बारिश का कहर, राजस्थान में लू का अलर्ट, जानिए कहां कैसा है मौसम?

LIVE: करणी माता मंदिर में पीएम मोदी, जासूस ज्योति मल्होत्रा की आज कोर्ट में पेशी

एक गांव की गाथा, आजादी के बाद पहली बार किसी विद्यार्थी ने पास की हाईस्कूल परीक्षा

पाकिस्तानी PM शहबाज शरीफ ने बताया आसिम मुनीर को पदोन्नत करने का फैसला किसका था...

अगला लेख