हिजबुल मुजाहिदीन को लगा बड़ा झटका

सुरेश एस डुग्गर
जम्मू। सुरक्षाबलों ने दक्षिण कश्मीर के द्रबगाम पुलवामा में सोमवार को हुई एक भीषण मुठभेड़ में हिजबुल मुजाहिदीन के दो नामी कमांडरों समीर टाइगर व आकिब खान को मार गिराया। मुठभेड़ में एक मेजर समेत दो सैन्यकर्मी घायल हो गए।


मुठभेड़ के दौरान आतकियों को घेराबंदी से सुरक्षित निकालने के लिए सुरक्षाबलों पर पथराव कर रही भीड़ व पुलिस के बीच हुई हिंसक झड़पों में 15 पत्थरबाज जख्मी हु़ए, जबकि क्रॉस फायरिंग की चपेट में आकर एक युवक मारा गया। हिंसक भीड़ ने इस दौरान सुरक्षाबलों के एक वाहन को भी कथित तौर पर आग लगा दी। द्रबगाम मुठभेड़ के चलते फैले तनाव को देखते हुए प्रशासन ने कुलगाम, पुलवामा, शोपियां के विभिन्न इलाकों में इंटरनेट सेवाओं को बंद कर दिया। बनिहाल-बारामुला रेल सेवा भी सुबह दस बजे के बाद अगले आदेश तक स्थगित कर दी गई।

घायल मेजर की पहचान 44 आरआर के रोहित शुक्ला के रूप में हुई है। उनके दाएं बाजू में गोली लगी है, जबकि घायल जवान का नाम अभिनव कुमार है। फिलहाल दोनों सेना के 92 बेस अस्पताल में उपचाराधीन हैं। जानकारी के अनुसार, एसएसपी पुलवामा मोहम्मद असलम चौधरी ने बताया कि आतंकी समीर टाइगर का परिवार द्रबगाम में रहता है, हमारे पास सूचना थी कि दो से तीन आतंकी तड़के द्रबगाम में आए हैं।

इसी जानकारी के आधार पर सुबह सेना, पुलिस और सीआरपीएफ के एक संयुक्त कार्यदल ने आतंकियों को पकड़ने के लिए द्रबगाम में कासो चलाया। आतंकियों का ठिकाना बने मकान के पास जैसे ही सुरक्षाकर्मी पहुंचे, आतंकियों ने उन पर फायर कर दिया। जवानों ने भी अपनी पोजीशन ली और जवाबी फायर किया। दोपहर दो बजे तक दोनों आतंकी मारे गए। उन्होंने बताया कि मुठभेड़ खत्म होते ही बड़ी संख्या में शरारती तत्व भी मुठभेड़ स्थल पर जमा हो गए।

उन्होंने आतंकियों को मार गिराने में जुटे जवानों पर पथराव शुरू कर दिया। इस पर उन्हें खदेड़ने और किसी प्रकार की नागरिक क्षति से बचने के लिए पुलिस को भी उन पर बल प्रयोग करना पड़ा। हिंसक झड़पों में एक दर्जन के करीब लोग जख्मी हुए हैं। स्थानीय सूत्रों ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान हिंसक झड़पों में 15 लोग जख्मी हुए हैं। पथराव कर रही भीड़ को खदेड़ने के लिए सुरक्षाबलों ने लाठियों और आंसूगैस के अलावा गोलियां भी चलाईं। इसमें एक युवक शाहिद अशरफ डार पुद्ध मोहम्मद अशरफ डार की मौत हो गई।

डीआईजी दक्षिण कश्मीर रेंज अमित कुमार ने द्रबगाम मुठभेड़ में समीर और आकिब के मारे जाने की पुष्टि करते हुए बताया कि दोनों के शव बरामद कर लिए गए हैं। आतंकी ठिकाना बना मकान भी मुठभेड़ के दौरान लगी आग में नष्ट हुआ है। उन्होंने मुठभेड़ के दौरान एक युवक की क्रॉस फायरिंग में मौत की पुष्टि करते हुए बताया कि मरने वाला युवक अरिहाल गांव का था। फिलहाल पुलिस ने आतंकी कमांडरों के नामों की पुष्टि समाचार भिजवाए जाने तक नहीं की थी।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Marathi row : बिहार आओ, पटक-पटककर मारेंगे, मराठी भाषा विवाद में BJP सांसद निशिकांत दुबे की राज ठाकरे को धमकी

Video : 15 फुट लंबे किंग कोबरा को 6 मिनट में महिला वन अधिकारी ने बचाया, वीडियो देख खड़े हो जाएंगे रोंगटे

Chirag Paswan : बिहार में NDA की परेशानी को क्यों बढ़ा रहे हैं मोदी के 'हनुमान', कानून-व्यवस्था को लेकर नीतीश पर निशाना

Bihar : पूर्णिया में एक ही परिवार के 5 सदस्यों की हत्या, 250 लोगों ने डायन बताकर परिवार को मारा

सऊदी अरब में मृत्युदंड रिकॉर्ड स्तर पर, जानिए कितने लोगों को दी फांसी

सभी देखें

नवीनतम

भारत ने किया बेनकाब तो बिलबिलाने लगे PAK आर्मी चीफ आसिम मुनीर, फिर दी गीदड़भभकी

लुधियाना इंटरैक्टिव सेशन में MP को मिले 15,606 करोड़ के निवेश प्रस्ताव, CM डॉ. यादव ने कहा- 20 हजार से अधिक रोजगार का होगा सृजन

सऊदी अरब में मृत्युदंड रिकॉर्ड स्तर पर, जानिए कितने लोगों को दी फांसी

Bihar : पूर्णिया में एक ही परिवार के 5 सदस्यों की हत्या, 250 लोगों ने डायन बताकर परिवार को मारा

Gujarat : कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, Email के बाद मचा हड़कंप

अगला लेख